Mutual Funds Inflows August: सेक्टोरल फंड्स ने स्मॉलकैप फंड्स को पीछे छोड़ा, SIP का नया रिकॉर्ड

MoneyNFO

Updated on:

Mutual Funds
Mutual Funds Inflows data August 2023

Mutual Funds Inflows Data for August 2023: अगस्त महीने के लिए म्यूचुअल फंड इन्फ्लो का डेटा सामने आ गया है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स यानी AMFI की तरफ से जो डेटा जारी किया गया है उसके मुताबिक, इक्विटी फंड्स इन्फ्लो (Equity Funds Inflow) में ढ़ाई गुना से ज्यादा उछाल आया है. बीते महीने इक्विटी फंड्स में कुल 20245 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया जो जुलाई में 7625 करोड़ रुपए था. SIP की मदद से निवेश ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया और कुल 15814 करोड़ रुपए का निवेश किया गया. जुलाई में यह 15243 करोड़ रुपए था.

Debt और Hybrid Funds का प्रदर्शन कैसा रहा?

Debt Mutual Funds से बड़े पैमाने पर निकासी की गई. डेट फंड्स से अगस्त के महीने में कुल 25872 करोड़ रुपए की निकासी की गई. जुलाई महीने में इस कैटिगरी में कुल 61440 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया था. हायब्रिड फंड्स (Hybrid Funds inflow in August) में अगस्त में 17081 करोड़ रुपए का निवेश आया जो जुलाई महीने में कुल 12420 करोड़ रुपए का निवेश था.

Sectoral Funds में आया सबसे ज्यादा निवेश

इक्विटी फंड्स कैटिगरी की बात करें तो सेक्टोरटस फंड्स (Sectoral Funds) ने बाजी मार ली और इस कैटिगरी में सबसे ज्यादा 4805 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया. जुलाई में 1430 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया था. स्मॉलकैप फंड्स में कुल 4265 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया जो जुलाई में 4172 करोड़ (Small Cap Funds Inflows) रुपए का था.

Midcap और Multi Cap Funds का प्रदर्शन

इक्विटी कैटिगरी में दूसरी स्कीम्स की बात करें तो Midcap Funds में कुल 2512 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. जुलाई में 1623 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया था. Multi Cap Funds कैटिगरी में कुल 3422 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. बीते महीने 2500 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया था. Large & Mid Cap Fund कैटिगरी में कुल 2113 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया जबकि जुलाई में 1326 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया.

Flexi Cap Funds और लार्जकैप फंड्स का हाल

Flexi Cap Funds कैटिगरी में कुल 2192 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया गया. जुलाई महीने में इस कैटिगरी में 932 करोड़ रुपए की निकासी की गई थी. Large Cap Funds से इसबार 349 करोड़ रुपए की निकासी की गई जो जुलाई के महीने में 1880 करोड़ रुपए की निकासी थी.

म्यूचुअल फंड AUM 46.63 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया

अगस्त महीने में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का नेट असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 46.63 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया. जुलाई में यह 46.37 लाख करोड़ रुपए था. ऐवरेज नेट असेट अंडर मैनेजमेंट 46.93 लाख करोड़ रुपए रहा जो जुलाई में 46.27 लाख करोड़ रुपए था.

अगस्त में 14 Mutual Funds NFO लॉन्च किए गए

अगस्त महीने में कुल 14 Mutual Funds NFO लॉन्च किए गए. डेट स्कीम्स में 7 NFO, हायब्रिड स्कीम्स कैटिगरी में 1 एनएफओ, 3 इंडेक्स फंड्स और 3 ETF का एनएफओ लॉन्च किया गया. बीते महीने न्यू फंड ऑफर में कुल 7343 करोड़ रुपए का निवेश किया गया जो जुलाई के महीने में 6723 करोड़ रुपए था.

SIP के लिए Top-5 Small Cap Funds, ₹10 हजार से तैयार हुआ 45 लाख का फंड

5 साल के लिए ऐसे तैयार करें Mutual Funds Portfolio, शेयरखान ने इन 9 फंड्स को चुना; निवेश की पूरी स्ट्रैटिजी

How To Pick Best Small Cap Funds और इन फंड्स में कितना निवेश करना चाहिए?

What Is SIP? SIP को क्यों माना जाता है कि निवेश का BEST तरीका? ये हैं 5 बड़े फायदे

Small Cap Funds में कितना निवेश करना चाहिए? ब्रोकरेज ने चुने Top-5 Funds