Bank of Baroda लॉन्ग टर्म निवेशकों को करेगा मालामाल, 25-30% रिटर्न के लिए करें BUY; जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल

MoneyNFO

Updated on:

Stock Market
Bank of Baroda Share price target for long term

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्रोथ स्थिर रहा है और यह अब री-रेटिंग को तैयार है. इस समय यह शेयर 210 रुपए (Bank of Baroda Share Price Today) के न्यू हाई पर कारोबार कर रहा है. अगस्त के अंत में यह शेयर 190 रुपए के स्तर पर था. ब्रोकरेज भी इस स्टॉक को लेकर बुलिश हैं और लॉन्ग टर्म की रेस का घोड़ा बता रहे हैं. अगर आप अपने लिए एक अच्छे PSU Bank Stock की तलाश में हैं तो इसपर दाव लगाया जा सकता है. यह दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है और अब वैल्यु अनलॉकिंग की शुरुआत हो गई है.

Bank of Baroda Share Price History

Bank of Baroda Share 31 अगस्त को 187 रुपए के स्तर पर था. 15 सितंबर को यह 210 रुपए के रेंज में है. केवल दो हफ्तों में यह 12% से ज्यादा उछल चुका है. एक महीने में इ शेयर में 14 फीसदी, छह महीने में 33 फीसदी, इस साल अब तक 13 फीसदी, एक साल में 51 फीसदी का उछाल आया है.

Bank of Baroda Share Outlook

मैनेजमेंट का मानना है कि FY24 में एडवांस यानी लोन ग्रोथ 14-15 फीसदी रह सकता है. यह इंडस्ट्री के ग्रोथ से ज्यादा है. रीटेल लोन डिस्ट्रीब्यूशन पर बैंक का फोकस है जहां मार्जिन बेहतर होता है. मार्च तिमाही में बैंक ने ऑल टाइम हाई प्रॉफिट दर्ज किया था. बैंक का मार्जिन हाई है और असेट क्वॉलिटी भी बेहतर हो रही है. FY24 की पहली तिमाही में बैंक ने सालाना आधार पर 18 फीसदी और तिमाही आधार पर 2.2 फीसदी का लोन ग्रोथ दर्ज किया. Q1 के आधार पर ग्रॉन एनपीए 3.51 फीसदी और नेट एनपीए 0.78 फीसदी है.

अगले 3 सालों में बिजनेस ग्रोथ कैसा रहेगा?

अगले 3 सालों यानी FY23-26 के बीच बैंक ऑफ बड़ौदा का सालाना लोन ग्रोथ (CAGR) 14.7 फीसदी, प्री-प्रोविजनिंग ऑपरेटिंग प्रॉफिट (PPOP) ग्रोथ 10.7 फीसदी और प्रॉफिट ग्रोथ 9.6 फीसदी रहने का अनुमान है. FY24/25 में रिटर्न ऑन असेट्स 1 फीसदी से ज्यादा रहने की उम्मीद है. इन तमाम फैक्टर्स के कारण बैंक ऑफ बड़ौदा री-रेटिंग के लिए तैयार है. प्राइस टू बुक वैल्यु 1 है. यह अट्रैक्टिव वैल्युएशन है. FY25 के एडजस्टेड बुक वैल्यु के आधार पर यह 0.9 टाइम्स पर ही है.

Bank of Baroda Share Price Target

इन तमाम फैक्टर्स के कारण बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज का टारगेट 255 रुपए का बनता है. वर्तमान स्तर से यह 20 फीसदी ज्यादा है. अगर करेक्शन आने पर निचले स्तरों पर खरीदारी करेंगे तो लॉन्ग टर्म में आपको और बेहतर रिटर्न मिलेगा. ब्रोकरेज ने 12-18 महीने के लिहाज से खरीदारी की सलाह दी है. निचले स्तरों पर ADD करने पर यह शेयर लॉन्ग टर्म निवेशकों को 25-30 फीसदी का रिटर्न आराम से देगा.

ये भी पढ़ें

Indian Bank Share में बन रहा कमाई का मौका, 3 महीने में 15% के दमदार रिटर्न के लिए जानें टारगेट

Ashok Leyland Share में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की सलाह, 25% तक रिटर्न के लिए जानें टारगेट

₹100 से सस्ता यह PSU Bank स्टॉक दिलाएगा 25% तक रिटर्न, 6 महीने के लिए ब्रोकरेज ने दिया टारगेट

3 महीने में धमाल मचाएगा Hindustan Aeronautics, जानें नया टारगेट; 6 महीने में 47% रिटर्न

सरकारी डिफेंस कंपनी Bharat Electronics करेगा धमाल, 6 महीने में होगी मुनाफे की बारिश; जानें टारगेट

PSU Stock NMDC 3 महीने में दे सकता है छप्परफाड़ रिटर्न , टारगेट समेत पूरी डीटेल

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)