Top-5 ELSS Funds जिसने ₹5000 की SIP से 5 साल में तैयार किया 5.25 लाख का फंड, Tax भी बचाएगा

moneynfo.com

Mutual Funds
Top-5 ELSS Funds for SIP investors

Top-5 ELSS Funds: इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम्स यानी ELSS एकमात्र म्यूचुअल फंड (Mutual Fund Investments) है जिसमें निवेश करने पर टैक्स में छूट मिलती है. जो निवेशक नए हैं और टैक्स सेविंग के साथ में हाई रिटर्न चाहते हैं उनके लिए यह परफेक्ट स्कीम मानी जाती है. खासकर अगर आप सैलरीड इंडिविजुअल हैं तो यह स्कीम आपके लिए ज्यादा सुटेबल है. इस फंड के लिए 3 साल का लॉक-इन पीरियड होता है. सेक्शन 80सी के तहत टैक्स में डिडक्शन का लाभ मिलता है और लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगता है. एक वित्त वर्ष में 1 लाख रुपए तक कैपिटल गेन पर कोई टैक्स भी नहीं लगता है.

शेयरखान के टॉप ELSS फंड्स

शेयरखान ने अक्टूबर महीने में SIP निवेशकों के लिए 7 ELSS फंड्स का चयन किया है. इनमें से टॉप-5 फंड्स के प्रदर्शन को कैलकुलेशन समेत समझने की कोशिश करते हैं. इस कैलकुलेशन में जानेंगे कि अगर पांच साल पहले हर महीने 5000 रुपए की एसआईपी (SIP Investment) इन पांच फंड्स में शुरू की गई होती तो वर्तमान में मिलने वाला रिटर्न कितना बड़ा होता.

Top-5 ELSS Funds for SIP Investors

1>>Bandhan Tax Advantage Fund
2>>DSP Tax Saver Fund
3>>Mirae Asset Tax Saver Fund
4>>SBI Long Term Equity Fund
5>>Kotak Tax Saver Fund

(Note: NAV is as on 19 October 2023, Source@AMFI)

Bandhan Tax Advantage Fund

बंधन टैक्स एडवांटेज फंड का NAV 119.5 रुपए का है. फंड का साइज 5160 करोड़ रुपए का है. करीब 95 फीसदी इक्विटी में निवेश है, जिसमें लार्ज कैप करीब 55 फीसदी है. दिसंबर 2008 में इस फंड को लॉन्च किया गया था. पांच साल पहले अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम में 5000 रुपए की SIP शुरू की होती तो आज उसका फंड 5.25 लाख रुपए का होता. निवेश की कुल राशि 3 लाख रुपए होती. नेट रिटर्न करीब 75 फीसदी होगा. सालाना आधार पर इस फंड ने औसतन 22.35 फीसदी का CAGR रिटर्न दिया है.

DSP Tax Saver Fund

डीएसपी टैक्स सेवर फंड का NAV 96.3 रुपए का है. फंड का साइज 12085 करोड़ रुपए का है. करीब 98 फीसदी इक्विटी में निवेश है, जिसमें लार्ज कैप करीब 55 फीसदी है. जनवरी 2007 में इस फंड को लॉन्च किया गया था. पांच साल पहले अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम में 5000 रुपए की SIP शुरू की होती तो आज उसका फंड 4.8 लाख रुपए का होता. निवेश की कुल राशि 3 लाख रुपए होती. नेट रिटर्न करीब 61 फीसदी होगा. सालाना आधार पर इस फंड ने औसतन 19 फीसदी का CAGR रिटर्न दिया है.

Mirae Asset Tax Saver Fund

मिराए असेट टैक्स सेवर फंड का NAV 35.8 रुपए का है. फंड का साइज 17985 करोड़ रुपए का है. 98.7 फीसदी इक्विटी में निवेश है, जिसमें लार्ज कैप करीब 51 फीसदी है. दिसंबर 2015 में इस फंड को लॉन्च किया गया था. पांच साल पहले अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम में 5000 रुपए की SIP शुरू की होती तो आज उसका फंड 4.75 लाख रुपए का होता. निवेश की कुल राशि 3 लाख रुपए होती. नेट रिटर्न करीब 58.6 फीसदी होगा. सालाना आधार पर इस फंड ने औसतन 18.5 फीसदी का CAGR रिटर्न दिया है.

SBI Long Term Equity Fund

एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड का NAV 293.5 रुपए का है. फंड का साइज 16245 करोड़ रुपए का है. 94.5 फीसदी इक्विटी में निवेश है, जिसमें लार्ज कैप करीब 57 फीसदी है. मार्च 1993 में इस फंड को लॉन्च किया गया था. पांच साल पहले अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम में 5000 रुपए की SIP शुरू की होती तो आज उसका फंड 5.10 लाख रुपए का होता. निवेश की कुल राशि 3 लाख रुपए होती. नेट रिटर्न करीब 70 फीसदी होगा. सालाना आधार पर इस फंड ने औसतन 21.5 फीसदी का CAGR रिटर्न दिया है.

Kotak Tax Saver Fund

कोटक टैक्स सेवर फंड का NAV 88 रुपए का है. फंड का साइज 4200 करोड़ रुपए का है. 98.3 फीसदी इक्विटी में निवेश है, जिसमें लार्ज कैप करीब 63 फीसदी है. नवंबर 2005 में इस फंड को लॉन्च किया गया था. पांच साल पहले अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम में 5000 रुपए की SIP शुरू की होती तो आज उसका फंड 4.83 लाख रुपए का होता. निवेश की कुल राशि 3 लाख रुपए होती. नेट रिटर्न करीब 62 फीसदी होगा. सालाना आधार पर इस फंड ने औसतन 19.16 फीसदी का CAGR रिटर्न दिया है.

Top-5 Large Cap Funds जहां भर-भर कर आया निवेश, 1 साल में 20% तक दिया रिटर्न

ICICI Direct ने आपके लिए चुने Top Small Cap Funds, जानें डीटेल

SIP के लिए Top-5 Small Cap Funds, ₹10 हजार से तैयार हुआ 45 लाख का फंड

(Disclaimer: इन म्यूचुअल फंड स्कीम्स में निवेश की सलाह MoneyNFO की नहीं है. अगर आप किसी फंड में निवेश करने का विचार करते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)