Stocks to BUY for 3 Months: शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर है. निफ्टी 21800 के पार पहुंच चुका है. जनवरी के दूसरे हफ्ते से Q3 रिजल्ट सीजन की शुरुआत हो जाएगी. माना जा रहा है कि जनवरी में बाजार में और तेजी आएगी. दरअसल, अमेरिकी बाजार ऑल टाइम हाई पर है और माना जा रहा कि 31 जनवरी को FOMC की बैठक में रेट कट किया जा सकता है, जिससे बुल रन को सपोर्ट मिल रहा है. इस तेजी के बाजार में 3 महीने के लिए ब्रोकरेज ने 3 स्टॉक्स (Stocks to BUY) में खरीदारी की सलाह दी है.
Table of Contents
3 महीने के लिए खरीदें ये 3 स्टॉक्स
SBI Securities ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए 3 स्टॉक्स को निवेश के लिए चुना है. इन स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह है. पहला स्टॉक गुजरात मिनरल्स (GMDC Share) है जो 410 रुपए पर है. दूसरा स्टॉक मार्कसन्स फार्म (Marksans Pharma Share) है जो 164 रुपए के स्तर पर है. तीसरा स्टॉक सीई इन्फो सिस्टम्स (CE Info Systems Share) है जो 1962 रुपए के स्तर पर है.
GMDC Share Price Target
गुजरात मिनरल्स एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन में ब्रोकरेज ने 405-413 रुपए के रेंज में खरीदारी की सलाह दी है. 491 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह शेयर 410 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 450 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है, लो 123 रुपए का है. एक महीने में कोई रिटर्न नहीं और 3 महीने में 45 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह देश की दूसरी सबसे बड़ी लिग्नाइट प्रोड्यूसर है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने 2023 में 180 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Detailed Analysis Aditya Vision Share लॉन्ग टर्म ग्रोथ के लिए तैयार, ₹5000 तक जाएगा भाव;
Marksans Pharma Share Price Target
मार्कसन्स फार्मा जेनरिक फार्मा के लिए रिसर्च, मैन्युफैक्चरिंग एंड मार्केटिंग करती है. यह OTC यानी ओवर द काउंटर सेगमेंट में है. 50 से अधिक देशों में इसका प्रजेंस है. 95 फीसदी रेवेन्यू अमेरिका, यूके और यूरोप से आता है. 160-164 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 178 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह शेयर 164 रुपए के स्तर पर है. 3 महीने में इस स्टॉक ने 47 फीसदी और 2023 में 180 फीसदी का रिटर्न दिया है. 52 वीक का हाई 172 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है, लो 58 रुपए है.
Detailed report 6 महीने में 25% का तगड़ा रिटर्न देगा DCB Bank Share, जानें टारगेट प्राइस डीटेल
CE Info Systems Share Price Target
सीई इन्फो सिस्टम एक सॉफ्टवेयर कंपनी है जो मैपिंग बिजनेस में है. 200 से अधिक देशों की जियोग्रॉफी की इसने मैपिंग की है. 2027 तक कंपनी ने 1000 करोड़ रुपए के अग्रेसिव रेवेन्यू का टारगेट रखा है. 1960-2000 रुपए के रेंज में इस स्टॉक को खरीदारी की सलाह है. यह शेयर 1962 रुपए के स्तर पर है. 2180 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 2345 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है, लो 984 रुपए है. एक महीने में इस शेयर ने 10 फीसदी और तीन महीने में 3 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.
New Year Picks: नए साल के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज ने चुने ये 10 स्टॉक्स, टारगेट समेत पूरी डीटेल
Stocks To BUY In 2024: मोतीलाल ओसवाल ने न्यू ईयर पिक के तौर पर इन 10 स्टॉक्स को चुना
Greenpanel Industries Share साल 2024 में करेगा मालामाल! जबरदस्त आउटलुक के कारण मिला यह बड़ा टारगेट
Stocks To BUY: अगले साल 24200 तक जा सकता है Nifty, 35% तक रिटर्न के लिए टॉप-6 पिक्स
Aditya Vision Share लॉन्ग टर्म ग्रोथ के लिए तैयार, ₹5000 तक जाएगा भाव; फंडामेंटल के साथ समझें
Sansera Engineering Share लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है? ब्रोकरेज ने की कवरेज की शुरुआत; पूरी डीटेल
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)