Mahindra Lifespace Share Price Outlook: महिंद्रा लाइफस्पेस ग्रुप की रियल एस्टेट कंपनी है. कंपनी का तेजी से विस्तार हो रहा है. ऐनालिस्ट मीट में महिंद्रा ग्रुप ने कहा कि प्री-सेल्स में जोरदार तेजी देखी जा रही है. FY28 तक 10 हजार करोड़ की प्री-सेल्स पहुंचने की उम्मीद है. तब तक ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यु 45000 करोड़ रुपए की हो जाएगी. इस कंपनी का फोकस मुंबई मेट्रोपोलियन रीजन, पुणे और बेंगलुरू पर है. इन क्षेत्र के लिए GDV का मिक्स 60:20:20 के रेशियों में रहेगा. जानिए लॉन्ग टर्म के लिहाज से यह Stocks कैसा है.
Table of Contents
Mahindra Lifespace Share Price Target
18 जून के आधार पर Mahindra Lifespace का शेयर 620 रुपए के स्तर पर है. डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities ने इस स्टॉक में BUY की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस बढ़ाया है. नया टारगेट 700 रुपए का दिया गया है. 25 अप्रैल को स्टॉक ने 679 रुपए का 52 Week High बनाया था जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 19 जून को स्टॉक ने 52 Week Low 449 रुपए का बनाया था. 2024 में अब तक इस स्टॉक ने 15% का रिटर्न दिया है.
ग्रोथ को लेकर है अग्रेसिव प्लान
ब्रोकरेज ने कहा कि आने वाले टाइम में कंपनी के डेवलपिंग प्रोजेक्ट्स 60:20:20 के रेशियो में MMR, पुणे और बेंगलुरू में आएंगे. इंडस्ट्रियल लैंड लीजिंग से हर साल 500 करोड़ आने की उम्मीद है. ग्रोथ को फंड करने के लिए कंपनी 7000 करोड़ रुपए लैंड एक्वीजिशन पर खर्च करेगी. इसका 50% कर्ज से पूरा किया जाएगा. FY24 में महिंद्रा लाइफस्पेस ने 4400 करोड़ का प्रोजेक्ट डेवलप किया. FY28 तक सालाना 10000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स डेवलपमेंट का लक्ष्य रखा गया है.
DII, FII का है जबरदस्त भरोसा
Mahindra Lifespace के शेयर में मार्च 2024 के आधार पर FII की हिस्सेदारी बढ़कर 9.12% हो गई जो पिछली तिमाहियों में 8.53%, 11.87%,11.45% और मार्च 2023 के आधार पर 11.30% थी. DII की हिस्सेदारी मार्च 2024 के आधार पर 22.24% है. पिछली तिमाहियों में यह 23.18%, 20.18%, 19.86% और मार्च 2023 तिमाही में 19.44% थी. प्रमोटर के पास 51.17% हिस्सेदारी है जो स्थिर है.
Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)
Vedanta निवेशकों के लिए खुशखबरी, 45% रिटर्न के लिए BUY की सलाह
MTAR Technologies के शेयर में कवरेज की शुरुआत, 50% अपसाइड का दिया पहला टारगेट
अधिग्रहण के बाद Ambuja Cement में लॉन्ग टर्म के लिए क्या करें निवेशक?
BHEL पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, FY25 में ऑर्डर की लगेगी भरमार; दिया बड़ा टारगेट