₹100 से सस्ता Bank of India स्टॉक दिलाएगा 25% रिटर्न, 6 महीने के लिए ब्रोकरेज ने दिया टारगेट

MoneyNFO

Updated on:

Stock Market
Bank of India Share Price target by ICICI Direct

PSU Bank Stocks to BUY: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की हालत में आश्चर्यजनक सुधार आया है. एडवांस और डिपॉजिट्स ग्रोथ हेल्दी है. बैड लोन यानी NPA में कमी आई है. इन सबके कारण नेट इंटरेस्ट इनकम और मार्जिन बेहतर हो रहा है. ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने Bank of India को मीडियम टू लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए चुना है. इस स्टॉक में 25% से ज्यादा उछाल की उम्मीद है. आज बैंक ऑफ इंडिया का शेयर चार फीसदी की तेजी के साथ 96 रुपए (Bank of India share price today) पर पहुंच गया है.

Bank of India Share Price Target

ICICI Direct ने अपनी रिपोर्ट में Bank of India Share में अगले 6-9 महीने के लिहाज से निवेश की सलाह दी है. इसके लिए 117 रुपए का टारगेट दिया गया है. बीते हफ्ते यह शेयर 93 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. इस स्तर के मुकाबले टारगेट प्राइस 26% ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 103.50 रुपए का है जो इसने 15 दिसंबर 2022 को बनाया था. 52 वीक लो 45.85 रुपए का है जो इसने 29 सितंबर 2022 को बनाया था.

Bank of India Share Price History

बैंक ऑफ इंडिया शेयर के प्रदर्शन की बात करें तो एक हफ्ते में इस शेयर में करीब 8 फीसदी, एक महीने में करीब 11 फीसदी, तीन महीने में 33 फीसदी, छह महीने में 28 फीसदी, इस साल अब तक करीब 9 फीसदी, एक साल में 85 फीसदी और तीन साल में 102 फीसदी का उछाल आया है.

Bank of India का लोन बुक ग्रोथ हेल्दी है

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि Bank of India का प्रजेंस पूरे भारत में है. इसके कुल 5131 ब्रांच हैं. जून 2023 के आधार पर बैंक का कुल एडवांस 5.2 लाख करोड़ रुपए है. इंटरनेशनल एक्सपोजर 16% है. डोमेस्टिक लोन बुक में डायवर्सिफिकेशन की बात करें तो कॉर्पोरेट लोन बुक 45%, MSME लोन 16% और रीटेल सेगमेंट का लोन 22% है.

Bank of India Q1 Results Detailed Analysis

एडवांस ग्रोथ हेल्दी, NPA में बड़ी गिरावट

वित्त वर्ष 2022-23 में बैंक का ग्रोथ हेल्दी रहा. NPA में अच्छा सुधार आया है. लोन बुक में नॉन-कॉर्पोरेट का शेयर FY21 में 51.6 फीसदी से बढ़कर FY23 में 55 फीसदी पर पहुंच गया. FY24-25 के बीच बैंक ने 11-12% के लोन ग्रोथ का टारगेट रखा है. फोकस अब रीटेल और MSME सेगमेंट पर है. FY20 में बैंक का ग्रॉस एनपीए 14.8 फीसदी था जो जून तिमाही में 6.7 फीसदी रहा. FY24 में स्लीपेज 8000 करोड़ रुपए और रिकवरी 12000 करोड़ रुपए का अनुमान है.

फ्यूचर में किस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है?

Bank of India के फ्यूचर प्रदर्शन की बात करें तो ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि. FY22-FY23 के बीच बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम औसत ग्रोथ (CAGR) 74.4 फीसदी रहा. FY23-25 के बीच यह ग्रोथ 10.6 फीसदी रहने का अनुमान है. इस दौरान प्रॉफिट ग्रोथ CAGR 35.5 फीसदी रहने का अनुमान है. FY23 का नेट प्रॉफिट 4023 करोड़ रुपए था. FY24 में यह 6085 करोड़ रुपए और FY25 में 7385 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है.

बुक वैल्यु से सस्ता है शेयर

बुक वैल्यु FY23 में 126.9 रुपए था जो अगले दो सालों में 138.89 रुपए और 153.46 रुपए रहने का अनुमान है. बुक वैल्यु के लिहाज से स्टॉक काफी सस्ता है. प्राइस अर्निंग मल्टीपल यानी P/E 8.4 है और सेक्टर का P/E मल्टीपल 11 के करीब है. जून तिमाही के आधार पर EPS यानी अर्निंग पर शेयर 11.56 रुपए का है. इसमें लगातार सुधार आ रहा है.

Bank of India का फाइनेंशियल हेल्थ कैसा रहेगा?

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बैंक ऑफ इंडिया का RoE यानी रिटर्न ऑन इक्विटी FY23 में 10.3 फीसदी था. अगले दो सालों (FY24, FY25) में यह 9.5 फीसदी और 10.6 फीसदी रहने का अनुमान है. RoA यानी रिटर्न ऑन असेट्स FY23 में 0.5 फीसदी था. अगले दो सालों में यह 0.7 फीसदी और 0.8 फीसदी रहने का अनुमान है.

Mutual Funds का कितना हिस्सा है?

जून तिमाही में FII यानी विदेशी निवेशक और Mutual Funds ने हिस्सेदारी थोड़ी घटाई है. जून तिमाही में FII का स्टेक 2.25 फीसदी रहा जो मार्च तिमाही में 2.67 फीसदी था. म्यूचुअल फंड्स का निवेश तिमाही आधार पर 1.67 फीसदी से घटकर 1.37 फीसदी पर आ गया है.

ये भी पढ़ें

3 महीने में धमाल मचाएगा Hindustan Aeronautics, जानें नया टारगेट; 6 महीने में 47% रिटर्न

सरकारी डिफेंस कंपनी Bharat Electronics करेगा धमाल, 6 महीने में होगी मुनाफे की बारिश; जानें टारगेट

PSU Stock NMDC 3 महीने में दे सकता है छप्परफाड़ रिटर्न , टारगेट समेत पूरी डीटेल

Engineers India 3 महीने में करेगा धमाल, जानें कहां तक पहुंचेगा भाव; 6 महीने में निवेशकों का पैसा डबल

IDFC First Bank Share के लिए ब्रोकरेज ने दिया यह नया टारगेट, मार्च से अब तक 85% उछला

मल्टीबैगर स्मॉलकैप Datamatics Global Services में करें BUY, 6 महीने में मिलेगा तगड़ा रिटर्न

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)