KFin Technologies Share Price Target: केफिन टेक्नोलॉजी एक टेक्नोलॉजी आधारित फाइनेंशियल सर्विस कंपनी है. यह म्यूचुअल फंड्स, पेंशन फंड, असेट मैनेजर्स, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस (PMS), अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड्स (AIF) को मुख्य रूप से सर्विस देती है. आने वाले समय में जैसे-जैसे MF इंडस्ट्री का ग्रोथ होगा, नए IPO आएंगे इस कंपनी का कामकाज बढ़ता रहेगा. यह शेयर 510 रुपए के स्तर पर है. SBI Securities ने लॉन्ग टर्म के लिए खरीद (Stocks to BUY) की सलाह दी है. आइए निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.
Table of Contents
कई देशों में फैला है KFin Technologies का कारोबार
केफिन टेक्नोलॉजी (KFin Technologies Share) का कारोबार भारत के अलावा मलेशिया, फिलिपीन्स, सिंगापुर, हांगकांग, थाइलैंड, कनाडा में फैला हुआ है. नंबर ऑफ म्यूचुअल फंड्स को सर्विस देने के मामले में यह देश में नंबर वन है. इसका प्रमोटर General Atlantic सिंगापुर है. यह एक ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फंड है, जिसने 2018 में हिस्सेदारी खरीदी थी. सितंबर 2023 के आधार पर उसके पास 49.12% हिस्सेदारी है. दिसंबर 2022 में इसका आईपीओ आया था जिसका इश्यू प्राइस 366 रुपए था.
किन 5 कारण से खरीदें KFin Technologies Share
1>>SBI Securities ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी म्यूचुअल फंड्स को इन्वेस्टर्स सॉल्यूशन देती है. सितंबर 2023 के आधार पर इक्विटी MF AUM में इसका मार्केट शेयर 34% था. FY20 के मुकाबले इसमें 5.20% का उछाल आया है. देश में 46 असेट मैनेजमेंट कंपनीज (AMCs) हैं जिसमें यह 25 को सर्विस देती है. मंथली SIP इन्फ्लो में इसका मार्केट शेयर 40% है. यह रेवेन्यू विजिबिलिटी को मजबूत करता है.
2>> कंपनी 5693 कॉर्पोरेट क्लाइंट को मैनेज करती है जो 114 मिलियन इन्वेस्टर्स फोलियो को देखते हैं. NSE 500 कंपनियों में इसका मार्केट शेयर 47.4% है. IPO इश्यू करने में यह रजिस्ट्रार का रोल प्ले करता है. यह RTA के तौर पर काम करता है.
3>> कंपनी ने अपने कामकाज को डायवर्सिफाई किया है. अब यह AIF और पेंशनल फंड्स (NPS) को भी सर्विस देती है. यह 434 AIF फंड्स को सर्विस देती है और इस सेगमेंट में मार्केट शेयर 37.2% है. इसने इंश्योरेंस इंडस्ट्री और PMS के लिए भी सर्विस का विस्तार किया है.
4>> कंपनी टेक्नोलॉजी आधारित सर्विस देती है. 850 आईटी इंजीनियर्स की टीम काम करती है जो रोजाना आधार पर 1.5 मिलियन ट्रांजैक्शन को सक्सेसफुल एग्जीक्यूट करते हैं.
5>> वैल्युएशन के लिहाज से यह काफी अट्रैक्टिव है. ब्रोकरेज ने जब खरीद की सलाह दी थी तब शेयर 530 रुपए पर था. यह FY24 और FY25 की अनुमानित कमाई (EPS) के मुकाबले 39 और 33 के मल्टीपल (P/E) पर था. इक्विटी फंड्स का साइज जैसे-जैसे बढ़ेगा, इस कंपनी का रेवेन्यू और अर्निंग बढ़ता जाएगा. ब्रोकरेज का मानना है कि FY23-26 के बीच रेवेन्यू और अर्निंग का औसत ग्रोथ (CAGR) 17% रह सकता है.
KFin Technologies Share Price Target
ब्रोकरेज ने KFin Technologies Share के लिए लॉन्ग टर्म के लिहाज से 636 रुपए का टारगेट दिया है. 12 महीने के लिहाज से खरीदने की सलाह है. 18 दिसंबर को यह शेयर 510 रुपए पर था. इस स्तर से टारगेट 25% ज्यादा है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक में कवरेज की शुरुआत ही की है. तीन महीने में इसने 13 फीसदी और इस साल अब तक करीब 50% का उछाल आया है.
366 रुपए पर दिसंबर 2022 में आया था IPO
दिसंबर 2022 में केफिन टेक्नोलॉजी (KFin Technologies Share) का आईपीओ आया था. 366 रुपए इश्यू प्राइस था. प्रमोटर General Atlantic ने इसमें करी 25% हिस्सेदारी बेची थी. 367 रुपए पर इसकी फ्लैट लिस्टिंग हुई थी. 2.6 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. 17 नवंबर को इसने 564 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. 20 मार्च 2023 को 272 रुपए का ऑल टाइम लोन बनाया था.
Mutual Funds ने हिस्सेदारी बढ़ाई है
सितंबर तिमाही के आधार पर प्रमोटर की हिस्सेदारी 49.12% है जो जून तिमाही में 49.22% थी. FII की हिस्सेदारी 8.08% से बढ़कर 9.22% पर आ गई. DII की हिस्सेदारी 23.42% से घटकर 22.05% पर आ गई. इस कैटिगरी में Mutual Funds ने अपनी हिस्सेदारी 6.44% से बढ़ाकर 6.75% कर दिया है. 27 फंड्स का इसमें पैसा लगा है. कोटक महिंद्रा बैंक के पास 9.82%, निप्पॉन और ICICI प्रूडेंशियल के पास 1.97% और 1.59% हिस्सेदारी है.
6 महीने में 25% का तगड़ा रिटर्न देगा DCB Bank Share, जानें टारगेट प्राइस डीटेल
Muthoot Microfin IPO: 18-20 दिसंबर के बीच निवेश का मौका, पीयर्स के मुकाबले सस्ता है इश्यू प्राइस
DOMS Industries IPO: ब्रोकरेज ने दी सब्सक्राइब की सलाह, जानिए कंपनी का आउटलुक और निवेश की डीटेल
Puravankara Share का लॉन्ग टर्म आउटलुक कैसा है? जानें टारगेट प्राइस और फंडामेंटल ऐनालिसिस
Tata Power Share लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है? जानें 2025 का टारगेट और फंडामेंटल डीटेल
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)