ट्रेन, मालगाड़ी और मेट्रो बोगी बनाने वाली कंपनी Titagarh Rail Systems एक मल्टीबैगर स्टॉक है. 3 साल में इसने 2500% का रिटर्न दिया है. रेलवे के लिए वैगन बनाने वाली यह प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है. पैसेंजर कोच बनाने में इसकी क्रेडिबिलिटी शानदार है. इंडियन रेलवे की तरफ से वैगन बनाने का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर इसी कंपनी को मिला है. पुणे और सूरत मेट्रो के लिए भी यह बोगी बना रही है. वंदे भारत ट्रेन निर्माण को लेकर भी इसे काम मिलता है. जानिए लॉन्ग टर्म (Stocks to BUY) के लिहाज से यह कैसा है.
Table of Contents
Titagarh Rail Systems Q4 Results
15 मई को Titagarh Rail Systems की तरफ से FY24 की चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया गया. Q4 में सालाना आधार पर रेवेन्यू 8.03 % ग्रोथ के साथ 1052 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 26% उछाल के साथ 120 करोड़ रुपए रहा. PBT यानी प्रॉफिट बिफोर टैक्स 49% उछाल के साथ 112 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 83 करोड़ रुपए का रहा. EBITDA मार्जिन 9.80% से बढ़कर 11.41% रहा. PBT मार्जिन 7.72% से बढ़कर 10.64% रहा. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 47.86% उछाल के साथ 4.43 रुपए से बढ़कर 6.55 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया.
FY24 में कंपनी का ओवरऑल प्रदर्शन
स्टैंडअलोन आधार पर 39% उछाल के साथ रेवेन्यू 3853 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेशनल प्रॉफिट 72% उछाल के साथ 452 करोड़ रुपए रहा. PBT यानी प्रॉफिट बिफोर टैक्स 94% उछाल के साथ 397 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 297 करोड़ रुपए का रहा. EBITDA मार्जिन 9.51% से बढ़कर 11.73% रहा. PBT मार्जिन 7.37% से बढ़कर 10.30% रहा. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 170% उछाल के साथ 8.64 रुपए प्रति शेयर से बढ़कर 23.3 रुपए पर पहुंच गया.
14750 करोड़ का शानदार ऑर्डर बुक
कंपनी ने कहा कि Q4 में कुल 2700 बोगी की मैन्युफैक्चरिंग की गई. मार्च महीने में रिकॉर्ड 1089 वैगन्स का निर्माण किया गया. 1 मार्च 2024 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 14750 करोड़ रुपए का है. इसमें रोलिंग स्टॉक का शेयर 46% और फ्रेट रोलिंग स्टॉक का शेयर 54% है. 31 मार्च 2024 के आधार पर ज्वाइंट वेंचर के साथ ऑर्डर बुक 13326 करोड़ रुपए का है. वंदे भारत के लिए BHEL के साथ 7026 करोड़ का ऑर्डर और रामकृष्ण फोर्जिंग के साथ 6300 करोड़ का ऑर्डर बुक है.
पिछले 5 सालों का ग्रोथ जबरदस्त
Titagarh Rail Systems का पिछले 5 सालों में कंपनी के प्रदर्शन की बात करें तो ऑपरेशनल रेवेन्यू का औसत ग्रोथ (CAGR) 21.02% रहा है. EBITDA का औसत ग्रोथ 28.50% और प्रॉफिट बिफोर टैक्स (PBT) औसत ग्रोथ 44.51% रहा.
Titagarh Rail Systems Share Price Target
Q4 के दमदार नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म Nuvama इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है. टारगेट प्राइस को 1309 रुपए से बढ़ाकर 1475 रुपए कर दिया है. ब्रोकरेज का फरवरी महीने का टारगेट 1309 रुपए, अक्टूबर 2023 का टारगेट 949 रुपए, जुलाई 2023 का टारगेट 776 रुपए और फरवरी 2023 का टारगेट 273 रुपए का था. उस टाइम पर यह स्टॉक 215 रुपए के स्तर पर था. अभी यह शेयर 1275 रुपए के स्तर पर है. 17 मई को इसने 1309 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. अगस्त 2017 में जब यह शेयर 115 रुपए के स्तर पर था तब से ब्रोकरेज ने कवरेज की शुरुआत की थी.
Titagarh Rail Systems Share पर क्यों है भरोसा?
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मार्जिन्स में जबरदस्त उछाल आया है. ऑर्डर बुक दमदार है. अगले 3-5 सालों में 14800 करोड़ का ऑर्डर पूरा करना है. बेंगलुरू, सूरत और अहमदाबाद मेट्रो के लिए इस फिस्कल में काम शुरू हो जाएगा और हर महीने 950–1000 वैगन्स की डिलिवरी शुरू हो जाएगी. रेलवे कैपेक्स का इस कंपनी का जबरदस्त फायदा मिलेगा. पैसेंजर वैगन्स के ग्रोथ की गाड़ी तेजी से बढ़ रही है. आने वाले सालों में इस सेगमेंट के मार्जिन में जबरदस्त उछाल की उम्मीद है. मई 2022 में कंपनी को 39 महीने में 24177 वैगन्स की डिलिवरी का ऑर्डर मिला था. 24 महीने का वक्त गुजर चुका है. ऐसे में कैपेसिटी यूटिलाइजेशन मैक्सिमम पर चल रहा है.
Titagarh Rail Systems Share Price History
यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. 17 मई को समाप्त हफ्ते में स्टॉक में 16 फीसदी, एक महीने में 30 फीसदी, इस साल अब तक 22 फीसदी, छह महीने में 32 फीसदी, 1 साल में 285 फीसदी, दो साल में 1110 फीसदी, तीन साल में 2515 फीसदी, 5 साल में 2000 फीसदी और 10 साल में 3160% का रिटर्न दिया है. मार्च 2008 में इसका आईपीओ आया था.
FII, DII का भी है जबरदस्त भरोसा
मार्च 2024 तिमाही के आधार पर FII की हिस्सेदारी 17.27% है जो इससे पहले की तिमाहियों में 20.04%, 16.85%, 7.05% और मार्च 2023 तिमाही में केवल 6.07% थी. DII की हिस्सेदारी मार्च 2024 तिमाही के आधार पर 13.72% है जो पहले की तिमाहियों में 12.27%, 10.45%, 9.68% और मार्च 2023 तिमाही में 6.61% थी. प्रमोटर की हिस्सेदारी 42.46% है जो दिसंबर तिमाही में 42.47% और मार्च 2023 तिमाही में 47.82% थी.
Shree Cement लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए कैसा है? निवेश की पूरी स्ट्रैटिजी
मेटल स्टॉक Shyam Metalics पर क्यों है ब्रोकरेज का भरोसा? 40% अपसाइड का मिला टारगेट
Credit Card Debt में बुरी तरह फंस गए हैं? इन 4 तरीकों से मिल सकती है राहत
Q4 रिजल्ट के बाद SBFC Finance में खरीद की सलाह, 30% अपसाइड का मिला बड़ टारगेट
Q4 में HDFC Bank का मुनाफा 37% बढ़ा, 60% अपसाइड का मिला टारगेट
Angel One का उज्ज्वल है भविष्य, मोतीलाल ओसवाल ने 50% अपसाइड का दिया टारगेट
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)CategoriesStock Market