Emami Share में होगी तगड़ी कमाई, जानें लॉन्ग टर्म में कहां तक पहुंचेगा इस स्टॉक का भाव

moneynfo.com

Stock Market
Emami Share Price Target after Q2 Results

Emami Share Price Target: पर्सनल केयर प्रोडक्ट बनाने वाली स्मॉलकैप कंपनी इमामी लिमिटेड ने सितंबर तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया जिसके बाद ब्रोकरेज इस स्टॉक को लेकर बुलिश हैं. 7 अक्टूबर के आधार पर यह शेयर 515 रुपए (Emami Share Price NSE) पर है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को लेकर लंबा टारगेट दिया है. प्रमोटर्स की प्लेजिंग में 15% की गिरावट आई है. AMRI हॉस्पिटल को ग्रुप से अलग करने के बाद आने वाले समय में प्रमोटर्स की प्लेजिंग में और गिरावट आएगी. ब्रोकरेज ने 25-27% अपसाइड का टारगेट (Stocks to BUY) दिया है.

Emami Q2 Results

सितंबर तिमाही के प्रदर्शन की बात करें तो कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में 6% का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 865 करोड़ रुपए रहा. डोमेस्टिक बिजनेस में 4 फीसदी, इंटरनेशनल बिजनेस में 16 फीसदी का ग्रोथ आया. EBITDA में 20% का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 234 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट में 3 फीसदी की गिरावट आई और यह 179 करोड़ रुपए रहा. डोमेस्टिक वॉल्यूम में 2 फीसदी की तेजी रही. ग्रॉस मार्जिन में 350 बेसिस प्वाइंट्स का सुधार आया. EBITDA मार्जिन में 300 बेसिस प्वाइंटस का सुधार आया और यह 27% रहा. हालांकि, प्रॉफिट मार्जिन में 200 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट आई.

Emami Q2 Result Highlights

Emami Share Price Target

शेयरखान ने इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है और 655 रुपए का टारगेट दिया है. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से 27% ज्यादा है. ब्रोकरेज ने कहा कि Q2 का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा. ऑपरेशनल प्रॉफिट मार्जिन में 300 बेसिस प्वाइंट्स का सुधार आया. प्रमोटर्स की प्लेजिंग 30 फीसदी से घटकर 15 फीसदी पर आ गई है. आने वाले दिनों में इसमें और कमी आएगी.

Emami के शेयर में क्यों करना चाहिए निवेश?

इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी गई है कि क्योंकि प्रमोटर्स की प्लेजिंग घटी है. नवरत्न और डर्मी कूल प्रोडक्स का ग्रोथ 12% रहा. मॉडर्न एंड ई-कॉमर्स सेल्स में तेजी आई है. सालाना आधार पर 18% और 50% का ग्रोथ दर्ज किया गया. कंपनी ने ‘The Man Company’ और ‘Brillare’ में स्ट्रैटिजिक निवेश किया है. यहां सेल्स ग्रोथ 63% रहा. निगेटिव फैक्टर की बात करें तो बोरोप्लस, मेल ग्रूमिंग और केश किंग में 4%, 7% और 5% की गिरावट आई.

Emami D2C brands

मैनेजमेंट ने ग्रोथ को लेकर क्या अनुमान जताया है?

मैनेजमेंट ने कहा कि पहली छमाही में रेवेन्यू ग्रोथ 6% रहा. दूसरी छमाही में भी हाई सिंगल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है. रूरल डिमांड में अच्छी रिकवरी है. विंटर सीजन में बोरोप्लस की मांग में मजबूती आएगी. हेल्थकेयर सिंगल हाई डिजिट में ग्रोथ करने की उम्मीद है. FY24 में ऑपरेशनल प्रॉफिट मार्जिन में 200-250 bps ग्रोथ की उम्मीद है. स्ट्रैटिजिक इन्वेस्टमेंट में अच्छा ग्रोथ देखा जा रहा है. मैनेजमेंट ने FY24 को लेकर कमाई के अनुमान को स्थिर रखा है. हालांकि, FY25 और FY26 के लिए कमाई के अनुमान को घटाया गया है.

Emami के प्रोडक्ट्स

Emami Ltd के कई सारे पॉप्युलर ब्रांड हैं. कंपनी बोरोप्लस क्रीम, नवरत्न तेल, झंडू, डर्मी कूल, केश किंग, फेयर एंड हैंडसम, फास्ट रिलीफ जैसे ब्रांड्स से कई तरह के प्रोडक्ट बेचती है. ये प्रोडक्ट्स पेन मैनेजमेंट, हेल्थकेयर, मेल ग्रूमिंग रेंज, केश किंग रेंज में ये प्रोडक्ट्स बेचती है.

SBI Share Price Target: लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है यह PSU Bank, जानें 2025 में कहां तक जा सकता है भाव

सरकारी डिफेंस कंपनी Bharat Dynamics में होगी बंपर कमाई, 35% रिटर्न के लिए जानें Target

दमदार रिजल्ट के बाद Bank Of Baroda में खरीद की सलाह, जानें लॉन्ग टर्म का Target और फंडामेंटल ऐनालिसिस

Stocks To BUY On Diwali: अगली दिवाली के लिहाज से खरीदें ये 3 स्टॉक्स, 40-50% का मिलेगा बंपर रिटर्न

Stocks To BUY: इस दिवाली खरीदें 2 नगीने PSU Stocks, मिलेगा छप्परफाड़ रिटर्न; डीटेल ऐनालिसिस

Mahindra Lifespace का शेयर 2025 में कहां तक पहुंच सकता है? फंडामेंटल ऐनालिसिस समेत जानें टारगेट

फर्टिलाइजर कंपनी Coromandel International में 30% रिटर्न के लिए BUY की सलाह, जानें टारगेट

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)