NBCC Share Price Target: सार्वजनिक क्षेत्र के स्टॉक्स पिछली कुछ तिमाही से आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं. यहां वैल्युएशन आकर्षक हैं और इन कंपनियों के प्रदर्शन में भी बड़ा सुधार आया है. एक ऐसी ही कंपनी का नाम है NBCC. यह शेयर 65 रुपए के स्तर पर है. इस साल इस स्टॉक में 75% का बड़ा उछाल आया है. Q2 रिजल्ट दमदार है जिसके बाद ब्रोकरेज ने रेटिंग को HOLD से अपग्रेड कर खरीद (PSU Stocks to BUY) की सलाह दी है.
Table of Contents
NBCC Q2 Result Updates
सबसे पहले सितंबर तिमाही के रिजल्ट पर फोकस करते हैं. Q2 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 1.2 फीसदी के उछाल के साथ 2053 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 8 फीसदी की तेजी के साथ 95.5 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 4.7% रहा. स्टैंडअलोन EPS 0.47 रुपए रहा. जून तिमाही में यह 0.35 रुपए और एक साल पहले 0.55 रुपए प्रति शेयर था.
NBCC Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म Nuvama इंस्टीट्यूशन ने इस PSU Stock के लिए रेटिंग को HOLD से अपग्रेड कर BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस को 44 रुपए से 72% अपग्रेड कर 76 रुपए कर दिया है. नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने अगस्त में इस शेयर में होल्ड की सलाह और 44 रुपए का टारगेट दिया था. उससे पहले मई में 40 रुपए का टारगेट, फरवरी 2023 में 36 रुपए का टारगेट और लगातार होल्ड की सलाह दी है. ऐसे में क्या हुआ कि ब्रोकरेज इस स्टॉक को लेकर सुपर बुलिश हो गया है.
NBCC Share Price History
NBCC Share के प्रदर्शन की बात करें तो यह शेयर 14 नवंबर के आधार पर 68 रुपए पर है. इस स्टॉक ने 74.35 रुपए का नया 52 वीक हाई 20 अक्टूबर 2023 को बनाया था. 52 वीक का लो 31 रुपए का है जो इसने 28 मार्च 2023 को बनाया था. बीते छह महीने में यह डबल से ज्यादा हो चुका है. इस साल अब तक इस स्टॉक ने 75% का शानदार रिटर्न दिया है.
मैनेजमेंट ने क्या बिजनेस आउटलुक बताया?
मैनेजमेंट कॉल में कंपनी के MD केपी महादेवस्वामी ने कहा कि फरवरी 2023 में मैंने कमान संभाली और उस समय यह शेयर 35 रुपए पर था. अब तक यह डबल हो चुका है. उन्होंने निवेशकों को भरोसा दिया कि आने वाले समय यह कई गुना बेहतर प्रदर्शन करेगा. पहली छमाही में कंपनी ने FY23 के मुकाबले 68% PBT यानी प्रॉफिट बिफोर टैक्स हासिल किया. इस साल अब तक 4000 करोड़ का टर्नओवर प्राप्त किया है. अगली छमाही में 7000 करोड़ से ज्यादा टर्नओवर प्राप्त करने की उम्मीद है. इस तरह FY24 का टर्नओवर 11000 करोड़ रुपए रहने की उम्मीद है.
कंपनी का ऑर्डर बुक जबरदस्त
FY24 की पहली छमाही में 4400 करोड़ का टेंडर NBCC को मिला है. दूसरी छमाही में कंपनी को 5300 करोड़ का ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक करीब 55000 करोड़ रुपए का है. इसमें 20500 करोड़ का ऑर्डर एग्जीक्यूशन फेज में है. FY24 की पहली छमाही में कंपनी को 7900 करोड़ का ऑर्डर मिला है. दूसरी छमाही में 10000 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. FY25 में कंपनी को 20 हजार करोड़ का ऑर्डर मिलने की उम्मीद है.
NBCC का रिटर्न रेशियो आउटलुक कैसा है
रिटर्न रेशियो की बात करें तो RoE यानी रिटर्न ऑन इक्विटी FY23 में 14.4% था. FY24 में यह 21.9%, FY25 में 21.3% और FY26 में 20.2% रहने की उम्मीद है. FY23 में RoCE यानी रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड 26.7% था जो बढ़कर 26.9%, 27.4% और 26.3% रहने की उम्मीद है.
वैल्युएशन लगातार सस्ती हो रही है
वैल्युएशन मिट्रिक्स की बात करें तो FY23 में P/E मल्टीपल 27.3 टाइम्स रहा. अगले तीन फिस्कल में यह 25.6 टाइम्स, 22.5 टाइम्स और 20.4 टाइम्स रहने की उम्मीद है. Price/BV यानी प्राइस टू बुक वैल्यु FY23 में 6.1 टाइम्स था. अगले तीन फिस्कल में यह घटकर 5.2 टाइम्स, 4.5 टाइम्स और 3.8 टाइम्स रहने की उम्मीद है. EV/EBITDA वित्त वर्ष 2023 में 21 टाइम्स रहा. अगले तीन फिस्कल में यह 16.3 टाइम्स, 9.5 टाइम्स और 7.1 टाइम्स रहने की उम्मीद है.
FY24 को लेकर क्या गाइडेंस की उम्मीद है
FY24 में NBCC का रेवेन्यू 11000 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है. EBITDA मार्जिन 5%-5.5% रहने की उम्मीद है. FY25 में यह 5%.5-6% रहने की उम्मीद है. प्रॉफिट मार्जिन 5% रहने की उम्मीद है.
लॉन्ग टर्म में धमाल मचाएगा Coal India, जानें 2025 के लिए टारगेट प्राइस और फंडामेंटल ऐनालिसिस
Diwali Picks: निवेश के लिए HDFC Securities ने चुनें Top-10 स्टॉक्स, जानें अगली दिवाली के टारगेट
Stocks To BUY On Diwali 2023: मोतीलाल ओसवाल के Top-10 दिवाली स्टॉक्स, टारगेट समेत पूरी डीटेल
Stocks To BUY On Diwali: अगली दिवाली के लिहाज से खरीदें ये 3 स्टॉक्स, 40-50% का मिलेगा बंपर रिटर्न
SBI Share Price Target: लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है यह PSU Bank, जानें 2025 में कहां तक जा सकता है भाव
सरकारी डिफेंस कंपनी Bharat Dynamics में होगी बंपर कमाई, 35% रिटर्न के लिए जानें Target
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)