फ्री ट्रेड अग्रीमेंट से चमकेगा Nitin Spinners Share, 30% तक रिटर्न के लिए जानें टारगेट

moneynfo.com

Stock Market
nitin spinners share price target

Nitin Spinners Share Price Target: फ्री ट्रेड अग्रीमेंट (FTA) से टेक्सटाइल इंडस्ट्री को बहुत फायदा होने वाला है. जिन देशों के साथ भी FTA होगा, वहां भारत के टेक्सटाइल निर्यातक बिना किसी ड्यूटी के निर्यात कर पाएंगे. ऐसे में टेक्सटाइल एंड अपैरल स्टॉक्स में निवेश करने का यह सही मौका है. ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने निवेशकों के लिए लॉन्ग टर्म के लिहाज से Nitin Spinners को चुना है. 29 अगस्त को इस शेयर में 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी है और यह 308 रुपए के स्तर पर है.

Nitin Spinners Share Price History

29 अगस्त को इस शेयर ने कारोबार के दौरान 313.50 रुपए का 52 वीक का नया हाई बनाया. 52 वीक का लो 182 रुपए है. 8 फरवरी 2023 में इस शेयर ने 346 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. एक हफ्ते में इस शेयर में करीब 15%, एक महीने में 32%, तीन महीने में 19%, इस साल अब तक 48%, तीन साल में करीब 650% का रिटर्न दिया है.

Nitin Spinners Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म ने Nitin Spinners के लिए लॉन्ग टर्म का टारगेट 360 रुपए का दिया है. जैसा कि हम जानते हैं, इस शेयर में एक हफ्ते में करीब 15 फीसदी का उछाल आया है. ऐसे में निवेशक करेक्शन का इंतजार कर सकते हैं या फिर किसी भी कारण से अगर गिरावट आती है तो वहां ADD कर सकते हैं. 28 अगस्त के क्लोजिंग के मुकाबले टारगेट प्राइस 27% से ज्यादा है.

Nitin Spinners Share में क्यों करना चाहिए निवेश?

नितिन स्पिनर्स का धागा बाजार में अच्छा प्रजेंस है. इसके पास 3 लाख से अधिक स्पिंडल्स है. कंपनी ने 900 करोड़ के कैपिटल एक्सपेंडिचर का प्लान बनाया है जिसकी मदद से कैपेसिटी को बढ़ाया जाएगा. कंपनी ने yarn capacity को 47% बढ़ाकर 1.1 लाख टन सालाना, woven fabric को 33% बढ़ाकर 40 मिलियन मीटर और knitted fabric को 22% बढ़ाकर 11 हजा रटन सालाना करने का का लक्ष्य रखा है. सरकार FTA की तरफ तेजी से बढ़ रही है. एक्सपोर्ट इंसेंटिव दिया जा रहा है.

कंपनी का बिजनेस आउटलुक कैसा है?

ब्रोकरेज ने कहा कि FY23-25 के बीच रेवेन्यू और EBITDA का CAGR (सालाना औसत ग्रोथ) 15% और 27% रहने का अनुमान है. EBITDA मार्जिन का सालाना औसत ग्रोथ 14-15% रहने का अनुमान है. वित्त वर्ष 2023 में यह 12% रहा था. वॉल्यूम ग्रोथ की बात करें तो यॉर्न सेगमेंट का CAGR 26%, woven सेगमेंट का CAGR 14% और निटेड सेगमेंट का CAGR 46% रहने का अनुमान है.

Nitin Spinners Fundamental Analysis

Nitin Spinners एक स्मॉलकैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप 1700 करोड़ रुपए के करीब है. कंपनी पर कुल कर्ज इस समय 980 करोड़ रुपए के करीब है. कैश 40 लाख रुपए है. इक्विटी कैपिटल 56.2 करोड़ रुपए का है. ROCE यानी रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड 12 फीसदी के करीब है. रिटर्न ऑन इक्विटी 17 फीसदी है. प्राइस अर्निंग रेशियो 13.6 है. FY2023 में कंपनी का कुल रेवेन्यू 2406 करोड़ रुपए ऱहा. EBITDA 303 करोड़ रुपए, नेट प्रॉफिट 165 करोड़ रुपए, अर्निंग पर शेयर 29.32 रुपए और प्रोडक्शन 61 हजार मिट्रिक टन रहा.

Mutual Funds की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है

Nitin Spinners के शेयर होल्डिंग पैटर्न पर गौर करें तो Mutual Funds का भरोसा लगातार बढ़ रहा है. जून तिमाही के आधार पर MF की हिस्सेदारी 8.44% थी. मार्च तिमाही में यह 6.3% और जून 2022 तिमाही में 5% थी. MF स्कीम की संख्या 3 से बढ़कर 5 हो गई है. हालांकि, विदेशी निवेशकों यानी FII का निवेश लगातार घट रहा है. जून 2023 तिमाही में यह 2.21% रही जो मार्च तिमाही में 2.4% और एक साल पहले समान तिमाही में 4.26% थी. प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 56.4% पर स्थिर है.

टेक्सटाइल इंडस्ट्री को FTA का मिलेगा बड़ा लाभ

उदाहरण के तौर पर भारत जब यूरोपियन यूनियन और यूके को निर्यात करता है तो उसे 12% की ड्यूटी जमा करनी होती है. अमेरिका निर्यात करने पर यह ड्यूटी 32% तक पहुंच जाती है. ट्रेड अग्रीमेंट होने के बाद यह ड्यूटी जीरो हो जाएगी. इसका फायदा टेक्सटाइल एक्सपोर्टर्स को होगा. वर्तमान में वियतनाम और बांग्लादेश से यूरोपियन यूनियन और अमेरिका में जो निर्यात किया जाता है वह ड्यूटी फ्री होती है. FTA के बाद भारत के लिए यह लेवल प्लेइंग हो जाएगा.

Mahindra CIE Automotive Share लॉन्ग टर्म में करेगा मालामाल , 25% तक रिटर्न के लिए जानें टारगेट

54 देशों को बेडशीट निर्यात करने वाली Indo Count करेगी मालामाल, 3 महीने में 55% रिटर्न; जानें टारगेट

Mahindra Lifespace Share भरेगा आपका बैंक अकाउंट, ब्रोकरेज ने दिया यह बड़ा टारगेट

बियर बॉटल बनाने वाली कंपनी AGI Greenpac में BUY की सलाह, जानें ब्रोकरेज का Target

Engineers India Share को ब्रोकरेज ने खरीद के लिए चुना, जानिए कंपनी का फंडामेंटल कैसा है और Target Price क्या है

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)