Stocks to BUY in 2024: मोतीलाल ओसवाल ने न्यू ईयर पिक के तौर पर इन 10 स्टॉक्स को चुना

moneynfo.com

Stock Market
Stocks to BUY in 2024 by Motilal Oswal

Stocks to BUY in 2024: शेयर बाजार इस समय ऑल टाइम हाई पर है. साल 2023 के आखिरी दिनों में सेंसेक्स ने 72000 का जादुई आंकड़ा भी पार किया. इस साल निफ्टी ने करीब 20 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया. मिडकैप और स्मॉलकैप ने 45-45 फीसदी का रिटर्न दिया है. आइए जानते हैं कि 2024 में बाजार का आउटलुक कैसा रहेगा और निवेशकों को किन स्टॉक्स में अब निवेश (Stocks to BUY) करना चाहिए.

भारत का फंडामेंटल मजबूत

Motilal Oswal ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि नवंबर और दिसंबर के महीने में शेयर बाजार में बहार रही. भारत का मैक्रो और माइक्रो फंडामेंटल मजबूत है. FY24 की पहली छमाही में देश का ग्रोथ रेट 7.7% रहा. रिजर्व बैंक ने इस फिस्कल के लिए ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर 7 फीसदी कर दिया है. FY25 के लिए भी ग्रोथ का हेल्दी अनुमान लगाया गया है. GST कलेक्शन हेल्दी है. मैन्युफैक्चरिंग में तेजी देखी जा रही है. इन्वेस्टमेंट आ रहा है.

Stocks to BUY Motilal Oswal

कॉर्पोरेट की जबरदस्त हो रही है कमाई

ब्रोकरेज ने कहा कि FY24 की पहली छमाही में कॉर्पोरेट ने हेल्दी अर्निंग रिपोर्ट किया. निफ्टी 50 की कंपनियों के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 30 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. FY23-25 के बीच निफ्टी की कंपनियों की कमाई (EPS) 20% की औसत दर (CAGR) से बढ़ने की उम्मीद है. आने वाले समय में री-रेटिंग की बड़ी संभावना है.

BJP की वापसी की तस्वीर साफ हो रही है

3 राज्यों के विधानसभा चुनाव में BJP की जीत हुई है. ऐसे में इस बात की संभावना है कि 2024 लोकसभा चुनाव में वापस BJP की सरकार बनेगी. यह सेंटिमेंट को मजबूत करता है. इंटरेस्ट रेट साइकिल पिक पर है. अब रेट कट की शुरुआत होगी जिसका फायदा भारत को मिलेगा. सरकार का कैपेक्स पर फोकस है. ऐसे में ग्रोथ आधारित स्टॉक्स (Stocks to BUY in 2024) पर नजर रखें.

Stocks to BUY in 2024

Stocks to BUY in 2024

साल 2024 में BFSI यानी बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इंश्योरेंस, इंडस्ट्रियल, रियल एस्टेट, ऑटो और कंज्यूमर गुड्स आउटपरफॉर्म करने की उम्मीद है. वैल्युएशन के लिहाज से स्टॉक का सलेक्शन करना बहुत जरूरी है. जहां वैल्युएशन महंगे हैं वहां बचना चाहिए. मोतीलाल ओसवाल ने साल 2024 के लिहाज से इन 10 स्टॉक्स (Stocks to BUY in 2024) को निवेशकों के लिए चुना है.

Greenpanel Industries Share साल 2024 में करेगा मालामाल! जबरदस्त आउटलुक के कारण मिला यह बड़ा टारगेट

Stocks To BUY: अगले साल 24200 तक जा सकता है Nifty, 35% तक रिटर्न के लिए टॉप-6 पिक्स

Aditya Vision Share लॉन्ग टर्म ग्रोथ के लिए तैयार, ₹5000 तक जाएगा भाव; फंडामेंटल के साथ समझें

Swaraj Engines Share को दमदार फंडामेंटल के आधार पर ब्रोकरेज ने चुना, 4% सालाना डिविडेंड; जानें निवेश की स्ट्रैटिजी

Sansera Engineering Share लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है? ब्रोकरेज ने की कवरेज की शुरुआत; पूरी डीटेल

Senco Gold Share देगा छप्परफाड़ रिटर्न, जुलाई में आया था IPO; अब तक 75% उछला, जानें अगला टारगेट

6 महीने में 25% का तगड़ा रिटर्न देगा DCB Bank Share, जानें टारगेट प्राइस डीटेल

KFin Technologies Share में 25% टारगेट के साथ कवरेज की शुरुआत, फंडामेंटल के साथ पूरी डीटेल

IRM Energy Share में ब्रोकरेज ने की कवरेज की शुरुआत, अक्टूबर में आया था IPO; जानें टारगेट और फंडामेंटल

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)