Transformers and Rectifiers में कवरेज की शुरुआत, ब्रोकरेज ने 90% से ज्यादा का दिया टारगेट

moneynfo.com

Updated on:

Stock Market
Transformers and Rectifiers Share Price Target

Transformers and Rectifiers: भारत में पावर डिमांड तेजी से बढ़ रही है. पावर सेक्टर का आउटलुक दमदार नजर आ रहा है. सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी के मुताबिक, भारत में पावर डिमांड FY23-32 के बीच 7% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. ऐसे में इस सेक्टर और थीम पर आधारित कंपनियों का आउटलुक सॉलिड नजर आ रहा है. ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स हाई वोल्टेज ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी है. 25 से अधिक देशों में इसका प्रजेंस है. यह शेयर 300 रुपए (Stocks to BUY) के स्तर पर है. 2 साल में इसने 800% का रिटर्न दिया है.

Nuvama ने इस स्टॉक में कवरेज की शुरुआत की है

ब्रोकरेज फर्म Nuvama Institutional ने इस पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी Transformers and Rectifiers में कवरेज की शुरुआत की है और बड़ा टारगेट दिया है. रिपोर्ट में कहा गया कि इस कंपनी के लिए टर्न-अराउंड स्टोरी तैयार है. इलेक्ट्रिफिकेशन, मैन्युफैक्चरिंग पुश और जबरदस्त पावर डिमांड का फायदा इस कंपनी को मिलेगा. HV Transformers यानी हाई वोल्टेज ट्रांसफॉर्मर्स के लिए यह दिग्गज सप्लायर में एक है. FY24–27 के बीच कंपनी का EPS यानी अर्निंग पर शेयर 85% की औसत दर से बढ़ने की उम्मीद है.

Transformers and Rectifiers Share Price Target

नुवामा ने Transformers and Rectifiers के लिए 575 रुपए का बड़ा टारगेट दिया गया है. अभी यह शेयर 300 रुपए के स्तर पर है. ऐसे में टारगेट प्राइस 90% से ज्यादा है. ब्रोकरेज ने कहा कि हर साल कंपनी का ऑर्डर ग्रोथ 25–30% रहने की उम्मीद है. ऑपरेशनल प्रॉफिट मर्जिन 13–15% के बीच रहने की उम्मीद है. सरकार का मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर फोकस है. FY25 में जीडीपी में इसका योगदान 25% पर पहुंचने की उम्मीद है जो वर्तमान में केवल 17% है. 2030 तक ग्रीन पावर के कारण इस सेक्टर में मेगा कैपेक्स किया जाएगा जिसका फायदा इस कंपनी को मिलेगा.

इस स्टॉक पर क्यों है ब्रोकरेज का भरोसा?

भारत में ट्रांसफॉर्मर इंडस्ट्री 5 दशक पुरानी है. ऑर्गनाइज्ड और नॉन-ऑर्गनाइज्ड मिलाकर कुल 300 से अधिक कंपनियां हैं. वर्तमान में इनकी कुल क्षमत 400GVA है जो 2-3 साल पहले केवल 180GVA थी. हाई वोल्टेज ट्रांसफॉर्मर्स (HV transformers) की मांग सबसे तेजी से बढ़ रही है. ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स उन कंपनियों में एक है जो 220kV to 1200kv के सभी तरह के ट्रांसफॉर्मर्स बनाती है. इस प्रोडक्ट्स के लिए FY27 तक TAM (टोटल ऐड्रेसेबल मार्केट साइज) 39000 करोड़ रुपए की उम्मीद है. इसका बड़ा फायदा यह कंपनी उठाएगी.

पिछले 3 सालों का ग्रोथ दमदार रहा है

FY20-FY23 के बीच तीन सालों में Transformers and Rectifiers के प्रदर्शन की बात करें तो रेवेन्यू का औसत ग्रोथ 26% CAGR से बढ़ा है. EBITDA का ग्रोथ 23%, प्रॉफिट का औसत ग्रोथ 309%, EPS यानी अर्निंग पर शेयर 312% की दर से बढ़ा है. 31 दिसंबर 2023 के आधार पर ऑर्डर बुक 2572 करोड़ रुपए है. BBB+; Stable की क्रेडिट रेटिंग है.

Transformers and Rectifiers Outlook

Transformers and Rectifiers Share Price History

Transformers and Rectifiers का शेयर 300 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 398 रुपए का है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 25 जनवरी को इस स्टॉक ने यह रिकॉर्ड बनाया था. वहां से यह करीब 30% करेक्ट हो चुका है. यह करेक्शन लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए अच्छा मौका है. इस स्टॉक ने एक साल में 380%, दो साल में करीब 800%, तीन साल में 1700%, पांच साल में करीब 2100% और 10 साल में 3800% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

FII ने दिसंबर तिमाही में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है

शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो दिसंबर 2023 तिमाही के आधार पर प्रमोटर की हिस्सेदारी 69.65% है जो सितंबर तिमाही में 74.91% थी. लंबे समय से प्रमोटर की हिस्सेदारी इसी स्तर पर बनी हुई थी. प्रमोटर्स ने 22.26% प्लेज किया हुआ है. दिसंबर तिमाही के आधार पर FII यानी फॉरन इन्वेस्टर्स की हिस्सेदारी 3.48% है जो सितंबर तिमाही में 0.56% और जून तिमाही में 0.03% थी. मधु केला के Cohesion Mk Best Ideas Sub-Trust ने इस कंपनी में 2.92% हिस्सेदारी खरीदी है.

Adani Ports का लॉन्ग टर्म आउटलुक कैसा है? 1 साल में दिया 100% रिटर्न

डिफेंस कंपनी Azad Engineering में सचिन तेंदुलकर ने भी किया है निवेश, जाने लॉन्ग टर्म का टारगेट

देश की सबसे बड़ी पावर जेनरेशन कंपनी NTPC पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, प्राइस नहीं टाइम के हिसाब से करें निवेश

Huhtamaki India अब उड़ान भरने को तैयार, 55% रिटर्न के लिए ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेट

दमदार फंडामेंटल वाले Zen Technologies पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, 1 साल में 250% रिटर्न; जानें अगला टारगेट

Savita Oil Technologies में दमदार फंडामेंटल के आधार पर खरीद की सलाह, टारगेट समेत पूरी डीटेल

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)