LTIMindtree ने जारी किया दमदार Q2 रिजल्ट, ब्रोकरेज ने 35% तक रिटर्न के लिए दिया यह बड़ा टारगेट

moneynfo.com

Updated on:

Stock Market
LTIMindtree Share Price target after Q2 Results

LTIMindtree Share Price Target: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी एलटीआई माइंडट्री ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. रिजल्ट बाजार के अनुमान के मुताबिक रहा. 19 अक्टूबर को रिजल्ट का असर शेयर पर दिखाई दिया. यह स्टॉक पौने दो फीसदी की तेजी के साथ 5255 रुपए (LTIMindtree Share Price NSE) के स्तर पर है. आइए जानते हैं कि इस स्टॉक में आगे को लेकर क्या रणनीति होनी चाहिए. बता दें कि शेयर होल्डर्स को प्रति शेयर 20 रुपए के डिविडेंड का भी ऐलान किया गया है.

डॉलर आधार पर LTIMindtree Q2 Results

अमेरिकी डॉलर में LTIMindtree का सितंबर तिमाही का रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.2 फीसदी और तिमाही आधार पर 1.6 फीसदी उछाल के साथ 1075.5 मिलियन डॉलर रहा. नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 0.2 फीसदी की तेजी और सालाना आधार पर 5 फीसदी की गिरावट के साथ 140.4 मिलियन डॉलर रहा. CC यानी कॉन्सटैंट करेंसी आधार पर रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 1.7 फीसदी और सालाना आधार पर 4.4 फीसदी की तेजी रही.

LTIMindtree Q2 Results

भारतीय रुपए आधार पर Q2 Results

इंडियन रुपए के आधार पर रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 2.3 फीसदी और सालाना आधार पर 8.2 फीसदी की तेजी रही और यह 8905.4 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट में तिमाही आधार पर 0.9 फीसदी की तेजी रही और सालाना आधार पर 2.2 फीसदी की गिरावट रही और यह 1162.3 करोड़ रुपए रहा.

ITC के शेयर में अब क्या करें? 30% तक रिटर्न के लिए जानिए 10 ब्रोकरेज का लॉन्ग टर्म टारगेट

LTIMindtree का ऑर्डर इन्फ्लो मजबूत

LTIMindtree का ऑर्डर इन्फ्लो मजबूत है और यह सालाना आधार पर 20 फीसदी के उछाल के साथ 1.3 बिलियन डॉलर रहा. 30 सितंबर 2023 के आधार पर कंपनी के कुल 737 क्लाइंट हैं. कंपनी के साथ कुल 83532 एंप्लॉयी काम करते हैं. पिछले 12 महीने के ट्रेलिंग आधार पर एट्रिशन रेट 15.2 फीसदी है.

LTIMindtree Q2 Margin

EBIT मार्जिन 16% रहा

अन्य फाइनेंशियल पहलू पर विचार करें तो Q2 में EBIT मार्जिन 16 फीसदी रहा. Q1 में यह 16.7 फीसदी और एक साल पहले 17.5 फीसदी था. दूसरी तिमाही का EBITDA मार्जिन 18.3 फीसदी रहा. पहली तिमाही में यह 18.8 फीसदी और एक साल पहले 19.9 फीसदी था. Q2 में ग्रॉस मार्जिन 31.4 फीसदी रहा जो Q1 में 31.6 फीसदी और एक साल पहले 30.8 फीसदी था. नेट प्रॉफिट मार्जिन 13.1 फीसदी रहा जो पहली तिमाही में 13.2 फीसदी और एक साल पहले 14.5 फीसदी था.

Havells Share Price Target

EPS और रिटर्न ऑन इक्विटी कितना रहा?

Q2 में अर्निंग पर शेयर 39.2 रुपए रहा जो पहली तिमाही में 38.9 रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में 40.1 रुपए था. ROE यानी रिटर्न ऑन इक्विटी Q2 में 26.9 फीसदी रहा जो एक साल पहले 32.6 फीसदी और जून तिमाही में 26.8 फीसदी था.

LTIMindtree Revenue Details

73.4% रेवेन्यू अमेरिका से आया

रेवेन्यू मेट्रिक्स की बात करें तो बैंकिंग एंड फाइनेंशियल से 36.5 फीसदी, हाईटेक मीडिया एंड एंटरटेनमेंट से 23.8 फीसदी, मैन्युफैक्चरिंग से 17.9 फीसदी, रीटेल-ट्रैवल-हॉस्पिटैलिटी से 15.3 फीसदी और हेल्थकेयर-पब्लिक सर्विस से 6.5 फीसदी रेवेन्यू आया. नॉर्थ अमेरिका रेवेन्यू में योगदान 73.4 फीसदी, यूरोप का 15.3 फीसदी और रेस्ट वर्ल्ड का 11.3 फीसदी है.

LTIMindtree Share Price Target

LTIMindtree को लेकर ब्रोकरेज की अलग-अलग राय है. घरेलू ब्रोकरेज फर्म्स की बात करें तो नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने 6800 रुपए का टारगेट और BUY की सलाह दी है. यह टारगेट 18 अक्टूबर के क्लोजिंग के मुकाबले 32 फीसदी ज्यादा है. मोतीलाल ओसवाल ने 5350 रुपए का टारगेट और न्यूट्रल रेटिंग दी है. इलारा कैपिटल ने 6220 रुपए का टारगेट और BUY की सलाह दी है. शेयरखान ने 5880 रुपए का टारगेट और BUY की सलाह दी है.

ग्लोबल ब्रोकरेज ने LTIMindtree Share को लेकर क्या टारगेट दिया है

ग्लोबल ब्रोकरेज की राय भी इस स्टॉक को लेकर अलग-अलग है. मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट की रेटिंग और 6150 रुपए का टारगेट दिया है. जेपी मोर्गन ने अंडरवेट की रेटिंग और टारगेट घटाकर 4100 रुपए कर दिया. सिटी ने SELL की राय दी है और 4660 रुपए का टारगेट दिया है. गोल्डमैन सैश ने BUY की रेटिंग और टारगेट बढ़ाकर 6410 रुपए कर दिया है. HSBC ने होल्ड की सलाह और 5530 रुपए का टारगेट दिया है. मैक्वायरी ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग और 6980 रुपए का टारगेट दिया है. यह टारगेट 18 अक्टूबर के क्लोजिंग से 35 फीसदी ज्यादा है.

LTIMindtree Share Price History

LTIMindtree Share 18 अक्टूबर को 5155 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 5593 रुपए है जो इसने 14 सितंबर 2022 को बनाया था. 52 वीक का लो 4121 रुपए है जो इसने 23 जनवरी 2023 को बनाया था. इस स्टॉक के लिए ऑल टाइम हाई 7595 रुपए का है जो इसने 4 जनवरी 2022 को बनाया था. इस साल अब तक इस स्टॉक ने 22 फीसदी का रिटर्न दिया है. 3 महीने का रिटर्न केवल 6 फीसदी है.

LTIMindtree Dividend Record Date

LTIMindtree Dividend Details

LTIMindtree ने सितंबर तिमाही के रिजल्ट के साथ में 20 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का भी ऐलान किया है. 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर यह 2000 फीसदी बनता है. 27 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट (LTIMindtree Dividend Record Date) रखा गया है. इसके अगले 30 दिनों के भीतर डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा. मतलब, निवेशकों को 27 नवंबर तक इसका भुगतान कर दिया जाएगा.

IIFL Securities ने जारी किया दमदार Q2 रिजल्ट, जानें फंडामेंटल ऐनालिसिस समेत ब्रोकरेज का टारगेट

6 महीने में 75% रिटर्न देने वाले स्मॉलकैप Puravankara Share में होगी जबरदस्त कमाई, 25% अपसाइड का टारगेट

Federal Bank ने दर्ज किया ऑल टाइम हाई प्रॉफिट, 20% तक रिटर्न के लिए जानें ब्रोकरेज का नया टारगेट

NMDC Share के लिए ब्रोकरेज ने 30% बढ़ाया टारगेट, फंडामेंटल ऐनालिसिस समेत जानें न्यू Target

Tatva Chintan Pharma Share रिकॉर्ड लो पर, 25% रिटर्न के लिए जानें ICICI सिक्योरिटीज का Target

Adani Wilmar Share में BUY की सलाह, 70% के तगड़े रिटर्न के लिए मिला यह टारगेट

ऑर्डर की भरमार, RVNL Share कराएगा मुनाफा अपार; 6 महीने में 150% उछला, जानें अगला टारगेट

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)