New Year Picks for 2024: साल 2023 शेयर बाजार के लिए शानदार रहा. आखिरी दो महीने यानी नवंबर और दिसंबर में शेयर बाजार में जबरदस्त रैली रही, नतीजन सेंसेक्स 72 हजार के पार पहुंच गया. जानकारों का मानना है कि 2024 में भी शेयर बाजार में बुल रन जारी रहेगा. निवेशक वैल्युएशन के लिहाज से सही स्टॉक्स का चयन करें. अगले साल लार्जकैप की बारी मानी जा रही है. इंटरेस्ट रेट साइकिल रिवर्स होने वाली है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने साल 2024 के लिहाज से अच्छी क्वॉलिटी के 9 स्टॉक्स (Stocks to BUY) का चयन निवेशकों के लिए किया है.
Table of Contents
23000 तक पहुंच सकता है Nifty
Axis Securities ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि भारत का ग्रोथ ट्रैक पर है. मैक्रो और माइक्रो इकोनॉमिक फंडामेंटल मजबूत है. फेडरल रिजर्व अब इंटरेस्ट रेट में कटौती की शुरुआत करेगा जिससे FPI बढ़ने वाला है. क्रूड ऑयल स्थिर नजर आ रहा है. विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद लोकसभा चुनाव में BJP की वापसी मानी जा रही है. इन्वेस्टमेंट साइकिल रोटेट हो रहा है. कॉर्पोरेट अर्निंग्स, GST कलेक्शन, मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी सारे दुरुस्त हैं. निफ्टी 23000 तक 2024 के अंत में पहुंच सकता है.
डबल डिजिट ग्रोथ करेगा शेयर बाजार
बैंकिंग सिस्टम में काफी सुधार हुआ है जो कॉर्पोरेट और इकोनॉमी ग्रोथ को एडिशनल सपोर्ट दे रहा है. निफ्टी के ओवरऑल ROE यानी रिटर्न ऑन इक्विटी में सुधार आया है. ये तमाम फैक्टर्स अगले 2-3 सालों के लिए भारतीय शेयर बाजार के ग्रोथ को डबल डिजिट में रखने की ताकत रखते हैं.
14% की औसत दर से Nifty की बढ़ेगी कमाई
FY23-26 के बीच निफ्टी की कमाई 14% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. दिसंबर 2024 के लिहाज से ब्रोकरेज ने निफ्टी के लिए बेस टारगेट 23000 का रखा है. 2024 में लोकसभा चुनाव के रिजल्ट, उससे पहले फरवरी में अंतरिम बजट, फेडरल रिजर्व का रुख, चुनाव के बाद फुल बजट, RBI का एक्शन, ये सारे फैक्टर्स बाजार को प्रभावित करेंगे.
2024 में कहां बनेंगे कमाई के मौके
ब्रोकरेज ने कहा कि 2024 में मैन्युफैक्चरिंग, PSU Banks, NBFCs, आईटी सर्विसेज और कंजप्शन थीम फोकस में रहेंगे. इस समय मैन्युफैक्चरिंग अपसाइकिल चल रहा है. सरकारी बैंकों की स्थिति में और सुधार होगा. गोल्ड में तेजी से NBFC में ट्रैक्शन दिखेगा. सेक्टर रोटेशन का फायदा IT को मिलेगा. कंजप्शन भी आकर्षक थीम (New Year Picks for 2024) नजर आ रहा है.
New Year Picks for 2024
ब्रोकरेज ने इन थीम्स से 9 स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. ये स्टॉक्स Pitti Engineering, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, Sansera Engineering, साएंट लिमिटेड, अंबर एंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड, मण्णपुरम फाइनेंस, Archean Chemical, Westlife Foodworld और जेके लक्ष्मी सीमेंट को निवेशकों के लिए चुना है. इन स्टॉक्स में वर्तमा स्तर से 30-35 फीसदी के अपसाइड का टारगेट दिया गया है.
Stocks To BUY In 2024: मोतीलाल ओसवाल ने न्यू ईयर पिक के तौर पर इन 10 स्टॉक्स को चुना
Greenpanel Industries Share साल 2024 में करेगा मालामाल! जबरदस्त आउटलुक के कारण मिला यह बड़ा टारगेट
Stocks To BUY: अगले साल 24200 तक जा सकता है Nifty, 35% तक रिटर्न के लिए टॉप-6 पिक्स
Aditya Vision Share लॉन्ग टर्म ग्रोथ के लिए तैयार, ₹5000 तक जाएगा भाव; फंडामेंटल के साथ समझें
Sansera Engineering Share लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है? ब्रोकरेज ने की कवरेज की शुरुआत; पूरी डीटेल
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)