Top-5 Large Cap Funds जहां भर-भर कर आया निवेश, 1 साल में 20% तक दिया रिटर्न

moneynfo.com

Mutual Funds
Top 5 Large Cap Funds

Top-5 Large Cap Funds: लार्जकैप फंड्स में पिछले कई महीनों से नेट आधार पर आउटफ्लो देखा जा रहा है. इसके बावजूद कई ऐसे लार्जकैप म्यूचुअल फंड्स हैं, जहां पर पिछले एक साल में अच्छा इन्फ्लो आया है. इन फंड्स ने अपने बेंचमार्क इंडेक्स के मुकाबले रिटर्न भी बेहतर दिया है. अगस्त महीने में लार्जकैप फंड्स कैटिगरी (Large Cap Funds) में कुल 3634 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया और 3983 करोड़ रुपए का आउटफ्लो हुआ. नेट आधार पर 348 करोड़ रुपए की निकासी की गई. जुलाई महीने में नेट आधार पर 1880 करोड़ रुपए की निकासी की गई थी.

ICICI Prudential Bluechip Fund में कितना इन्फ्लो आया

वैल्यु रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त 2022 से जुलाई 2023 के बीच नेट इन्फ्लो आधार पर ICICI Prudential Bluechip Fund में नेट आधार पर 1458 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. Canara Robeco Bluechip Equity Fund में 1425 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया.

Kotak Bluechip Fund में कितना आया

इसी तरह Kotak Bluechip Fund में 939 करोड़ रुपए, Nippon India Large Cap Fund में 838 करोड़ रुपए का इन्फ्लो और HSBC Large Cap Fund में 645 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया. कुल मिलाकर इन 5 फंड्स में 5305 करोड़ रुपए का नेट इन्फ्लो आया है.

20% तक दिया रिटर्न

एक साल के आधार पर इन फंड्स ने अपने बेंचमार्क से बेहतर रिटर्न दिया है. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का एक साल का रिटर्न 14.3 फीसदी, केनरा रोबेको का 10.1 फीसदी, कोटक ब्लूचिप फंड का 10.4 फीसदी, निप्पॉन इंडिया लार्जकैप फंड का 20 फीसदी और एचएसबीसी लार्जकैप फंड का रिटर्न 10.3 फीसदी है. इस एक साल के दौरान S&P BSE 100 इंडेक्स का रिटर्न 9.97 फीसदी रहा है.

Bandhan Retirement Fund के NFO में ₹5000 से कर सकते हैं निवेश, पहले 5 प्रमुख बातों को समझें

ICICI Direct ने आपके लिए चुने Top Small Cap Funds, जानें डीटेल

UTI Innovation Fund NFO में ₹5000 से शुरू कर सकते हैं निवेश, पैसा लगाने से पहले इन बातों को समझें

Mirae Asset S&P BSE Sensex ETF NFO, पहले जानो फिर निवेश करो

(Disclaimer: इस एनएफओ में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. अगर आप इस न्यू फंड ऑफर में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)