Jyothy Labs में मिलेगा 25% रिटर्न, Fundamental Analysis समेत जानें ब्रोकरेज का टारगेट

moneynfo.com

Stock Market
Jyothy Labs Share Price Target

Jyothy Labs Share Price Target: इजरायल युद्ध के कारण शेयर बाजार पर दबाव है और भर-भर कर बिकवाली हो रही है. अच्छी क्वॉलिटी के स्टॉक्स भी टूट रहे हैं. लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह सही मौका है. अगर आप भी लॉन्ग टर्म के निवेशक हैं तो निचले स्तरों पर इन स्टॉक्स में खरीदारी करें जिससे मिलने वाला रिटर्न बढ़ जाएगा. ब्रोकरेज फर्म ने स्मॉलकैप हाउसहोल्ड स्टॉक Jyothy Labs में कवरेज की शुरुआत (Stocks to BUY) की है. यह शेयर 23 अक्टूबर के आधार पर 350 रुपए (Jyothy Labs Share Price Today)पर है.

Jyothy Labs Share में क्यों दी BUY की सलाह

Axis Securities ने इस स्टॉक में BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने लगातार कई तिमाही से अच्छा परफॉर्मेंस दिया है. मैनेजमेंट ने कई स्ट्रैटिजीक फैसले लिए हैं जिसके कारण ये सुधार देखने को मिल रहे हैं. कंपनी ने लो यूनिट पैक पर फोकस किया है. डिशवॉश और डिटर्जेंट सेगमेंट में प्रीमियम प्रोडक्ट बनाने पर फोकस दिया गया है. बॉडी वॉश सेगमेंट में प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार किया गया है. डायरेक्ट डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है.

लॉन्ग टर्म ग्रोथ की पिच तैयार हो गई है

इन तमाम फैक्टर्स के कारण लॉन्ग टर्म ग्रोथ का पिच तैयार हो रहा है. FY23-26 के बीच कंपनी का Revenue/EBITDA/PAT का औसत ग्रोथ रेट (CAGR) 13%/25%/25% रहने की उम्मीद है. FY19 में कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 15% था जो FY26 में 21% पर पहुंचने की उम्मीद है. भारत में FMCG इंडस्ट्री का ग्रोथ करीब 15% की औसत दर से बढ़ने की उम्मीद है. कैलेंडर ईयर 2020 में एफएमसीजी सेक्टर 110 बिलियन डॉलर का था जो कैलेंडर ईयर 2027 में 615 बिलियन डॉलर पर पहुंचने की उम्मीद है. इस सेगमेंट में ऑर्गनाइज्ड प्लेयर्स का शेयर बढ़ रहा है.

Jyothy Labs Share Price Target

रूरल इकोनॉमी से मांग को सपोर्ट मिल रहा है. ऐवरेज वेज में सुधार हो रहा है. नॉन फॉर्म इनकम में तेजी देखी जा रही है. ये तमाम फैक्टर्स FMCG सेक्टर में मांग को सपोर्ट करेंगे. इन सभी फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने 440 रुपए का टारगेट दिया है. वर्तमान में शेयर का भाव 350 रुपए है. इस तरह टारगेट 25 फीसदी ज्यादा है. बाजार की गिरावट में अगर इस स्टॉक में और करेक्शन आता है तो निवेशकों के लिए यहां भर-भर कर खरीदारी करने का मौका है.

Jyothy Labs Share Price History

इस समय यह शेयर 350 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 412 रुपए है जो इसने 3 अक्टूबर 2023 को बनाया था. 52 वीक का लो 180 रुपए है जो इसने 28 मार्च को बनाया था. वर्तमान में शेयर अपने हाई से 15-16 फीसदी करेक्शन भाव पर मिल रहा है. इस करेक्शन के बावजूद भी इस स्टॉक ने तीन महीने में 45 फीसदी, इस साल अब तक 71 फीसदी और एक साल में 78 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Jyothy Labs के लिए सेल्स आउटलुक कैसा है

फाइनेंशियल आउटलुक की बात करें तो FY23 में नेट सेल्स 2484 करोड़ रुपए थी. अगले तीन सालों में यह 2820 करोड़, 3186 करोड़ रुपए और 3568 करोड़ रुपए रहने की उम्मीद है. EBITDA FY23 में 316 करोड़ रुपए था जो अगले तीन सालों में 458, 548 और 612 करोड़ रुपए रहने की उम्मीद है. FY23 में रिटर्न ऑन इक्विटी 15 फीसदी था जो अगले तीन सालों में 19.9 फीसदी, 21.2 फीसदी और 21.1 फीसदी रहने की उम्मीद है.

प्रॉफिट आउटलुक कैसा है

नेट प्रॉफिट FY23 में 240 करोड़ रुपए था जो अगले तीन सालों में 346, 416 और 466 करोड़ रहने की उम्मीद है. FY23 में अर्निंग पर शेयर यानी EPS 6.3 रुपए था. अगले तीन सालों में यह 9.4 रुपए, 11.3 रुपए और 12.7 रुपए रहने की उम्मीद है.

Jyothy Labs financial Outlook

वैल्युएशन लगातार सस्ती हो रही है

वैल्युएशन की बात करें तो FY23 में इस स्टॉक का P/E मल्टीपल 57.9 टाइम्स था. अगले तीन सालों में यह घटकर 39 टाइम्स, 32.4 टाइम्स और 28.9 टाइम्स पर आने की उम्मीद है.P/BV यानी प्राइस टू बुक वैल्यु वित्त वर्ष 2022-23 में 8.7 टाइम्स था. अगले तीन सालों में यह घटकर 7.8 टाइम्स, 6.9 टाइम्स और 6.1 टाइम्स रहने की उम्मीद है. EV/EBIDTA रेशियो FY23 में 41.9 टाइम्स था जो अगले तीन फिस्कल में घटकर 28.5 टाइम्स, 23.4 टाइम्स और 20.5 टाइम्स रहने की उम्मीद है.

FII का स्टेक लगातार बढ़ रहा है

सितंबर तिमाही के आधार पर FII यानी विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 14.62 फीसदी थी. जून तिमाही में यह 13.97 फीसदी और एक साल पहले समान तिमाही में 12.8 फीसदी थी. सितंबर तिमाही में DII की हिस्सेदारी 14.13 फीसदी रही जो जून तिमाही में 15.36 फीसदी थी. अब 16 की जगह 21 म्यूचुअल फंड स्कीम्स का इसमें निवेश है. म्यूचुअल फंड में Franklin India Flexi Cap Fund के पास 4.81 फीसदी और Nippon Life India के पास 2.74 फीसदी स्टेक है. इसके अलावा ICICI लोम्बार्ड और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल समेत कई इंस्टीट्यूशनल निवेशकों ने निवेश किया है.

Jyothy Labs क्या प्रोडक्ट बनाती है?

ज्योति लैब्स हाउसहोल्ड एंड पर्सनल प्रोडक्ट्स बनाती है. 1983 में कंपनी की स्थापना की गई थी. यह कंपनी फैब्रिक केयर, डिटर्जेंट, पर्सनल केयर, डिशवॉश और फ्लोर क्लिनर बनाती है. फैब्रिक केयर, डिशवॉश और डिटर्जेंट सेगमेंट में यह मार्केट लीडिंग पोजिशन में है. कंपनी के प्रोडक्ट्स Ujala, Henko, Mr White, MAXO, Pril, EXO, Margo जैसे नामों से बिकते हैं.

फैब्रिक केयर और डिशवॉस का सेल्स में 78% योगदान

कंपनी के ओवरऑल सेल्स में फैब्रिक केयर का योगदान 43% है. FY23-26 के बीच यह वर्टिकल 13% CAGR से ग्रोथ करने की उम्मीद है. डिशवॉश का सेल्स में योगदान 35% है. FY20-23 के बीच रेवेन्य ग्रोथ CAGR 15% रहा है. EBIT मार्जिन ग्रोथ 18% CAGR रहा है. 10 परसेंट सेल्स पर्सनल केयर वर्टिकल से और हाउसहोल्ड इंसेक्टीसाइड्स से 9 परसेंट सेल्स आती है.

Stocks To BUY: इस दिवाली खरीदें 2 नगीने PSU Stocks, मिलेगा छप्परफाड़ रिटर्न; डीटेल ऐनालिसिस

PVR Share के लिए जानिए लॉन्ग टर्म का टारगेट, ब्लॉकबस्टर फिल्मों से हो रही जबरदस्त कमाई

60 देशों में इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स बेचने वाली कंपनी Havells Share में बनेगा तगड़ा पैसा, 45% रिटर्न के लिए जानें टारगेट

ITC के शेयर में अब क्या करें? 30% तक रिटर्न के लिए जानिए 10 ब्रोकरेज का लॉन्ग टर्म टारगेट

LTIMindtree ने जारी किया दमदार Q2 रिजल्ट, ब्रोकरेज ने 35% तक रिटर्न के लिए दिया यह बड़ा टारगेट

IIFL Securities ने जारी किया दमदार Q2 रिजल्ट, जानें फंडामेंटल ऐनालिसिस समेत ब्रोकरेज का टारगेट

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)