Axis Bank Share Price Target: हाल ही में रिजर्व बैंक ने अन सिक्योर्ड लोन को लेकर रिस्क वेटेज बढ़ा दिया है. आरबीआई के फैसले के बाद बैंकिंग स्टॉक्स पर थोड़ा दबाव है. 23 नवंबर को एक्सिस बैंक के मैनेजमेंट ने ऐनालिस्ट मीटिंग का आयोजन किया था. इस मीट में 41 ब्रोकरेज शामिल हुए. आइए जानते हैं कि इस शेयर का आउटलुक कैसा है और ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस (Stocks to BUY) के साथ में अपनी क्या राय दी है. यह शेयर 1000 रुपए (Axis Bank Share Price) के स्तर पर है.
Table of Contents
Axis Bank Share Price Targets
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने एक्सिस बैंक (Axis Bank Share) के लिए 1200 रुपए का टारगेट दिया और खरीद की सलाह दी है. Morgan Stanley ने इसके लिए 1275 रुपए का टारगेट दिया है और ओवरवेट की रेटिंग दी है. Jefferies ने 1250 रुपए का टारगेट दिया है और खरीद की सलाह है. HSBC ने 1200 रुपए का टारगेट दिया है और BUY की रेटिंग दी है. Macquarie ने न्यूट्रल रेटिंग औऱ 980 रुपए का टारगेट दिया है.
घरेलू ब्रोकरेज ने क्या टारगेट दिए हैं
Axis Bank Share को लेकर डोमेस्टिक ब्रोकरेज हाउसेस की बात करें तो Elara Capital ने 1246 रुपए का टारगेट मेंटेन किया है और खरीद की सलाह दी है. Motilal Oswal ने 1150 रुपए का टारगेट और खरीद की सलाह दी है. Sharekhan ने 1140 रुपए का टारगेट बरकरार रखा है और खरीद की सलाह दी है. Nirmal Bang ने खरीद की सलाह और 1181 रुपए का टारगेट दिया है. Nuvama ने खरीद की सलाह और 1130 रुपए का टारगेट दिया है.
Mutual Funds ने हिस्सेदारी घटाई
Axis Bank Share इस समय 1000 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 1047 रुपए और लो 815 रुपए है. FII की हिस्सेदारी सितंबर तिमाही में बढ़कर 53% हो गई जो जून तिमाही में 52%, मार्च तिमाही में 49.05% थी. DII की हिस्सेदारी सितंबर तिमाही में घटकर 29.03%, जून तिमाही में 29.91% और मार्च तिमाही में 32.01% थी. डीआईआई कैटिगरी में म्यूचअल फंड्स ने अपनी हिस्सेदारी 21.71% से घटाकर 21.29% कर दिया है. नंबर ऑफ म्यूचुअल फंड स्कीम की संख्या 37 से घटकर 36 पर आ गई. हालांकि, प्रमोटर्स ने हिस्सेदार तिमाही आधार पर 8.19% से बढ़ाकर 8.22% कर दिया है.
Q2 रिजल्ट कैसा था?
सितंबर तिमाही (Axis Bank Share Q2 Results) में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम यानी NII सालाना आधार पर 19 फीसदी और तिमाही आधार पर 3 फीसदी उछाल के साथ 12315 करोड़ रुपए रही. ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 12 और तिमाही आधार पर 5 फीसदी उछाल के साथ 8733 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 10 फीसदी के सालाना ग्रोथ के साथ 5864 करोड़ रुपए रहा.
ROA, ROE शानदार
NIMS यानी नेट इंटरेस्ट मार्जिन सितंबर तिमाही के लिए 4.11 फीसदी रहा. तिमाही आधार पर 1 बेसिस प्वाइंट्स और सालाना आधार पर 15 बेसिस प्वाइंट्स का ग्रोथ दर्ज किया गया. ROE यानी रिटर्न ऑन इक्विटी 18.67 फीसदी रहा. ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स 1.83 फीसदी रहा.
NPA में अच्छी गिरावट
बैंक (Axis Bank) की असेट क्वॉलिटी में भी सुधार आया है. ग्रॉस एनपीए यानी GNPA में सालाना आधार पर 77 बेसिस प्वाइंट्स और तिमाही आधार पर 23 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट दर्ज की गई और यह 1.73 फीसदी रहा. नेट एनपीए यानी NNPA में सालाना आधार पर 15 बेसिस प्वाइंट्स और तिमाही आधार पर 5 बेसिस प्वाइंट्स की गिरावट दर्ज की गई और यह 0.36 फीसदी रहा. CAR यानी कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो 17.84 फीसदी रहा.
Best Midcap Stocks: रिजल्ट के बाद मिडकैप के इन स्टॉक्स पर बुलिश है ब्रोकरेज; टारगेट समेत पूरी डीटेल
₹400 के पार जाएगा Coal India Share, 2030 तक कोयले की रहेगी जबरदस्त डिमांड; जानें फंडामेंटल ऐनालिसिस
Tata Technologies IPO में जरूर करें निवेश, पोर्टफोलियो वाला है स्टॉक; जानें लॉन्ग टर्म आउटलुक
Aurobindo Pharma में होगी तगड़ी कमाई, इस साल 120% उछला; जानें टारगेट और Fundamentals
PSU स्टॉक NBCC में मिलेगा छप्परफाड़ रिटर्न, ब्रोकरेज ने बढ़ाया 72% टारगेट; जानें लॉन्ग टर्म आउटलुक
लॉन्ग टर्म में धमाल मचाएगा Coal India, जानें 2025 के लिए टारगेट प्राइस और फंडामेंटल ऐनालिसिस
Diwali Picks: निवेश के लिए HDFC Securities ने चुनें Top-10 स्टॉक्स, जानें अगली दिवाली के टारगेट
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)