Senco Gold Share Price Target: भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा गोल्ड कंज्यूमर है. इंडस्ट्री का मानना है कि FY23-FY27 के बीच इंडियन ज्वैलरी रीटेल सेक्टर 15.4% CAGR से ग्रोथ करेगा. धीरे-धीरे ऑर्गनाइज्ड प्लेयर का दबदबा बढ़ रहा है. इस सेक्टर की एक कंपनी है जिसका नाम सेनको गोल्ड है. साल 2023 में इसका आईपीओ आया था और यह काफी सक्सेसफुल रहा है. ब्रोकरेज को इस कंपनी के आउटलुक (Stocks to BUY) पर भरोसा है. लॉन्ग टर्म में यह आपके लिए मल्टीबैगर साबित हो सकता है. अभी यह शेयर 750 रुपए के स्तर पर है.
Table of Contents
317 रुपए पर आया था Senco Gold IPO
जुलाई 2023 में सेनको गोल्ड (Senco Gold) का आईपीओ आया था. इश्यू प्राइस 317 रुपए था. 14 जुलाई को 430 रुपए पर लिस्टिंग हुई थी. अभी तक यह शेयर 823 रुपए के उच्चतम स्तर तक पहुंचा है. 360 रुपए ऑल टाइम लो है जो इसने 21 जुलाई को बनाया था. लिस्टिंग प्राइस के मुकाबले यह शेयर 75% अपसाइड पर है. आइए जानते हैं कि लॉन्ग टर्म में इसका शेयर कहां तक पहुंच सकता है. इस सेक्टर और कंपनी का आउटलुक कैसा है. इसके अलावा वैल्युएशन के लिहाज से यह कितना आकर्षक है.
Senco Gold Share में 12-18 महीने के लिए करें निवेश
SBI Securities ने सेनको गोल्ड में कवरेज की शुरुआत की है. 12-18 महीने के लिहाज से निवेश की सलाह है. पैन इंडिया इसका प्रजेंस है और कंपनी 5 दशक पुरानी है. ‘Senco Gold & Diamonds’ ब्रांड नेम से कंपनी के प्रोडक्ट्स बाजार में बिकते हैं. कंपनी के खुद के स्टोर्स हैं. इसके अलावा फ्रेंचाइजी चैनल और ऑनलाइन भी इसकी बिक्री होती है. इसके 83 कंपनी ऑपरेटेड और 62 फ्रेंचाइजी शोरूम हैं जो बंगाल, उत्तर प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र और असम में हैं.
इन 5 कारण से Senco Gold Share में करें निवेश?
ब्रोकरेज का मानना है कि इसका फ्यूचर प्रॉस्पेक्ट काफी अच्छा है.
1) कंपनी 5 दशक पुरानी है जो विश्वास को पैदा करता है.
2) हल्के, मॉडर्न और अफोर्डेबल ज्वैलरी पर फोकस.
3) बिजनेस मॉडल अच्छा है. कंपनी ऑपरेटेडे और फ्रेचांइजी का अच्छा मिक्स है.
4) डिस्ट्रीब्यूशन और जियोग्रॉफिकल डायवर्सिटी का फायदा मिलेगा.
5) ज्वैलरी सेगमेंट में ऑर्गनाइज्ड प्लेयर्स का रोल बढ़ रहा है. इनका मार्केट शेयर लगातार ग्रोथ कर रहा है.
Senco Gold Share Price Target
इन तमाम फैक्टर्स को देखते हुए ब्रोकरेज ने बड़ा टारगेट दिया है. FY23-FY26 के बीच रेवेन्यू, EBITDA और प्रॉफिट का औसत ग्रोथ (CAGR) 24.8%/21.8%/21.6% रहने की उम्मीद है. 720 रुपए के आधार पर यह शेयर FY24/FY25/FY26 की अनुमानित कमाई (EPS) के मुकाबले 34.4x/25.9x/19.7x टाइम्स (P/E) पर कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज ने FY25 की अनुमानित कमाई को ध्यान में रखते हुएर 35.9x PE मल्टीपल के आधार पर 920 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है. वर्तमान स्तर से यह 25-30% तक ज्यादा है.
Senco Gold समेत इंडस्ट्री के लिए आउटलुक कैसा है?
कंपनी के समाने संभावनाओं की बात करें तो रीटेल ज्वैलरी सेगमेंट में 62-67% मार्केट पर अन-ऑर्गनाइज्ड सेक्टर का कब्जा है. हालांकि, ऑर्गनाइज्ड प्लेयर्स का मार्केट शेयर लगातार बढ़ रहा है. FY2001 में ऑर्गनाइज्ड प्लेयर का मार्केट शेयर 10-15% था जो FY22 में 33-38% पर पहुंच गया. FY26 में यह 42-47% तक पहुंचने का अनुमान है. हॉलमार्किंग, GST, ऑनलाइन प्रजेंस, क्वॉलिटी एश्योरेंस के कारण इनका मार्केट लगातार बढ़ता ही जाएगा. FY2017-23 के बीच ऑर्गनाइज्ड प्लेयर्स का औसत ग्रोथ a 20% CAGR रहा जबकि इंडस्ट्री का ग्रोथ 14% CAGR रहा था.
कंपनी के सामने चुनौती क्या हो सकती है?
इस कंपनी के सामने रिस्क फैक्टर की बात करें तो ब्रांडेड ऑर्गनाइज्ड रीटेल ज्वैलरी सेगमेंट में कॉम्पिटिशन बहुत ज्यादा है. गोल्ड प्राइस में वोलाटिलिटी का इंडस्ट्री पर असर होगा. इस इंडस्ट्री में हाई वर्किंग कैपिटल की जरूरत होती है. स्किल्ड डिजाइनर और कारीगर पर निर्भरता होती है.
एक और ब्रोकरेज ने भी दिया है अग्रेसिव टारगेट
11 नवंबर 2023 के Emkay Global ने भी सेनको गोल्ड (Senco Gold Share) में खरीद की सलाह दी थी उस समय यह शेयर 660 रुपए के स्तर पर था और ब्रोकरेज ने 800 रुपए का टारगेट दिया था. बता दें कि ब्रोकरेज ने सितंबर 2023 में इस स्टॉक में कवरेज की शुरुआत की थी. यह यह शेयर 470 रुपए पर था तब इसमें 630 रुपए का टारगेट दिया गया था. उसके बाद अक्टूबर में जब यह शेयर 645 रुपए पर था तब 800 रुपए का टारगेट दिया गया था. नवंबर में भी 800 रुपए का ही टारगेट दिया या.
KFin Technologies Share में 25% टारगेट के साथ कवरेज की शुरुआत, फंडामेंटल के साथ पूरी डीटेल
6 महीने में 25% का तगड़ा रिटर्न देगा DCB Bank Share, जानें टारगेट प्राइस डीटेल
Muthoot Microfin IPO: 18-20 दिसंबर के बीच निवेश का मौका, पीयर्स के मुकाबले सस्ता है इश्यू प्राइस
DOMS Industries IPO: ब्रोकरेज ने दी सब्सक्राइब की सलाह, जानिए कंपनी का आउटलुक और निवेश की डीटेल
Puravankara Share का लॉन्ग टर्म आउटलुक कैसा है? जानें टारगेट प्राइस और फंडामेंटल ऐनालिसिस
Tata Power Share लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है? जानें 2025 का टारगेट और फंडामेंटल डीटेल
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)