Spandana Sphoorty Share Price Target 2024: स्पंदना स्फूर्ति एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है. यह शेयर 1110 रुपए के स्तर पर है. साल 2023 में इस स्टॉक ने 90 फीसदी का रिटर्न दिया. ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities ने इस स्टॉक को दमदार फंडामेंटल के कारण (Stocks to BUY) निवेशकों के लिए चुना है. 2022 में मैनेजमेंट ने 2025 के लिए बड़ा विजन दिया था और इस दिशा में बहुत कुछ हासिल किया गया है. आइए जानते हैं कि 2024 में यह शेयर कैसा प्रदर्शन कर सकता है.
Table of Contents
Spandana Sphoorty Share Price Target
ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को 1120-1145 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह दी है. शेयर उसके नीचे आता है तो 1015-1035 रुपए के रेंज में ADD करने की सलाह है. अगली 2 तिमाही के लिहाज से पहला बेस केस टारगेट 1242 रुपए और बुल केस टारगेट 1340 रुपए का दिया गया है.
हर 6 महीने में टारगेट बढ़ाया जा रहा है
ब्रोकरेज ने इससे पहले 10 अगस्त 2023 को इस स्टॉक (Spandana Sphoorty Share) में खरीदने की सलाह दी थी. उस समय यह शेयर 830 रुपए के रेंज में था. बेस केस का टारगेट 916 रुपए और बुल केस का टारगेट 974 रुपए का दिया गया था. उस समय भी 2 तिमाही के लिए निवेश की सलाह थी. उससे पहले 22 मई 2023 को स्टॉक में खरीदने की सलाह थी.
दिसंबर 2020 से BUY की सलाह दे रहा है ब्रोकरेज
22 मई 2023 को यह शेयर केवल 650 रुपए के स्तर पर था. उस समय दो तिमाही के लिए पहला टारगेट 735 रुपए और दूसरा टारगेट 795 रुपए का दिया गया था. ब्रोकरेज ने दिसंबर 2020 में इस स्टॉक (Spandana Sphoorty Share) में कवरेज की शुरुआत की थी जिस समय यह शेयर 670 रुपए के रेंज में था. 809 रुपए का पहला और 928 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया था. कुल मिलाकर इस स्टॉक ने समय के साथ बेहतर प्रदर्शन किया और ब्रोकरेज का टारगेट बढ़ता गया.
Spandana Sphoorty Share में क्यों करें निवेश?
ब्रोकरेज ने कहा कि मैनेजमेंट ने अभी से अगले 3 साल यानी FY25-FY28 की तैयारी शुरू कर दी है. FY25 तक 15000 करोड़ के AUM और FY28 तक 24500 करोड़ रुपए के AUM का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए टिकट साइज बढ़ाने, कस्टमर एक्वीजिशन और डिस्ट्रीब्यूशन डायवर्सिफिकेशन पर फोकस किया जा रहा है. बैंक ने 24 महीने के अलावा 12 और 18 महीने के शॉर्ट टर्म लोन की शुरुआत की है जहां मार्जिन ज्यादा मिलता है.
Spandana Sphoorty Share की वैल्युएशन कैसी है?
FY23-FY26 के बीच एडवांस का औसत ग्रोथ 29% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. FY23 में यह 40% रहा था. बैलेंसशीट बेहतर हो रहा है जिससे रिटर्न रेशियो बेहतर होने की उम्मीद है. हाल ही में ICRA ने रेटिंग को अपग्रेड कर ‘A stable’ किया है. इससे बॉरोइंग कॉस्ट में गिरावट आती है. इसके अलावा बॉरोइंग सोर्स को भी डायवर्सिफाई किया है. NBFC अब नाबार्ड, SIDBI और SBI को ऐड किया है.
कंपनी का फाइनेंशियल आउटलुक कैसा है?
फाइनेंशियल्स की बात करें तो FY23 में EPS यानी अर्निंग पर शेयर 1.8 रुपए था यह अगले 3 सालों में 67.8 रुपए, 89.3 रुपए और 113.3 रुपए पर पहुंचने की उम्मीद है. इस कमाई के आधार पर FY23 के लिए P/E मल्टीपल 645 टाइम्स था. यह अगले तीन सालों में घटकर 16.7, 12.7 और 10 टाइम्स पर आने की उम्मीद है. FY24 में प्राइस टू बुक वैल्यु 2.3 टाइम्स और अगले दो सालों में 1.9 टाइम्स और 1.6 टाइम्स रहने की उम्मीद है.
New Year Picks: नए साल के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज ने चुने ये 10 स्टॉक्स, टारगेट समेत पूरी डीटेल
Stocks To BUY In 2024: मोतीलाल ओसवाल ने न्यू ईयर पिक के तौर पर इन 10 स्टॉक्स को चुना
Greenpanel Industries Share साल 2024 में करेगा मालामाल! जबरदस्त आउटलुक के कारण मिला यह बड़ा टारगेट
Stocks To BUY: अगले साल 24200 तक जा सकता है Nifty, 35% तक रिटर्न के लिए टॉप-6 पिक्स
Aditya Vision Share लॉन्ग टर्म ग्रोथ के लिए तैयार, ₹5000 तक जाएगा भाव; फंडामेंटल के साथ समझें
Sansera Engineering Share लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है? ब्रोकरेज ने की कवरेज की शुरुआत; पूरी डीटेल
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)