PVR Share Price: हाल ही में पीवीआर आइनॉक्स ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. सितंबर तिमाही में कंपनी को 166 करोड़ का फायदा (PVR Q2 Results) हुआ जबकि पहली तिमाही में 81.6 करोड़ का घाटा हुआ था. जवान, जेलर, गदर-2 जैसी बॉक्स ऑफिस फिल्मों से मल्टीप्लेक्स चेन को बहुत फायदा मिला है. 20 अक्टूबर को समाप्त हफ्ते में यह स्टॉक 1695 रुपए (PVR Share Price Today) पर बंद हुआ. आइए जानते हैं कि लॉन्ग में ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को लेकर क्या राय (Stocks to BUY) दी है.
Table of Contents
Q2 में ऑल टाइम हाई प्रॉफिट और रेवेन्यू रहा
ICICI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि Q2 में कंपनी ने ऑल टाइम हाई रेवेन्यू, EBITDA और नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. यह ब्रोकरेज के अनुमान के मुताबिक रहा है. अक्टूबर और नवंबर का पहला दो हफ्ता थोड़ा स्लो रहने की उम्मीद है. नवंबर के दूसरे हफ्ते से फिर से फुटफॉल बढ़ने की उम्मीद है. पहली छमाही में कंपनी ने 110 करोड़ का लोन चुकाया है जिसके बाद यह घटकर 330 करोड़ रुपए के करीब आ गया है. FY24 में कंपनी को ROCE यानी रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड में सुधार की उम्मीद है.
Q2 रिजल्ट में ब्रोकरेज को और क्या अच्छा लगा?
Q2 में PVR INOX ने ऑल टाइम हाई रेवेन्यू और प्रॉफिट दर्ज किया. 37 नए स्क्रीन्स सितंबर तिमाही में खोले गए. FY24 के अंत कंपनी की योजना 130 नए स्क्रीन शुरू करने की है. प्रचार के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 41 फीसदी का उछाल आया है. दूसरी तिमाही में हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन न्यू रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया और सालाना आधार पर 131 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया. हॉलीवुड फिल्म्स का ग्रॉस कलेक्शन 178 फीसदी सालाना आधार पर बढ़ा.
Q3 में आने वाली बड़ी फिल्में
Q3 में भी कई बड़ी फिल्म आ रही है. अक्टूबर महीने में Leo, The Marvels, Sam Bahadur, टाइगर-3, Animal, Dunki, Salaar जैसी फिल्में अक्टूबर से दिसंबर के बीच रिलीज होंगी. कंपनी को इसका फायदा मिलेगा.
PVR Share Price Target
ब्रोकरेज ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है और 2240 रुपए का टारगेट दिया है. वर्तमान में शेयर का भाव 1695 रुपए है. इसके मुकाबले टारगेट प्राइस 32 फीसदी ज्यादा है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैशन ने BUY की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस को 1980 रुपए से घटाकर 1960 रुपए कर दिया है. HSBC ने भी BUY की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस को 2200 रुपए का दिया है. Elara Capital ने 2050 रुपए का टारगेट और ACCUMULATE की रेटिंग दी है. मोतीलाल ओसवाल ने 1700 रुपए का टारगेट और NEUTRAL रेटिंग दी है. Nuvama इंस्टीट्यूशनल ने 2210 रुपए का टारगेट और BUY की रेटिंग दी है.
PVR Share की वैल्युएशन कैसी है?
रिटर्न रेशियो की बात करें तो FY23 में ROE यानी रिटर्न ऑन इक्विटी माइनस 7.7 फीसदी था. FY24 में यह 5.9 फीसदी और FY25 में 8 फीसदी रहने की उम्मीद है. FY23 में ROCE यानी रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड माइनस 1.7 फीसदी था. अगले दो सालों में यह 7.8 फीसदी और 10.1 फीसदी रहने की उम्मीद है. FY24 में P/E मल्टीपल 38.4 और अगले फिस्कल में 26 रहने की उम्मीद है. EPS FY23 में माइनस 51.3 रुपए था जो अगले दो सालो में 45.5 रुपए और 67.2 रुपए रहने की उम्मीद है. EV/EBITDA FY23 में 64.4 टाइम्स था जो अगले दो सालों में 13.4 और 12.3 मल्टीपल रहने की उम्मीद है.
ITC के शेयर में अब क्या करें? 30% तक रिटर्न के लिए जानिए 10 ब्रोकरेज का लॉन्ग टर्म टारगेट
LTIMindtree ने जारी किया दमदार Q2 रिजल्ट, ब्रोकरेज ने 35% तक रिटर्न के लिए दिया यह बड़ा टारगेट
IFL Securities ने जारी किया दमदार Q2 रिजल्ट, जानें फंडामेंटल ऐनालिसिस समेत ब्रोकरेज का टारगेट
Top-5 ELSS Funds जिसने ₹5000 की SIP से 5 साल में तैयार किया 5.25 लाख का फंड, Tax भी बचाएगा
Federal Bank ने दर्ज किया ऑल टाइम हाई प्रॉफिट, 20% तक रिटर्न के लिए जानें ब्रोकरेज का नया टारगेट
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)