Marksans Pharma Share Target Price: मार्कसन्स फार्मा सॉफ्ट जेल बनाने वाली दिग्गज कंपनी है. इसके प्रोडक्ट्स की अमेरिका और UK में खूब बिक्री होती है. कंपनी का 74% रेवेन्यू OTC यानी ओवर द काउंटर प्रोडक्ट्स से आता है. ओटीसी मेडिसिन अमूमन फार्मेसी से बिना प्रिस्क्रिप्शन से मिल जाता है. 28 मार्च के आधार पर यह शेयर 150 रुपए (Marksans Pharma Share Price) के स्तर पर है. पिछले 1 साल में इसने 110% का रिटर्न दिया है. ब्रोकरेज का मानना है कि यहां से यह डबल होने की क्षमता रखता है.
Table of Contents
Marksans Pharma Share Price Target
डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म Ventura Securities ने इस फार्मा स्टॉक में अगले 24-27 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. Marksans Pharma का शेयर अभी 150 रुपए के स्तर पर है. लॉन्ग टर्म का टारगेट 301 रुपए का दिया है. वर्तमान स्तर से यह डबल है. अगर लॉन्ग टर्म निवेशक इसमें निचले स्तर पर ADD करते रहेंगे तो मिलने वाला रिटर्न डबल से भी ज्यादा होगा.
Marksans Pharma Share Price History
28 मार्च के आधार पर मार्कसन्स फार्मा का शेयर 150 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक्स का हाई 180 रुपए का है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 3 जनवरी 2024 को इस स्टॉक ने यह रिकॉर्ड बनाया था. अपने हाई से यह 17% नीचे है. वर्तमान भाव के आधार पर पिछले एक साल में 110 फीसदी का रिटर्न दिया है. 13 मार्च को यह फिसल कर 130 रुपए के स्तर पर आ गया था जो इस साल का लो है. साल 2023 में जनवरी में इसने 58 रुपए का लो बनाया था. 2022 का लो 39 रुपए का लो जून महीने में बनाया था. ऐसे में लॉन्ग टर्म निवेशकों को निचले स्तर पर आने पर ADD करने की सलाह होगी.
50 रुपए पर था यह फार्मा स्टॉक, तब से BUY की सलाह
वेंचुरा सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि Marksans Pharma में हमने फिर से कवरेज की शुरुआत की है. अक्टूबर 2023 में जब यह शेयर 110 रुपए के स्तर पर था तब 149 रुपए का टारगेट दिया गया था. ब्रोकरेज ने अक्टूबर 2022 में जब यह शेयर 50 रुपए के रेंज में था तब पहली बार कवरेज की शुरुआत की थी और 104 रुपए का टारगेट दिया था जो 24 महीने के लिए है. स्टॉक ने समय से पहले ही अपना टारगेट अचीव किया.
अगले 4 सालों का ग्रोथ काफी दमदार
ब्रोकरेज का कहना है कि FY23-27 के बीच कंपनी का ग्रोथ 20.7% की औसत दर (CAGR) से बढ़ने की उम्मीद है. रेवेन्यू में अमेरिका का योगदान 52% के करीब है. वहां का मार्केट 27.2% CAGR से ग्रोथ करने की उम्मीद है. यूरोपियन यूनियन का रेवेन्यू में मार्केट शेयर 40% के करीब है. यह बाजार 19.4% CAGR से ग्रोथ करने की उम्मीद है. ऐसे में कंपनी 90-92% रेवेन्यू ऐसे बाजार से आ रहा है जहां बिजनेस ग्रोथ आउटलुक जबरदस्त है.
EBITDA और प्रॉफिट का ग्रोथ शानदार रहने की उम्मीद
FY23-27 के बीच Marksans Pharma का EBITDA और नेट प्रॉफिट 28.4% और 24.2% की औसत दर (CAGR) से बढ़ने की उम्मीद है. FY24 के नौ महीनों में कंपनी के प्रदर्शन की बात करें तो रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर 15.8% रहा. अमेरिकी बाजार का रेवेन्यू शेयर वर्तमान में 44% के करीब है. FY27 तक यहां से रेवेन्यू शेयर 52% पर पहुंचने की उम्मीद है.
Mutual Funds का लगातार बढ़ रहा है भरोसा
Marksans Pharma Share पर म्यूचुअल फंड्स का भरोसा लगाता बढ़ रहा है. दिसंबर तिमाही के आधार पर DII की हिस्सेदारी 4.76% थी जो सितंबर तिमाही में 4.02% और उससे पहले 3.65% और मार्च 2023 तिमाही में 1.46% थी. 8 म्यूचुअल फंड्स का पैसा इसमें लगा है. FII भी लगातार स्टेक बढ़ा रहे हैं. दिसंबर तिमाही के आधार पर स्टेक 15.55% था. उससे पहले 15.07%, जून तिमाही में 14.90%, मार्च 2023 तिमाही में 15.11% और दिसंबर 2022 तिमाही में 15.11% थी.
Sunteck Realty पर कई ब्रोकरेज को भरोसा, लॉन्ग टर्म में 70% अपसाइड तक का मिला टारगेट
Coal India के बिना भारत की एनर्जी जरूरत को पूरा करना असंभव, बड़े टारगेट के साथ BUY की सलाह
Zomato के शेयर पर ब्रोकरेज सुपर-डुपर बुलिश, ₹300 तक जाएगा भाव; निवेश की पूरी डीटेल
Stocks To BUY: अगले 5 सालों के लिए करना है निवेश तो ग्लोबल ब्रोकरेज ने इन 11 स्टॉक्स को चुना
Tata Consumer लॉन्ग टर्म के लिहाज से कैसा है? इस एफएमसीजी स्टॉक के लिए टारगेट समेत पूरी डीटेल
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)