Zomato के शेयर में अब क्या करें निवेशक? Paytm Live बिजनेस खरीदने की तैयारी

moneynfo.com

Stock Market
Zomato Share Price Target

Zomato Share Price Outlook: ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर जोमैटो फिनटेक कंपनी पेटीएम के मूवी टिकटिंग बिजनेस और लाइव इवेंट बिजनेस को खरीदने की योजना बना रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह डील 2000 करोड़ रुपए में हो सकती है. अब सवाल ये है कि इस खबर का जोमैटो के बिजनेस आउटलुक पर कैसा असर होगा और निवेशकों को क्या करना चाहिए. यह शेयर 185 रुपए (Stocks to BUY) के स्तर पर है.

ऑनलाइन टिकटिंग बिजनेस खरीदेगी जौमैटो

इस डील के तहत Paytm के ऑनलाइन मूवी टिकट और स्पोर्ट्स एंड कंसर्ट की टिकट बुकिंग बिजनेस Zomato के पास आएगी. ब्रोकरेज फर्म Elara Securities ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि दोनों बिजनेस का ग्रोथ हेल्दी है. भारत में लाइव कंसर्ट और स्पोर्ट्स इवेंट्स का विस्तार तेजी से हो रहा है. IPL, प्रो-कबड्डी, WPL, सुपर लीग जैसे इवेंट्स का ट्रैक्शन बढ़ रहा है.

Zomato Live के ग्रोथ पर रहेगा फोकस

Zomato के प्लैटफॉर्म पर भी अभी लाइव इवेंट टिकटिंग (Zomato Live) की सुविधा है. रेवेन्यू के आधार पर यह पॉजिटिव रन रेट के साथ आगे बढ़ रहा है. FY24 की चौथी तिमाही में इस सेगमेंट का रेवेन्यू 400 करोड़ रुपए रहा. इसमें ज्यादातर योगदान कंपनी के खुद के इवेंट का है. वर्तमान में इंडिया लाइव इवेंट बिजनेस में जोमैटो का मार्केट शेयर 4% है. फिलहाल यह ऑनलाइन टिकटिंग सेगमेंट में नहीं है. Paytm Live के एक्वीजिशन के बाद कंपनी का प्रजेंस इस सेगमेंट में भी हो जाएगा. इसके बाद इसका कॉम्पिटिशन Bookmyshow से होगा.

FY25 में जोमैटो का प्रॉफिटैबिलिटी 3 गुना बढ़ने की उम्मीद

ब्रोकरेज ने कहा कि Paytm Live के एक्वीजिशन के बाद जोमैटो के रेवेन्यू में उछाल जरूर आएगा, लेकिन प्रॉफिटैबिलिटी पर दबाव दिख सकता है क्योंकि यह बिजनेस काफी वोलाटाइल है. FY24 में जोमैटो का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 3.5 बिलियन रुपए रहा था. FY25 में यह तीन गुना बढ़कर 11.7 बिलियन रुपए पर पहुंचने की उम्मीद है. हालांकि, पेटीएम लाइव के बिजनेस परफॉर्मेंस का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट पर असर दिख सकता है. ऐसे में आने वाले समय में क्या डेवलपमेंट होता है उसपर फोकस रहेगा.

Zomato Share Price Target

तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए Elara Capital ने जोमैटे के शेयर में BUY की रेटिंग को बरकरार रखा है और 280 रुपए का टारगेट दिया है. फिलहाल कंपनी के बाद 124 बिलियन रुपए का कैश रिजर्व है. ऐसे में पेटीएम लाइव के एक्वीजिसन का बड़ा निगेटिव असर नहीं देखने को मिलेगा. जोमैटो का स्ट्रॉन्ग एग्जीक्यूशन का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है. ऐसे में पॉजिटिव आउटकम की उम्मीद ज्यादा है. कंपनी ने ब्लिंकिट का एक्वीजिशन 570 मिलियन डॉलर में FY23 में किया था. आज उसकी वैल्यु 11 बिलियन डॉलर है और जोमैटो के ग्रोथ में सबसे बड़ा रोल है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)

Vedanta निवेशकों के लिए खुशखबरी, 45% रिटर्न के लिए BUY की सलाह

MTAR Technologies के शेयर में कवरेज की शुरुआत, 50% अपसाइड का दिया पहला टारगेट

अधिग्रहण के बाद Ambuja Cement में लॉन्ग टर्म के लिए क्या करें निवेशक?

BHEL पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, FY25 में ऑर्डर की लगेगी भरमार; दिया बड़ा टारगेट

Mahindra Lifespace का ग्रोथ को लेकर अग्रेसिव प्लान, जानें ब्रोकरेज ने क्या टारगेट दिया