Muthoot Microfin IPO: 18-20 दिसंबर के बीच निवेश का मौका, पीयर्स के मुकाबले सस्ता है इश्यू प्राइस

moneynfo.com

Stock Market
Muthoot Microfin IPO Details

Muthoot Microfin IPO: एक और आईपीओ शेयर बाजार में आ रहा है. 18 दिसंबर को मुथूट माइक्रोफिन आईपीओ खुल रहा है और 20 दिसंबर तक इसमें निवेश किया जा सकता है. यह आईपीओ कुल 960 करोड़ रुपए का है जिसमें फ्रेश इश्यू 760 करोड़ रुपए का है. यह रकम कंपनी के कामकाज के लिए इस्तेमाल होगा. 200 करोड़ रुपए का OFS यानी ऑफर फॉर सेल है. आइए जानते हैं कि इसमें पैसा लगाना चाहिए (Stocks to BUY) या नहीं और इश्यू प्राइस कितना सस्ता या महंगा है.

Muthoot Microfin Limited

मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड (Muthoot Microfin IPO) एक माइक्रो फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन है जो मुख्य रूप से महिलाओं को स्मॉल टिकट साइज लोन देती है. कंपनी का फोकस रूरल इंडिया के कस्टमर पर ज्यादा है. यह मुथूट ग्रुप का NBFC है जो बाजार में लिस्ट होने जा रहा है. यह देश की 5वीं सबसे बड़ी माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशन है. लोन पोर्टफोलियो 10867 करोड़ रुपए का है. इसके कुल 1340 ब्रांच है. 18 स्टेट्स में कारोबार करती है और 3.19 मिलियन एक्टिव कस्टमर है.

Muthoot Microfin IPO Details

Muthoot Microfin IPO Details

मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड का आईपीओ 960 करोड़ रुपए है. इश्यू प्राइस 277-291 रुपए है. 51 शेयर का एक लॉट है. रीटेल निवेशक 13 लॉट तक के लिए आवेदन कर सकते हैं. 22 दिसंबर को डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट होगा. 26 दिसंबर को इसकी लिस्टिंग होगी. रीटेल निवेशकों के लिए 35% रिजर्व है. QIB के लिए 50% रिजर्व है. प्रमोटर की हिस्सेदारी लिस्टिंग के बाद घटकर 55.47% पर आ जाएगी.

इंडस्ट्री का आउटलुक कैसा है?

माइक्रो फाइनेंस का क्रेडिट तेजी से बढ़ रहा है. इसके लिए बड़ा बाजार अभी भी इंस्टीट्यूशनल पहुंच से दूर है. FY2018-23 के बीच MFI का औसत ग्रोथ (CAGR) 21% रहा है. CRISIL का मानना है कि FY23-25 के बीच यह इंडस्ट्री 18-22% CAGR से ग्रोथ करेगा. FY25 तक यह 4.9 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचने का अनुमान है. ऐवरेज टिकट साइज बढ़ रहा है और रूरल इंडिया के लिए पेनेट्रेशन नए बाजार का विस्तार कर रहा है.

Muthoot Microfin IPO

Muthoot Microfin का स्ट्रेंथ क्या है?

मुथूट माइक्रो फाइनेंस (Muthoot Microfin IPO) मुख्य रूप से महिलाओं को लोन देती है जिसका मकसद इनकम जेनरेशन है. सितंबर 2023 के आधार पर कंपनी को लोन पोर्टफोलियो में साउथ इंडिया का शेयर 52%, नॉर्थ इंडिया का शेयर 22.6%, ईस्ट का 13% और वेस्ट का 12% है. कंपनी का रूरल मार्केट पर ज्यादा फोकस रहा है. टोटल AUM में 96% योगदान रूरल कस्टमर्स का है. यह Muthoot Pappachan Group की कंपनी है जिसका कारोबार फाइनेंशियल, ऑटोमोटिव, रियल एस्टेट, हेल्थकेयर, आईटी, प्रीसियस मेटल और अल्टरनेटिव एनर्जी सेगमेंट में है. ग्रुप का 5 दशक का अनुभव है.

Financial Highlights

मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड (Muthoot Microfin IPO) के फाइनेंशियल डीटेल की बात करते हैं. FY21-23 के बीच NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम का औसत ग्रोथ (CAGR)51% रहा है और यह 742 करोड़ रुपए रहा है. ऑपरेटिंग प्रॉफिट का औसत ग्रोथ 76% रहा है और यह FY23 के लिए 436 करोड़ रुपए रहा. FY23 में प्रॉफिट 123 करोड़ रुपए रहा जो FY21 में 7 करोड़ था. AUM का औसत ग्रोथ 36% रहा है और यह 10867 करोड़ रुपए रहा. FY23 के लिए RoA/RoE 11.1%/2.3% रहा. ग्रॉस एनपीए (GNPA) 2.37% रहा जो FY21 में 7.39% रहा था. 30 सितंबर के आधार पर नेट एनपीए (NNPA) 0.33% रहा.

Muthoot Microfin IPO Issue Price Valuation

वैल्युएशन के लिहाज से सस्ता है इश्यू प्राइस?

इश्यू प्राइस की बात करें तो 291 रुपए का अपर बैंड सितंबर 2023 के आधार पर बुक वैल्यु का 1.9 टाइम्स (P/BV) है. अपने पीयर्स के मुकाबले यह डिस्काउंट पर है. CreditAccess Grameen के लिए बुक वैल्यु मल्टीपल 5.3 टाइम्स, स्पंदन स्फूर्ति 2.4 टाइम्स, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 2.3 टाइम्स, फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस 2.6 टाइम्स और उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 3 टाइम्स पर है.

DOMS Industries IPO: ब्रोकरेज ने दी सब्सक्राइब की सलाह, जानिए कंपनी का आउटलुक और निवेश की डीटेल

Puravankara Share का लॉन्ग टर्म आउटलुक कैसा है? जानें टारगेट प्राइस और फंडामेंटल ऐनालिसिस

Tata Power Share लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है? जानें 2025 का टारगेट और फंडामेंटल डीटेल

Subros Share लॉन्ग टर्म के लिए जबरदस्त! सरकार के इस फैसले से निवेशकों की होगी बल्ले-बल्ले

CSB Bank Share को ब्रोकरेज ने मजबूत फंडामेंटल आधार पर चुना, इस साल 70% रिटर्न; जानें 2025 का टारगेट