JSW Steel Share Price Target: मेटल सेक्टर की दिग्गज कंपनी JSW Steel ने हाल ही में 25 जनवरी को वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 5 गुना बढ़कर 2450 करोड़ रुपए रहा. अर्निंग पर शेयर यानी EPS 2.03 रुपए से बढ़कर 9.88 रुपए प्रति शेयर रहा. अभी यह शेयर 815 रुपए (JSW Steel Share Price NSE) के स्तर पर है. एक साल में केवल 12 फीसदी का रिटर्न दिया है. जानिए रिजल्ट के बाद इस स्टॉक (Stocks to BUY) में क्या करें.
Table of Contents
JSW Steel Q3 Results
तीसरी तिमाही के रिजल्ट (JSW Steel Results) की बात करें तो कंसोलिडेटेड आधार पर रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन सालाना 7.1% उछाल के साथ 41940 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 57% उछाल के साथ 7180 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 978 करोड़ रुपए से बढ़कर 3303 करोड़ रुपए रहा. नेट डेट टू इक्विटी 1.02 टाइम्स और नेट डेट टू EBITDA 2.64 टाइम्स रहा.
सेल्स में सालाना ग्रोथ, तिमाही आधार पर 5% की गिरावट
क्रूड स्टील प्रोडक्शन सालाना आधार पर 12% उछाल के साथ 6.87 मिट्रिक टन रहा. ऐवरेज इंडिया कैपेसिटी यूटिलाइजेशन 94% रहा जो सितंबर तिमाही में 89% था. कंसोलिडेटेड स्टील सेल्स में सालाना 7% उछाल आया जबकि तिमाही आधार पर 5% की गिरावट दर्ज की गई और यह 6 मिट्रिक टन रहा.
कंपनी पर 79221 करोड़ का कर्ज
कंपनी पर 31 दिसंबर 2023 के आधार पर कुल 79221 करोड़ का कर्ज है. सितंबर तिमाही में यह कर्ज 69195 करोड़ और दिसंबर 2022 के आधार पर 69498 करोड़ रुपए था. 31 दिसंबर 2023 के आधार पर कैश एंड इक्विवैलेंट 12061 करोड़ है जो सितंबर तिमाही के आधार पर 11101 करोड़ रुपए था. डेट टू इक्विटी 1.02 टाइम्स है जो सितंबर तिमाही के आधार पर 0.92 टाइम्स और एक साल पहले 1.09 टाइम्स था.
JSW Steel Share Price Target
Q3 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म प्रभूदास लीलाधर (Prabhudas Lilladher) ने खरीद की सलाह दी है लेकिन टारगेट प्राइस को 992 रुपए से घटाकर 958 रुपए कर दिया है. Elara Global ने एक्यूमुलेट की रेटिंग और 909 रुपए का टारगेट दिया है. Nuvama ने HOLD की रेटिंग और टारगेट प्राइस 818 रुपए से बढ़ाकर 875 रुपए कर दिया है.
JSW Steel Share में क्यों BUY करना चाहिए
प्रभूदास लीलाधर ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि FY25/FY26 के लिए EBITDA का अनुमान 7%/2% से घटा दिया गया है, क्योंकि स्टील की कीमत पर दबाव है और कच्चे माल की कीमत में तेजी आ रही है. तिमाही आधार पर वॉल्यूम में 4% की गिरावट आई है. Q3 में डोमेस्टिक डिमांड कमजोर रही, इसके बावजूद मैनेजमेंट ने FY24 के लिए प्रोडक्शन और सेल्स वॉल्यूम का लक्ष्य 26.34mt और 25mt रखा है. चौथी तिमाही में डिमांड जोर पकड़ने की उम्मीद है. FY23-26 के बीच वॉल्यूम का औसत ग्रोथ 15%+ CAGR रहने की उम्मीद है. चाइनीज इकोनॉमी रिवाइव करने से मांग को सपोर्ट मिलेगा.
FII, Mutual Funds ने हिस्सेदारी बढ़ाई
JSW Steel के शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो Q3 में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 44.81% रही जिसमें 14.8% प्लेज है. Q2 में भी प्रमोटर की हिस्सेदारी 44.8% थी. FII की हिस्सेदारी Q3 में 26.33% रही जो Q2 में 26.13% और जून तिमाही में 25.98% थी. DII की हिस्सेदारी दिसंबर तिमाही में 9.99% रही. सितंबर तिमाही में 10.01% और जून तिमाही में 10.1% थी. इस कैटिगरी में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी 2.54% से बढ़कर 2.85% हो गई है.
Q3 में शानदार प्रदर्शन के बाद Vedanta Share पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, 40% रिटर्न के लिए करें BUY
Q3 रिजल्ट के बाद Canara Bank Share में खरीद की सलाह, जानें ब्रोकरेज का बड़ा टारगेट
SIP के लिए 4 दमदार Pharma Sectoral Funds, 1 साल में दिया 45% तक रिटर्न
Q3 रिजल्ट के बाद Kotak Mahindra Bank Share में क्या करें निवेशक? जानिए 5 ब्रोकरेज के टारगेट
दमदार रिजल्ट के बाद ICICI Bank Share को लेकर ब्रोकरेज बुलिश, 30% तक रिटर्न का अनुमान
Q3 रिजल्ट के बाद IDFC First Bank Share में क्या करें निवेशक?
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)