झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल Star Health में खरीद की सलाह, 40% रिटर्न के लिए बड़ा टारगेट

moneynfo.com

Updated on:

Stock Market
Star Health Share Price Target

Star Health Share Price Target: दिग्गज निवेशक झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल Star Health के शेयर को लेकर अच्छी खबर है. घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक में खरीद (Stocks to BUY) की सलाह दी है. मोतीलाल ने कहा कि स्टार हेल्थ का बिजनेस आउटलुक मजबूत है और वैल्युएशन के लिहाज से काफी अट्रैक्टिव है. बता दें कि झुनझुनवाला एसोसिएट्स के पास इस कंपनी की 17.21 फीसदी हिस्सेदारी है. नवंबर 2021 में इस कंपनी का IPO बाजार में आया था जिसके लिए इश्यू प्राइस 900 रुपए का था.

Star Health Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने स्टार हेल्थ के शेयर में BUY की सलाह दी है और 730 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है. वर्तमान स्तर से यह टारगेट 40 फीसदी से ज्यादा है. NSE यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर स्टार हेल्थ का शेयर 24 जून को 520 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें…

Post Office MIS Scheme: 1000 रुपए से खुलवा सकते हैं अकाउंट, हर महीने होगी कमाई

Star Health Share Price Today

पिछले कुछ समय से इस कंपनी के प्रदर्शन पर काफी दबाव था. यही वजह है कि शेयर अपने ऑल टाइम लो पर कारोबार कर रहा है. स्टार हेल्थ के शेयर के प्रदर्शन की बात करें तो 1 जनवरी 2024 को साल के पहले दिन यह शेयर 535 रुपए के स्तर पर था. 1 मार्च को इसने 455 रुपए का ऑल टाइम लो बनाया था. अभी यह शेयर वहां से 65 रुपए आगे 520 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

FII ने हिस्सेदारी घटाई है

Star Health के शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो मार्च 2024 तिमाही के आधार पर FII यानी विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 26.57 फीसदी है. दिसंबर तिमाही में यह 31.01 फीसदी और मार्च 2023 तिमाही के आधार पर 35.24 फीसदी थी. बता दें कि मई महीने में ब्लॉक डील के तहत स्टार हेल्थ के कुछ निवेशकों ने 7.05 फीसदी स्टेक बेचा था. यह डील 535 रुपए प्रति शेयर के भाव पर हुई थी और डील की कुल वैल्यु 2210 करोड़ रुपए के करीब बताई गई थी.

ये भी पढ़ें…

रिटायरमेंट के लिए तैयार करना है फंड! जानें PPF और EPF में कहां मिलेगा ज्यादा फायदा

Mutual Funds का बढ़ा भरोसा

DII यानी डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की बात करें तो मार्च 2024 तिमाही के आधार पर उनकी हिस्सेदारी बढ़कर 11.14 फीसदी हो गई है. दिसंबर तिमाही में यह हिस्सेदारी 6.11 फीसदी और मार्च 2023 तिमाही में केवल 1.44 फीसदी थी. 17 म्यूचुअल फंड स्कीम का पैसा स्टार हेल्थ के शेयर में लगा है. मार्च तिमाही में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी 3.61 फीसदी से बढ़कर 8.11 फीसदी पर पहुंच गई.

जानें कमाई वाले Stocks

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)

Gulf Oil Lubricants का आउटलुक दमदार, 35% रिटर्न के लिए BUY की सलाह

CE Info Systems के शेयर में गोल्डमैन सैश ने की कवरेज की शुरुआत, 40% अपसाइड टारगेट

फार्मा दिग्गज Lupin पर ब्रोकरेज बुलिश, 25% अपसाइड का टारगेट और BUY की सलाह

DCB Bank पर मोतीलाल ओसवाल का भरोसा, 25% अपसाइड का दिया बड़ा टारगेट