Zomato के शेयर पर ब्रोकरेज सुपर-डुपर बुलिश, ₹300 तक जाएगा भाव; निवेश की पूरी डीटेल

moneynfo.com

Stock Market
Zomato Share Price Target

Zomato Share Price Target 2025: फूड डिलिवरी कंपनी जौमैटो का शेयर इस समय निवेशकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. 28 मार्च के आधार पर यह शेयर 180 रुपए (Zomato Share Price) के रेंज में है. इस साल अब तक इस स्टॉक ने 45 फीसदी, छह महीने में 80 फीसदी और एक साल में 250 फीसदी का रिटर्न दिया है. ब्रोकरेज हाउस इस स्टॉक पर सुपर बुलिश हैं. आइए जानते हैं कि इस कंपनी में ऐसा क्या है जिसपर भरोसा करना चाहिए. बाजार के जानकार इसे पोर्टफोलियो स्टॉक बता रहे हैं.

Zomato Share Price Target

ICICI Securities ने Zomato के लिए टारगेट प्राइस को 182 रुपए से बढ़ाकर डायरेक्ट 300 रुपए कर दिया है. अन्य ब्रोकरेज की बात करें तो Bernstein ने 200 रुपए का टारगेट दिया है. UBS ने 195 रुपए का टारगेट दिया है. Jefferies ने अगले 5 साल के लिहाज से जिन 11 स्टॉक्स को चुना है उसमें जोमैटो भी है. उसने 2029 के लिहाज से Zomato के लिए 400 रुपए का टारगेट दिया है.

Zomato Share Price Target 2025

फूड डिलिवरी, क्विक कॉमर्स का तेजी से विस्तार

ICICI Securities ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि Zomato की प्रॉफिटैबिलिटी में लगातार सुधार आ रहा है. पिछले छह महीने में इसने 70 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. ऑनलाइन फूड डिलिवरी का बाजार तेजी से विस्तार हो रहा है. FY24-FY33 के बीच ऑनलाइन फूड डिलिवरी का औसत ग्रोथ 20% से ज्यादा रहने की उम्मीद है. इस दौरान क्विक कॉमर्स का बाजार सालाना आधार पर 29% की दर से ग्रोथ करने की उम्मीद है.

फूड डिलिवरी बिजनेस का EBITDA मार्जिन 6% पर स्टेबल

ब्रोकरेज का मानना है कि FY24 में भारत का फूड डिलिवरी बाजार 7 बिलियन डॉलर का था जो FY33 में 40 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाने की उम्मीद है. जोमैटो इसका सबसे बड़ा लाभार्थी बनेगा. जोमैटो के लिए फूड डिलिवरी बिजनेस में EBITDA मार्जिन ग्रॉस ऑर्डर वैल्यु के 6% पर स्टेबल हो सकता है.

Blinkit आने वाले समय में करेगा कमाल

ब्रोकरेज का मानना है कि क्विक कॉमर्स का बाजार FY24 में 3.6 बिलियन डॉलर का है. FY33 में यह 36 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है जो 29% का CAGR ग्रोथ है. Blinkit को इसका सबसे ज्यादा फायदा होगा. आने वाले सालों में ब्लिंकिट का रेवेन्यू और प्रॉफिटैबिलिटी जबरदस्त तरीक से ग्रोथ करेगी. इसके लिए EBITDA मार्जिन 4.8% पर स्टेबल होने की उम्मीद है.

ग्लोबल पीयर्स के मुकाबले वैल्युएशन प्रीमियम पर

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 180 रुपए के भाव पर Zomato के शेयर को ग्लोबल पीयर्स के मुकाबले प्रीमियम पर माना है. हालांकि, रेवेन्यू और EBITDA का जो ग्रोथ रेट है उसके आधार पर इस प्रीमियम को जस्टिफाई किया जा सकता है. ट्रिगर्स की बात करें तो 1-2 तिमाही में फूड डिलिवरी बिजनेस का EBITDA मार्जिन 4% पर पहुंच जाएगा. क्विक कॉमर्स बिजनेस भी 1-2 तिमाही में EBITDA लेवल पर प्रॉफिटेबल हो जाएगा. फेडरल रिजर्व की तरफ से रेट कट के बाद FII का इस स्टॉक में बड़ी खरीदारी कर सकते हैं.

Mutual Funds की हिस्सेदारी तेजी से बढ़ रही है

Zomato के शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो दिसंबर तिमाही के आधार पर FII की हिस्सेदारी 54.88% है जो सितंबर तिमाही में 54.72% और उससे पहले 54.43% थी. DII की हिस्सेदारी दिसंबर तिमाही में 15.47% हो गई जो सितंबर तिमाही में 13.04%, जून तिमाही में 9.93%, मार्च 2023 तिमाही में 8.04% और दिसंबर 2022 तिमाही में 7.43% थी. 28 की जगह 32 म्यूचुअल फंड्स का पैसा इसमें लगा है. Motilal Oswal, Axis Elss, Nippon Life India, Icici Prudentia, Kotak Flexicap Fund का पैसा इसमें लगा है.

Stocks To BUY: अगले 5 सालों के लिए करना है निवेश तो ग्लोबल ब्रोकरेज ने इन 11 स्टॉक्स को चुना

J Kumar Infra में कवरेज की शुरुआत, 35% रिटर्न के लिए जानें टारगेट और Fundamental Analysis

Transformers And Rectifiers में कवरेज की शुरुआत, ब्रोकरेज ने 90% से ज्यादा का दिया टारगेट

Adani Ports का लॉन्ग टर्म आउटलुक कैसा है? 1 साल में दिया 100% रिटर्न

डिफेंस कंपनी Azad Engineering में सचिन तेंदुलकर ने भी किया है निवेश, जाने लॉन्ग टर्म का टारगेट

देश की सबसे बड़ी पावर जेनरेशन कंपनी NTPC पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, प्राइस नहीं टाइम के हिसाब से करें निवेश

Huhtamaki India अब उड़ान भरने को तैयार, 55% रिटर्न के लिए ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेट

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)