Stylam Industries को ब्रोकरेज ने राइजिंग स्टार के रूप में चुना, 20% अपसाइड का दिया टारगेट

MoneyNFO

Stock Market
Stylam Industries Share Price Target

Stylam Industries Share Price: प्लाईवुड और डेकोरेटिव लैमिनेट बनाने वाली कंपनियों में स्टाइलम इंडस्ट्रीज बड़ा नाम है. हाल ही में कंपनी ने MDF यानी मीडियम डेंसिटी फाइबर बिजनेस में डायवर्सिफाई किया है. 80 देशों में कंपनी निर्यात करती है और इसका 2/3 रेवेन्यू एक्सपोर्ट से आता है. यह शेयर 1600 रुपए (Stylam Industries Share Price) के स्तर पर है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को राइजिंग स्टार (Stocks to BUY) के रूप में चुना है और बड़ा टारगेट दिया है.

ब्रोकरेज ने क्यों दी खरीद की सलाह?

SBI Securities ने इस स्टॉक में अगले 12-18 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. 29 जनवरी को कंपनी ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया. ब्रोकरेज ने कहा कि सेल्स में गिरावट आई है, लेकिन मार्जिन बरकरार रहा है. सेल्स का नंबर उम्मीद से कमजोर रहा, क्योंकि जियो पॉलिटिकल सिचुएशन के कारण एक्सपोर्ट पर प्रभाव पड़ा है. डोमेस्टिक बाजार कमजोर नजर आ रहा है, लेकिन एक्सपोर्ट को लैकर ट्रैक्शन दिख रही है. मैनेजमेंट का मानना है कि एंटी डंपिंग को सरकार लागू कर सकती है, जिससे डोमेस्टिक प्लेयर्स को लाभ मिलेगा.

Stylam Industries Q3 Results

कैपेसिटी एक्सपैंशन से एडिशनल रेवेन्यू आएगा

कंपनी ने अगले 12-15 महीनों में वर्तमान कैपेसिटी के एक्सपैंशन के लिए 150-170 करोड़ के कैपिटल एक्सपेंडिचर का प्लान बनाया है. इससे 800 करोड़ रुपए का एडिशनल रेवेन्यू जेनरेट संभव हो पाएगा. शुरुआत में रेवेन्यू 200-225 करोड़ बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. नए प्लांट के तैयार हो जाने से 800 करोड़ रुपए तक का रेवेन्यू जेनरेट होगा. नया प्लांट FY25 की दूसरी तिमाही यानी सितंबर 2024 तक चालू हो जाने की उम्मीद है.

Stylam Industries Vision and Outlook

Stylam Industries Share Price Target

ब्रोकरेज ने Stylam Industries के लिए नया टारगेट 1886 रुपए का दिया है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक का हाई 1971 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 4 सितंबर 2023 को इसने यह रिकॉर्ड बनाया था. पिछले साल 29 मार्च को इस स्टॉक ने 945 रुपए का लो बनाया था. ऑल टाइम लो 761 रुपए का है जो इसने 25 मई 2022 को बनाया था. एक साल में इसने 45 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.

Stylam Industries Q3 Results

तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 234 करोड़ रुपए से घटकर 215 करोड़ रुपए पर आ गया. EBITDA 16.8 करोड़ रुपए से बढ़कर 22 करोड़ रुपए रहा जो सितंब तिमाही में 20 करोड़ रुपए था. एबिटा मार्जिन 22% रहा जो एक साल पहले 16.8% और सितंबर तिमाही में 20% था. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 44 करोड़ रहा जो एक साल पहले 32 करोड़ और सितंबर तिमाही में 43 करोड़ था. मार्जिन 13.5% से बढ़कर 20% रहा. नेट प्रॉफिट 24 करोड़ से बढ़कर 31 करोड़ रुपए रहा जो सितंबर तिमाही में 32 करोड़ था. प्रॉफिट मार्जिन 10.3% से बढ़कर 14% रहा. सितंबर तिमाही में यह 13.7% था. कंपनी पर कुल कर्ज 502 करोड़ रुपए का है.

दमदार रिजल्ट के बाद Coal India पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, 25% रिटर्न के लिए जानें अग्रेसिव टारगेट

बिहार की रीटेल कंपनी Aditya Vision के शेयर में मिलेगा 50% रिटर्न, आशीष कचोलिया का भी है तगड़ा स्टेक

SBI Energy Opportunities Fund के NFO में 20 फरवरी तक निवेश का मौका? पहले जानें पूरी डीटेल

मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक Zen Technologies में होगी धुआंधार कमाई, 1 साल में 325% रिटर्न; जानें अगला टारगेट

1 साल में 150% रिटर्न देने वाले Astra Microwave Share में बनेगा तगड़ा पैसा, 6 महीने के लिए मिला बड़ा टारगेट

Q3 रिजल्ट के बाद Tata Motors Share में क्या करें निवेशक? टारगेट समेत पूरी डीटेल

Q3 रिजल्ट के बाद SBI Share में क्या करें निवेशक? टारगेट प्राइस समेत पूरी डीटेल

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)