टाइल्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी Somany Ceramics लंबी रेस का घोड़ा, 55% अपसाइड का मिला टारगेट

moneynfo.com

Stock Market
Somany Ceramics Share Price Target

Somany Ceramics टाइल्स बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी है. यह दुनिया की टॉप-15 सेरामिक्स कंपनियों में एक है. 1968 में कंपनी की स्थापना की गई थी. इसके टाइल्स का एक्सपोर्ट 55 से अधिक देशों में होता है. सलमान खान इसके ब्रांड एम्बैसडर हैं. 15 मई को कंपनी ने Q4 रिजल्ट जारी किया जो काफी अच्छा रहा है. हाउसिंग सेक्टर की डिमांड का इस कंपनी को डायरेक्ट बेनिफिट मिलता है. अभी यह शेयर 620 रुपए (Stocks to BUY) के स्तर पर है. ब्रोकरेज इस सेक्टर और कंपनी के आउटलुक पर काफी बुलिश हैं.

Somany Ceramics Q4 Results

Q4 में सोमानी सेरामिक्स (Somany Ceramics Results) का रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन 8.6% के सालाना और 20.5% के तिमाही ग्रोथ के साथ 737.5 करोड़ रुपए रहा. EBIDTA यानी ऑपरेशनल प्रॉफिट 30.3% सालाना और 34.6% तिमाही ग्रोथ के साथ 79.5 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 21 करोड़ से बढ़कर 31 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन 180 bps बढ़कर 10.9% रहा. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 5.73 रुपए से बढ़कर 7.46 रुपए रहा.

Somany Ceramics Q4 Results

FY24 में कंपनी का ओवरऑल प्रदर्शन कैसा रहा?

FY24 में कंपनी के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो सेल्स FY23 के मुकाबले 4.6% उछाल के साथ 2577 करोड़ रुपए रही. EBIDTA 34.2% उछाल के साथ 253 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 7.7% से बढकर 9.8% रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स यानी PBT 52.4% उछाल के साथ 145 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 48.5% उछाल के साथ 99 करोड़ रुपए रहा. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 16.83 रुपए से बढ़कर 23.02 रुपए रहा.

Somany Ceramics Share Price Target

HDFC Securities ने खरीद की सलाह और 980 रुपए का टारगेट दिया है. ICICI सिक्योरिटीज ने 916 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है और खरीद की सलाह है. नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने टारगेट प्राइस को 907 रुपए से बढ़ाकर 914 रुपए कर दिया है और BUY की रेटिंग को बरकरार रखा है. Systematix ने रेटिंग को अपग्रेड कर खरीद की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 672 रुपए से बढ़ाकर 883 रुपए कर दिया है. Elara सिक्योरिटीज ने खरीद की सलाह दी है और 775 रुपए का टारगेट दिया है. Nirmal Bang ने खरीद की सलाह दी है और 835 रुपए का टारगेट दिया है.

ब्रोकरेज इस स्टॉक पर क्यों है इतना सुपर बुलिश?

HDFC Secuities का टारगेट 55% से ज्यादा है. इसने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सोमानी सेरामिक्स का सेल्स वॉल्यूम YoY/QoQ आधार पर 7/20% ग्रोथ किया. पिछले 5 सालों का तिमाही औसत वॉल्यूम ग्रोथ यानी CQGR 4% रहा. नॉन-टाइल्स सेगमेंट का रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर 15% रहा. पिछले पांच सालों का इस सेगमेंट का औसत तिमाही रेवेन्यू ग्रोथ (CQGR)9% रहा है. यह दमदार प्रदर्शन को दिखा रहा है. EBITDA मार्जिन भी तिमाही और सालाना आधार पर ग्रोथ किया. वहीं, इस सेगमेंट की दूसरी कंपनी Kajaria Ceramics का एबिटा मार्जिन सालाना और तिमाही आधार पर घटा है.

FY25 में कैसा रह सकता है कंपनी का प्रदर्शन

आगे बिजनेस ग्रोथ की बात करें तो SOMC के मैनेजमेंट का मानना है कि FY25 में रेवेन्यू ग्रोथ लो डबल डिजिट रह सकता है. टाइल्स प्राइस में और कटौती की उम्मीद नहीं है. FY25 के लिए EBITDARM मार्जिन में 100-150bps सुधार की उम्मीद है. फिलहाल नए एक्सपैंशन का कोई प्लान नहीं है जहां कैपेक्स की जरूरत होगी. नेपाल में 3.5MSM क्षमता वाले मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के FY26 की दूसरी छमाही में बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है. यह एक साल के लिए लेट हो चुका है.

Somany Ceramics Outlook

Somany Ceramics Outlook

मैनेजमेंट का मानना है कि डोमेस्टिक टाइल्स इंडस्ट्री 4-6% की दर से ग्रोथ करेगा, जबकि यह कंपनी दोगुने रफ्तार से ग्रोथ करेगी. आने वाले समय में टाइल्स की कीमत में और गिरावट की उम्मीद नहीं है. FY25 में एडवर्टाइजिंग पर खर्च रेवेन्यू का 3% रह सकता है. जनवरी में गुजरात टाइल्स प्लांट को कमिशन किया गया है जिसकी क्षमता 4.5MSM है. इससे वॉल्यूम ग्रोथ, प्रोडक्ट मिक्स और मार्जिन में मदद मिलेगी.

Somany Ceramics Share Price History

Somany Ceramics का शेयर 620 रुपए के स्तर पर है. 12 जुलाई 2023 को इस स्टॉक ने 818 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था और लो 558 रुपए का है जो इसने 17 मई 2023 को बनाया था. 5 जनवरी 2018 को इस स्टॉक ने 978 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. मई के महीने में इसने 615 रुपए का लो 13 तारीख को, 13 मार्च को 561 रुपए का इस साल का लो बनाया था. 6 अप्रैल 2023 को 465 रुपए का उस साल का लो और 23 दिसंबर 2022 को 446 रुपए का लो उस साल का बनाया था.

Somany Ceramics के प्रमोटर ने बढ़ाई हिस्सेदारी

शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो DII के पास 23.82% हिस्सेदारी है. दिसंबर तिमाही में यह 23.26%, उससे पहले 23.65%, 21.92% और मार्च 2023 तिमाही में 22.02% थी. FII की हिस्सेदारी मार्च तिमाही के आधार पर 1.32% है. इससे पहले 1.43%, 1.45%, 1.57% और मार्च 2023 तिमाही में 1.38% थी. प्रमोटर की हिस्सेदारी बढ़कर 55.01% हो गई जो पहले 54.79% थी.

Shree Cement लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए कैसा है? निवेश की पूरी स्ट्रैटिजी

मेटल स्टॉक Shyam Metalics पर क्यों है ब्रोकरेज का भरोसा? 40% अपसाइड का मिला टारगेट

Credit Card Debt में बुरी तरह फंस गए हैं? इन 4 तरीकों से मिल सकती है राहत

Q4 रिजल्ट के बाद SBFC Finance में खरीद की सलाह, 30% अपसाइड का मिला बड़ टारगेट

Q4 में HDFC Bank का मुनाफा 37% बढ़ा, 60% अपसाइड का मिला टारगेट

Angel One का उज्ज्वल है भविष्य, मोतीलाल ओसवाल ने 50% अपसाइड का दिया टारगेट

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)