UGRO Capital Share Price: नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी यूग्रो कैपिटल ने हाल ही में 1332 करोड़ रुपए का इक्विटी फंड रेज किया है. फंड रेजिंग के बाद ब्रोकरेज इस NBFC Stock पर बुलिश नजर आ रहा है. डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है और 45-50% अपसाइड का बड़ा टारगेट (NBFC Stocks to BUY) दिया है. यह शेयर अभी 280 रुपए के रेंज में कारोबार कर रहा है.
Table of Contents
कैपिटल रेज से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट
अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने कहा कि मई के पहले हफ्ते में UGRO Capital ने 1332 करोड़ रुपए का जो कैपिटल रेज किया है उससे आगे के ग्रोथ को बूस्ट मिलेगा. कंपनी ने “MyShubhLife” लेंडिंग फिनेटक का भी एक्वीजिशन किया है. इन दो फैक्टर्स की मदद से NBFC का असेट अंडर मैनेजमेंट 9000 करोड़ रुपए से बढ़कर 20000 करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा. FY24-27 के दौरान एनबीएफसी का ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स इंप्रूव होकर 2.3% से 4.3% पर पहुंच जाने की उम्मीद है. कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो मजबूत हो गया है जो ग्रोथ विजिबिलिटी को दिखाता है.
UGRO Capital Q4 Results
यूग्रो कैपिटल का फोकस माइक्रो लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (LAP) पर है जिससे कॉस्ट ऑफ बॉरोइंग घटेगा और ऑपरेटिंग मार्जिन्स बेहतर होंगे. Q4 में इसका प्रदर्शन शानदार रहा है. Q4 में AUM का ग्रोथ 49%, नेट प्रॉफिट 133%, रिटर्न ऑन असेट्स 61% बढ़कर 2.2% और रिटर्न ऑन इक्विटी 60% बढ़कर 9.2% रही.
FY24 में NBFC के प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार
FY24 के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो FY23 के मुकाबले, 49% उछाल के साथ AUM 9047 करोड़, नेट प्रॉफिट 200% उछाल के साथ 119 करोड़, रिटर्न ऑन असेट्स 1.1% से बढ़कर 2.3% और रिटर्न ऑन इक्विटी 4.1% से बढ़कर 9.9% रहा. FY24 के लिए EPS यानी हर शेयर पर कमाई 13.39 रुपए, बुक वैल्यु पर शेयर 157 रुपए, P/E मल्टीपल 16.4 टाइम्स रहा.
UGRO Capital Share Price Target
वैल्युएशन के लिहाज से यह स्टॉक काफी अट्रैक्टिव नजर आ रहा है. Emkay Global ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए 410 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है जो FY26 की अनुमानित प्राइस-टू-बुक वैल्यु P/B के मुकाबले 1.8x है. अभी यह शेयर 280 रुपए के स्तर पर है. ऐसे में यह टारगेट 44-46% ज्यादा है.
UGRO Capital Share Price History
7 जून के आधार पर यह शेयर 280 रुपए के स्तर पर है. 22 अगस्त को स्टॉक ने 320 रुपए का 52 Week High बनाया था जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 27 मार्च 2024 को स्टॉक ने 213 रुपए का 52 Week Low बनाया था. 26 मार्च को इस स्टॉक ने इस साल का लो 213 रुपए का बनाया था.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)
Piramal Pharma के आउटलुक पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, 65% रिटर्न के लिए मिला बड़ा टारगेट
Sanghvi Movers को विंड एनर्जी के ग्रोथ का मिलेगा बड़ा लाभ, 70% अपसाइड का बड़ा फंडामेंटल टारगेट
2 साल में 150% रिटर्न देने वाले NMDC पर ब्रोकरेज का कायम है भरोसा, दिया यह बड़ा टारगेट
1 साल में 330% रिटर्न देने वाले Suzlon के शेयर में आगे निवेशकों को क्या करना चाहिए?