NAVI NIFTY 50 ETF NFO आज से खुला, निवेश करने से पहले इन महत्वपूर्ण बातों को समझें

MoneyNFO

Mutual Funds
NAVI NIFTY 50 ETF NFO

NAVI NIFTY 50 ETF NFO: निफ्टी ने 11 सितंबर को इतिहास में पहली बार 20000 का आंकड़ा पार किया है. इंडेक्स को एक हजार अंक से 20 हजार अंक तक का सफर तय करने में 27 साल का वक्त लग गया. इस मौके पर नवी म्यूचुअल फंड ने इक्विटी सेगमेंट में न्यू फंड ऑफर लॉन्च किया है. इसका नाम नवी निफ्टी 50 एक्सचेंज ट्रेडेड फंड है. सब्सक्रिप्शन के लिए यह फंड 11 सितंबर को खुला है और 15 सितंबर को बंद हो जाएगा. यह ओपन एंडेड स्कीम है जो निफ्टी 50 को ट्रैक करेगा.

कम से कम कितना निवेश करना होगा?

AMFI यानी एसोसिएशन ऑफ म्यूचु्अल फंड की तरफ से स्कीम को लेकर जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक, इसमें कम से कम 250 रुपए जमा किए जा सकते हैं. उसके बाद 1 रुपए के मल्टीपल में निवेश किया जा सकेगा. यह केवल सब्सक्रिप्श पीरियड के लिए लागू होगा. एक यूनिट की कीमत 10 रुपए होगी. लिस्टिंग के बाद कम से कम एक यूनिट को खरीदा और बेचा जा सकता है.

किन निवेशकों को करना चाहिए निवेश?

यूनिट अलॉटमेंट के बाद यह फंड 5 दिनों के बाद दोबारा खुलेगा. यह फंड निफ्टी 50 इंडेक्स को रेप्लिकेट करेगा. रिस्कोमीटर में यह हाई रिस्क वाला फंड है. ETF कैटिगरी होने के कारण इसकी लिस्टिंग BSE, NSE दोनों पर होगी और इसे ट्रेड किया जा सकेगा.

आदित्य मुल्की (Aditya Mulki) और आशुतोष शिरवाइकर (Ashutosh Shirwaikar) मिलकर इस फंड को मैनेज करेंगे. आदित्य मुल्की नवी म्यूचुअल फंड को ज्वाइन करने से पहले क्वांट एडवाइजर लिमिटेड के साथ छह साल के लिए रिसर्च ऐनालिस्ट के तौर पर काम कर चुके हैं. आशुतोष शिरवाइकर ने भी यहां ज्वाइन करने से पहले 6 साल के लिए क्वांट एडवाइजर्स लिमिटेड में काम किया है.

अगस्त में 14 Mutual Funds NFO लॉन्च किए गए

अगस्त महीने में कुल 14 Mutual Funds NFO लॉन्च किए गए. डेट स्कीम्स में 7 NFO, हायब्रिड स्कीम्स कैटिगरी में 1 एनएफओ, 3 इंडेक्स फंड्स और 3 ETF का एनएफओ लॉन्च किया गया. बीते महीने न्यू फंड ऑफर में कुल 7343 करोड़ रुपए का निवेश किया गया जो जुलाई के महीने में 6723 करोड़ रुपए था.

किन निवेशकों को NFO में निवेश करना चाहिए?

रुंगटा सिक्योरिटीज के सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर हर्षवर्धन रुंगटा ने कहा कि अगर कोई निवेशक Close-Ended फंड में निवेश के बारे में सोच रहा है तो उसके लिए न्यू फंड ऑफर सही है. अगर न्यू फंड ऑफर किसी खास थीम पर आधारित है और वह थीम आपके फाइनेंशियल लक्ष्य से मिलत-जुलता है तो निवेश कर सकते हैं. Open-Ended स्कीम्स में निवेश करना चाहते हैं तो एनएफओ से बचें साथ ही किसी फंड के प्रदर्शन को देखकर ही निवेश का फैसला लें.

NFO में निवेश से पहले इन 5 बातों को जरूर ध्यान में रखें

एक फाइनेंशियल एक्सपर्ट ने अपने एक वीडियो में बताया कि तमाम पहलुओं को गौर करने के बाद भी अगर कोई निवेशक न्यू फंड ऑफर में निवेश करना चाहता है तो कम से कम इन 5 बातों को जरूर ध्यान में रखे.

5 Important points to consider before investing in NFO

1> सबसे पहले देखें कि कौन असेट मैनेजमेंट कंपनी न्यू फंड ऑफर लेकर आ रही है. उसका AMC का कितना बड़ा पोर्टफोलियो है. कितने सालों का अनुभव है. ब्रांड वैल्यु कैसी है. उसके पुराने फंड्स का प्रदर्शन कैसा रहा है. एक्सपेंस रेशियो कितना है.

2> एनएफओ लॉन्च होने पर उसके फंड मैनेजर की जानकारी दी जाती है. एनएफओ से संबंधिर हर छोटी-बड़ी जानकारी का खुलासा किया जाता है तो AMFI की वेबसाइट पर उपलब्ध होती है. यह देखना जरूरी है कि फंड मैनेजर का अनुभव कितना है. वह कितने सालों से उस AMC के साथ काम कर रहा है और ओवरऑल अनुभव कितना लंबा है.

3> फंड मैनेजर जिन फंड्स को पहले से मैनेज कर रहा है उसने शॉर्ट-मीडियम-लॉन्ग टर्म में किस तरह का प्रदर्शन दिखाया है. खासकर वोलाटिलिटी के समय उसके द्वारा मैनेज किए जा रहे फंड का प्रदर्शन कैसा रहा है. मार्केट रेप्युटेशन कैसा है. इन बातों का पता करने के दौरान आपको डिसिजन लेने में सुविधा होगी.

4> AMC यानी असेट मैनेजमेंट कंपनी की तरफ से सभी NFO को लेकर इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटिजी बताई जाती है. रिस्क कितना है. लक्ष्य क्या है. थीम क्या है. अगर ये फैक्टर्स आपके निवेश के मकसद को पूरा करते हैं तो न्यू फंड ऑफर में निवेश कर सकते हैं.

5> NFO में जो आप पैसा लगा रहे हैं वह किन जगहों पर निवेश किया जाएगा, वहां रिस्क कितना है इसे भी पता करना जरूरी है. आपका रिस्क एपेटाइट कितना है उस आधार पर यह फैसला लें.

म्यूचुअल फंड AUM 46.63 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया

अगस्त महीने में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का नेट असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 46.63 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया. जुलाई में यह 46.37 लाख करोड़ रुपए था. ऐवरेज नेट असेट अंडर मैनेजमेंट 46.93 लाख करोड़ रुपए रहा जो जुलाई में 46.27 लाख करोड़ रुपए था.

SIP के लिए Top-5 Small Cap Funds, ₹10 हजार से तैयार हुआ 45 लाख का फंड

5 साल के लिए ऐसे तैयार करें Mutual Funds Portfolio, शेयरखान ने इन 9 फंड्स को चुना; निवेश की पूरी स्ट्रैटिजी

How To Pick Best Small Cap Funds और इन फंड्स में कितना निवेश करना चाहिए?

What Is SIP? SIP को क्यों माना जाता है कि निवेश का BEST तरीका? ये हैं 5 बड़े फायदे

Small Cap Funds में कितना निवेश करना चाहिए? ब्रोकरेज ने चुने Top-5 Funds

(Disclaimer: इस एनएफओ में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. अगर आप इस न्यू फंड ऑफर में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)