Angel One Share Price Target 2025: स्टॉक ब्रोकरेज एंजल वन ने चौथी तिमाही में दमदार प्रदर्शन किया. Q4 में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 31% उछाल के साथ 340 करोड़ रुपए रहा. इनकम 28% उछाल के साथ 1358.5 करोड़ रुपए रही. EBDAT 31% उछाल के साथ 475.5 करोड़ रुपए रहा और मार्जिन 44.8% रहा. यह शेयर 2790 रुपए के स्तर पर है. 1 साल में 115 फीसदी का रिटर्न दिया है. ब्रोकरेज इस स्टॉक के आउटलुक को लेकर सुपर बुलिश हैं और 50% अपसाइड (Stocks to BUY) का टारगेट दिया गया है.
Table of Contents
Angel One Q4 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, चौथी तिमाही (Angel One Q4 result) में स्टॉक ब्रोकर ने 29 लाख नए कस्टमर्स जोड़े. यह किसी एक तिमाही में सर्वोच्च है. क्लाइंट बेस तिमाही आधार पर 14.3% बढ़कर 22.2 मिलियन पर पहुंच गया है. ऐवरेज डेली टर्नओवर तिमाही आधार पर 23.3% उछाल के साथ 44.4 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया. Q4 में जितने डिमैट अकाउंट खुले इसमें मार्केट शेयर 23.1% रह.
परफॉर्मेंस और ग्रोथ दमदार रहा
स्टॉक ब्रोकिंग के बिजनेस परफॉर्मेंस और ग्रोथ की बात करें तो देश के कुल डीमैट अकाउंट्स में मार्केट शेयर 14.7% रहा. तिमाही आधार पर 72 bps और सालाना आधार पर 266 bps की मजबूती आई. NSE के एक्टिव क्लाइंट बेस में इसका शेयर 15.0% रहा. तिमाही आधार पर 24 bps और सालाना आधार पर 188 bps का ग्रोथ दर्ज किया गया. नंबर ऑफ ऑर्डर की बात करें तो यह 471 मिलियन रहा. तिमाही आधार पर 34.5% और सालाना आधार पर 79.4% का ग्रोथ दर्ज किया गया.
Angel One Share Price Target
Motilal Oswal ने दमदार रिजल्ट के बाद इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने 4200 रुपए का टारगेट दिया है. वर्तमान में शेयर 2790 रुपए के स्तर पर है. टारगेट 50 फीसदी से ज्यादा है. इस स्टॉक का 52 वीक्स हाई 3896 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर 1181 रुपए है. शेयर बाजार के प्रति जैसे-जैसे आकर्षण बढ़ रहा है, स्टॉक ब्रोकिंग कंपनियों की चांदी हो रही है. इस सेगमेंट की कंपनियों का आउटलुक काफी अच्छा नजर आ रहा है.
मोतीलाल ओसवाल को क्यों है एंजल वन पर भरोसा?
ब्रोकरेज ने कहा कि FY24 में रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट का ग्रोथ 45%/26% रहा. कंपनी ने 1500 करोड़ का फंड QIP के जरिए इकट्ठा किया है. इस फंड रेजिंग से आने वाले समय में कंपनी का बिजनेस स्केल करेगा जिसके कारण EPS बढ़ेगा. ब्रोकिंग बिजनेस का ग्रोथ काफी हेल्दी है. मैनेजमेंट ने कहा कि IPL स्पॉन्सरशिप में कंपनी हर साल 83 करोड़ रुपए खर्च कर रही है. यह टायर-3, 4 शहरों में ग्रोथ को बढ़ावा देगा. यही वजह है मोतीलाल ओसवाल बुलिश है और टारगेट को 4000 रुपए से बढ़ाकर 4200 रुपए कर दिया है.
Angel One Share Price History
एंजल वन का शेयर 2790 रुपए के स्तर पर है. 9 जनवरी 2024 को इस स्टॉक ने 3896 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. मार्च के करेक्शन में इस स्टॉक ने 13 मार्च 2024 को 2335 रुपए का लो बनाया था. शेयर बाजार पर इस समय बिकवाली हावी है. ईरान-इजरायल युद्ध के कारण शेयरों में गिरावट है. ऐसे में लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह गिरावट गोल्डन मौका है.
Kilburn Engineering लॉन्ग टर्म में मचाएगा धमाल, 1 साल में 270% रिटर्न; जानें टारगेट
PVR Inox Share रिकॉर्ड लो पर पहुंचा , 65% के जोरदार रिटर्न के साथ BUY की सलाह
Jefferies को पसंद है ये 3 दमदार Defence Stocks, लॉन्ग टर्म के निवेशक खरीद कर सो जाएं
Marksans Pharma डबल करेगा आपका पैसा, 1 साल में 110% रिटर्न; जानें बड़ा टारगेट
Sunteck Realty पर कई ब्रोकरेज को भरोसा, लॉन्ग टर्म में 70% अपसाइड तक का मिला टारगेट
Coal India के बिना भारत की एनर्जी जरूरत को पूरा करना असंभव, बड़े टारगेट के साथ BUY की सलाह
Zomato के शेयर पर ब्रोकरेज सुपर-डुपर बुलिश, ₹300 तक जाएगा भाव; निवेश की पूरी डीटेल
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)