Stocks to BUY: इस दिवाली खरीदें 2 नगीने PSU Stocks, मिलेगा छप्परफाड़ रिटर्न; डीटेल ऐनालिसिस

moneynfo.com

Updated on:

Stock Market
Stocks to BUY on Diwali 2023

Stocks to BUY: दिवाली का समय नजदीक आ गया है. इसके साथ ही संवत 2079 का अंत होगा और संवत 2080 की शुरुआत होगी. दिवाली को निवेश के लिहाज से शुभ अवसर माना जाता है. इस ग्लोबल इकोनॉमी और ग्लोबल मार्केट के सामने तमाम चुनौतिया हैं. इसके बावजूद भारत की इकोनॉमी और बाजार अच्छा कर रहा है. दोनों का आउटलुक भी अच्छा है. Diwali 2023 के मौके पर शेयरखान ने 15 स्टॉक्स का चयन किया है. इनमें से दो PSU Stock भी हैं. आइए इनके आउटलुट को जानते हैं.

Stocks to BUY में ब्रोकरेज ने चुने 2 PSU Stocks

शेयरखान ने Diwali 2023 के मौके पर जिन 15 स्टॉक्स का चयन किया है उनमें सार्वजनिक क्षेत्र की दो कंपनियां हैं. बैंकिंग सेक्टर से Bank of India को चुना गया है और डिफेंस सेक्टर से Hindustan Aeronautics को चुना गया है. आइए जानते हैं कि इन दोनों का फंडामेंटल कैसा है और लॉन्ग टर्म के लिहाज से इनमें निवेश की सलाह क्यों दी गई है.

Stocks to BUY on Diwali 2023

Bank of India Share Price

Bank of India का शेयर 23 अक्टूबर को 90 रुपए (Bank of India Share) के स्तर पर है. इस स्टॉक का 52 वीक हाई 114 रुपए और लो 48 रुपए है. शेयरखान का मानना है कि बैंक ऑफ इंडिया का शेयर राइट क्वॉलिटी, राइट सेक्टर और राइट वैल्युएशन पर मिल रहा है.

FY23 में कैसा रहा Bank of India का प्रदर्शन

बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, FY23 के आधार पर टोटल बिजनेस 11.85 लाख करोड़ रुपए का है. टोटल डिपॉजिट 6.7 लाख करोड़ रुपए का है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.01 फीसदी है. ग्रॉस NPA 7.31 फीसीद और नेट NPA 1.66 फीसदी है. प्रोविजन कवरेज रेशियो 90 फीसदी के करीब है. रिटर्न ऑन असेट्स 0.49 फीसदी और रिटर्न ऑन इक्विटी 0.49 फीसदी है.

Bank of India का आउटलुक कैसा है?

इस स्टॉक में निवेश को लेकर ब्रोकरेज का कहना है कि आने वाले समय में बैंक का ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स 1 फीसदी के करीब पहुंच जाएगा. मैनेजमेंट को मजबूत रिकवरी की उम्मीद है. FY23 में रिकवरी 7233 करोड़ रुपए का था जो FY24 में 12000 करोड़ रुपए रहने की उम्मीद है. रीटेल लोन अच्छा कर रहा है और MSME, कॉर्पोरेट लोन में अच्छे सुधार की उम्मीद है. रिटर्न रेशियो में सुधार के कारण वैल्युएशन अच्छी होगी. 23 अक्टूबर के लिहाज से बुक वैल्यु 130 रुपए का है. उसके मुकाबले यह शेयर काफी सस्ता है.

Bank of India की वैल्युएशन सस्ती हो रही है

वैल्युएशन मिट्रिक्स की बात करें तो NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम FY24 में 23510 करोड़ और FY25 में 25629 करोड़ रुपए रहने की उम्मीद है जो FY23 में 20275 करोड़ रुपए था. नेट प्रॉफिट इस फिस्कल में 7460 करोड़ और अगले फिस्कल में 8014 करोड़ रहने की उम्मीद है जो FY23 में 4023 करोड़ रुपए था. EPS यानी अर्निंग पर शेयर FY24 में 18.2 रुपए था जो अगले फिस्कल में 19.5 रुपए रहने की उम्मीद है. FY23 में यह केवल 9.8 रुपए था.

Bank of India Fundamentals

रिटर्न रेशियो में जबरदस्त सुधार

RoA रिटर्न ऑन असेट्स FY24 और अगले फिस्कल में 0.9 फीसदी रहने की उम्मीद है जो FY23 में 0.5 फीसदी था. P/E मल्टीपल FY23 में 10.6 टाइम्स था जो अगले दो सालों में 5.7 और 5.4 टाइम्स रहने की उम्मीद है. RoE यानी रिटर्न ऑन इक्विटी FY23 में 7.1 फीसदी था जो अगले दो सालों में 11.9 फीसदी और 11.4 फीसदी रहने की उम्मीद है. P/BV यानी प्राइस टू बुक वैल्यु FY23 में 0.8 टाइम्स था जो अगले फिस्कल में 0.7 और 0.6 टाइम्स रहने की उम्मीद है.

Hindustan Aeronautics Share Price

PSU Stock में ब्रोकरेज की दूसरी पसंद Hindustan Aeronautics का है. यह शेयर 23 अक्टूबर के आधार पर 1850 रुपए पर है. शेयरखान का मानना है कि यह स्टॉक राइट सेक्टर, राइट वैल्युएशन और राइट वैल्युएशन पर मिल रहा है. इस कंपनी को Navratna का दर्जा मिला हुआ है. यह दुनिया की लीडिंग एयरोस्पेस एंड डिफेंस कंपनी है.

Hindustan Aeronautics का आउटलुक जबरदस्त

ब्रोकरेज का कहना है कि डिफेंस सेक्टर में मेक इन इंडिया प्रोग्राम का इस कंपनी को जबरदस्त फायदा मिल रहा है. कई देशों के साथ डिफेंस एक्सपोर्ट को लेकर बातचीत चल रही है. HAL को 48000 करोड़ रुपए के ऑर्डर इन्फ्लो की उम्मीद है. इसके अलावा हर साल कंपनी को 18000 करोड़ रुपए के रिपोर्ट एंड ऑर्डर की उम्मीद है. इसके अलावा 36000 करोड़ रुपए के रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल ऑर्डर हैं. 3 सालों से ज्यादा का रेवेन्यू विजिबिलिटी है. आने वाले समय में FY25 में कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ डबल डिजिट में रह सकता है. सेल्स ग्रोथ 14-15 फीसदी रह सकता है.

Hindustan Aeronautics Fundamental Analysis

Hindustan Aeronautics की वैल्युएशन शानदार

वैल्युएशन की बात करें तो P/E मल्टीपल FY23 में 26.9 था जो अगले दो सालों में 24.6 और 21.5 मल्टीपल रह सकता है. FY23 में P/B यानी प्राइस टू बुक वैल्यु 5.5 टाइम्स था जो घटकर 5.3 और 5.2 टाइम्स रह सकता है. FY23 में RoCE यानी रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड 30.6 फीसदी था जो 29.5 और 32.5 फीसदी रह सकता है. FY23 में EPS यानी अर्निंग पर शेयर 72.5 रुपए था जो बढ़कर 79.4 रुपए और 90.7 रुपए रह सकता है.

PVR Share के लिए जानिए लॉन्ग टर्म का टारगेट, ब्लॉकबस्टर फिल्मों से हो रही जबरदस्त कमाई

ITC के शेयर में अब क्या करें? 30% तक रिटर्न के लिए जानिए 10 ब्रोकरेज का लॉन्ग टर्म टारगेट

LTIMindtree ने जारी किया दमदार Q2 रिजल्ट, ब्रोकरेज ने 35% तक रिटर्न के लिए दिया यह बड़ा टारगेट

IFL Securities ने जारी किया दमदार Q2 रिजल्ट, जानें फंडामेंटल ऐनालिसिस समेत ब्रोकरेज का टारगेट

Top-5 ELSS Funds जिसने ₹5000 की SIP से 5 साल में तैयार किया 5.25 लाख का फंड, Tax भी बचाएगा

6 महीने में 75% रिटर्न देने वाले स्मॉलकैप Puravankara Share में होगी जबरदस्त कमाई, 25% अपसाइड का टारगेट

Federal Bank ने दर्ज किया ऑल टाइम हाई प्रॉफिट, 20% तक रिटर्न के लिए जानें ब्रोकरेज का नया टारगेट

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)