Bajaj Finserv Large and Mid Cap Fund के NFO में 20 फरवरी तक मौका, निवेश से पहले जानें पूरी डीटेल

moneynfo.com

Mutual Funds
Bajaj Finserv Large and Mid Cap Fund

Bajaj Finserv Large and Mid Cap Fund: बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड लार्ज एंड मिडकैप कैटिगरी में न्यू फंड ऑफर (NFO) लेकर आया है. यह एक ओपन इंडेड स्कीम है. 6 फरवरी को यह एनएफओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 20 फरवरी तक खुला रहेगा. इस दौरान निवेशक कम से कम 500 रुपए और उसके बाद 1 रुपए के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं. जो निवेशक लॉन्ग टर्म में कैपिटल एप्रिसिएशन चाहते हैं उनके लिए फिट स्कीम (New Fund Offer) है. यह एक ऐसी कैटिगरी है जो हाई रिटर्न और लोअर रिस्क का भरोसा देता है.

ये 3 फंड मैनेजर कर रहे हैं पोर्टफोलियो मैनेजमेंट

Bajaj Finserv Large and Mid Cap Fund को तीन फंड मैनेजर मैनेज कर रहे हैं. नीमेश चंदन कंपनी के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर हैं जिनके पास 22 सालों का अनुभव है जिसमें 17 सालों से फंड मैनेजमेंट कर रहे हैं. सौरभ गुप्ता सीनियर फंड मैनेजर हैं जिनके पास 15 सालों का अनुभव है. इससे पहले उनके पास क्वांट असेट मैनेजमेंट के साथ जुड़े थे. सिद्धार्थ चौधरी सीनियर फंड मैनेजर हैं जिनके पास भी लंबा अनुभव है. इससे पहले वे सुंदरम AMC और इंडियन बैंक के साथ जुड़े थे.

Bajaj Finserv Large and Mid Cap Fund Review

किस तरह की कंपनियों में किया जाएगा निवेश?

Bajaj Finserv Large and Mid Cap Fund का पैसा मुख्य रूप से लार्ज एंड मिडकैप कंपनियों में सभी सेक्टर में लगाया जाएगा. जो निवेशक म्यूचुअल फंड में निवेश की मदद से लॉन्ग टर्म में कैपिटल एप्रिसिएशन चाहते हैं उनके लिए यह सुटेबल स्कीम है. इस फंड का पैसा उन कंपनियों में लगाया जाएगा जिसका बिजनेस मजबूत है और वैल्युएशन अट्रैक्टिव है. इसके अलावा जिन कंपनियों को पीयर्स के मुकाबले कॉम्पिटिटिव एडवांटेज है, वैसी कंपनियां जिनका बिजनेस स्ट्रॉन्ग और डायवर्सिफाइड है, में निवेश किया जाएगा. फंड मैनेजर्स इन्वेस्टमेंट की INQUBE फिलॉसफी को फॉलो करेंगे. इसमें बिजनेस का फंडामेंटल, मैनेजमेंट क्वॉलिटी और वैल्युएशन के आधार पर किसी स्टॉक का चयन किया जाता है.

Large and Mid Cap Fund Investments

Bajaj Finserv Large and Mid Cap Fund में निवेश क्यों करें?

Bajaj Finserv Large and Mid Cap Fund म्चूचुअल फंड के उन निवेशकों के लिए सुटेबल प्रोडक्ट है जो वेल्थ क्रिएशन के लिए इक्विटी स्कीम्स में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाहते हैं. इस फंड का पैसा लार्जकैप और मिडकैप दोनों में निवेश किया जाएगा. लार्जकैप रिस्क को घटाता है और मिडकैप रिटर्न को बढ़ाता है.

क्या है Moat Based Investing स्ट्रैटिजी?

इस म्यूचुअल फंड स्कीम में Moat Based Investing स्ट्रैटिजी को अपनाया जाएगा. इसमें रैपिड ग्रोथ पोटेंशियल, हाई प्रॉफिट, कॉम्पिटिटिव एडवांटेज, रिस्क मिटिगेशन, कैपिटलाइजिंग अपॉर्च्युनिटी पर फोकस किया जाता है. जो कंपनियों ROE, ROA, ROCE यानी रिटर्न ऑन इक्विटी, रिटर्न ऑन असेट्स और रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड वाली होती हैं, वे इस कैटिगरी में आती हैं.

Bajaj Finserv Large and Mid Cap Fund

लार्ज एंड मिडकैप कैटिगरी में क्यों करना चाहिए निवेश?

जैसा कि हम जानते हैं लार्जकैप कैटिगरी में 100 और मिडकैप कैटिगरी में 150 कंपनियां आती हैं. Bajaj Finserv Large and Mid Cap Fund का पैसा शेयर बाजार की टॉप-250 कंपनियों में निवेश किया जाएगा. लार्जकैप में 35-65 फीसदी तक एलोकेशन होगा. मिडकैप में 35-65 फीसदी तक एलोकेशन होता है. स्मॉलकैप में 0-30 फीसदी तक एलोकेशन होता है. लार्ज एंड मिडकैप कैटिगरी की कंपनियों में कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर सर्विसेज, रियल्टी, केमिकल समेत कई सेक्टर का हेल्दी डायवर्सिफिकेशन है. ऐसे में ओवरऑल इकोनॉमिक ग्रोथ का लाभ मिलता है.

SBI Energy Opportunities Fund के NFO में 20 फरवरी तक निवेश का मौका? पहले जानें पूरी डीटेल

Quant PSU Fund के NFO में 15 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन, निवेश करने से पहले जानें पूरी डीटेल

SIP के लिए 4 दमदार Pharma Sectoral Funds, 1 साल में दिया 45% तक रिटर्न

SIP के लिए Top-7 Large Cap Funds, ₹5000 के मंथली निवेश ने 5 साल में तैयार किया 9.2 लाख रुपए