25% रिटर्न के लिए खरीदें Karnataka Bank Share, 6 महीने में 80% उछला; जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल

MoneyNFO

Updated on:

Stock Market
Karnataka Bank Share Price Target

Karnataka Bank Share Price Target: कर्नाटक बैंक दक्षिण भारत आधारित दिग्गज प्राइवेट सेक्टर बैंक है. बैंक का 46% ब्रांच रूरल एंड सेमी अर्बन एरिया में है. बैंक का फोकस रीटेल, MSME और एग्रीकल्चर सेगमेंट पर है. लोन बुक में करीब 38 फीसदी एग्रीकल्चर और एमएसएमई को जाता है. 1.3 करोड़ कस्टमर बेस है. 18 सितंबर को यह बैंक स्टॉक 240 रुपए (Karnataka Bank Share Price Today) पर बंद हुआ. 52 वीक हाई 247 रुपए और ऑल टाइम हाई 286 रुपए है जो इसने 5 फरवरी 2008 को बनाया था.

Karnataka Bank Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने इस बैंक में मीडियम टर्म के लिहाज से अगले 6-12 महीने के लिए निवेश की सलाह दी है. 285 रुपए का टारगेट दिया गया है जो ऑल टाइम हाई का स्तर है. यह टारगेट 25 फीसदी ज्यादा है. बैंकिंग स्टॉक्स इस समय चर्चा में है. खासकर PSU Banks में तो जबरदस्त रैली है और निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 12 साल के हाई पर है. इसका असर ओवरऑल बैंकिंग स्टॉक्स पर देखा जा रहा है.

Karnataka Bank Share Price History

Karnataka Bank Share ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है. एक महीने में इस स्टॉक में साढ़े पांच फीसदी, तीन महीने में 55 फीसदी, छह महीने में करीब 80 फीसदी, इस साल अब तक 55 फीसदी, एक साल में 180 फीसदी, तीन साल में 460 फीसदी का उछाल आया है. इस रिटर्न के आधार पर इसे मल्टीबैगर स्टॉक कह सकते हैं.

रीटेल बिजनेस का शेयर बढ़ रहा जहां मार्जिन बेहतर

Karnataka Bank रीटेल लेंडिंग पर फोकस कर रहा है जहां मार्जिन बेहतर होता है. FY20 में रीटेल लोन का शेयर 45.5 फीसदी था जो FY23 में बढ़कर 50.3 फीसदी पर पहुंच गया. FY24 में क्रेडिट ग्रोथ 17-18 फीसदी रहने का अनुमान है. अगले तीन सालों में बजिनेस को डबल करने का लक्ष्य मैनेजमेंट ने रखा है.

असेट क्वॉलिटी में सुधार, शेयर बुक वैल्यु से सस्ता

Karnataka Bank की असेट क्वॉलिटी में लगातार सुधार आ रहा है. FY18 में ग्रॉस एनपीए 4.9 फीसदी था जो FY24 की जून तिमाही में घटकर 3.7 फीसदी पर आ गया. नेट NPA जून तिमाही में 1.43 फीसदी रहा जिसे घटाकर 1.2 फीसदी पर लाने का लक्ष्य है. FY24-25 के बीच रिटर्न ऑन असेट्स 1.2 फीसदी रहने का अनुमान है. यह शेयर अपने बुक वैल्यु के 90 फीसदी पर ट्रेड कर रहा है.

अगले 3 सालों का प्रॉफिट ग्रोथ कैसा रहेगा

Karnataka Bank का FY20-FY23 के बीच नेट इंटरेस्ट इनकम का औसत ग्रोथ (CAGR) 68 फीसदी रहा. प्रॉफिट का औसत ग्रोथ 51 फीसदी के करीब रहा. FY23-FY25 के बीच बैंक का NII औसत ग्रोथ 9.8 फीसदी और प्रॉफिट ग्रोथ 11 फीसदी रहने का अनुमान है.

वैल्युएशन और रिटर्न बेहतर हो रहा है

FY23 में बुक वैल्यु 263 रुपए था जो अगले दो सालों में यानी FY24 और FY25 में 298 रुपए और 337 रुपए रहने का अनुमान है. FY23 में कर्नाटक बैंक का P/E मल्टीपल 60.3 था. अगले दो सालों में यह घटकर 55 और 49 पर आने की उम्मीद है. RoA FY23 में 1.2 फीसदी था बरकरार रहेगा. रिटर्न ऑन इक्विटी यानी RoE FY23 में 15.4फीसदी था जो अगले दो सालों में 13.9 और 13.8 फीसदी की उम्मीद है.

FII, DII का स्टेक लगातार बढ़ रहा है

FII और DII ने हिस्सेदारी बढ़ाई है. जून तिमाही में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 21.03 फीसदी थी जो मार्च तिमाही में 20.3 और जून 2022 में 15.46 फीसदी थी. DII की हिस्सेदारी जून तिमाही में 6 फीसदी थी जो मार्च तिमाही में 5.74 फीसदी और जून 2022 तिमाही में 5.34 फीसदी थी.

ये भी पढ़ें

Indian Bank Share में बन रहा कमाई का मौका, 3 महीने में 15% के दमदार रिटर्न के लिए जानें टारगेट

Ashok Leyland Share में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की सलाह, 25% तक रिटर्न के लिए जानें टारगेट

₹100 से सस्ता यह PSU Bank स्टॉक दिलाएगा 25% तक रिटर्न, 6 महीने के लिए ब्रोकरेज ने दिया टारगेट

3 महीने में धमाल मचाएगा Hindustan Aeronautics, जानें नया टारगेट; 6 महीने में 47% रिटर्न

सरकारी डिफेंस कंपनी Bharat Electronics करेगा धमाल, 6 महीने में होगी मुनाफे की बारिश; जानें टारगेट

PSU Stock NMDC 3 महीने में दे सकता है छप्परफाड़ रिटर्न , टारगेट समेत पूरी डीटेल

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)