BHEL Share Price Outlook: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग कंपनी है. यह कंपनी पावर सेक्टर में थर्मल, हाइड्रो, गैस, न्यूक्लियर एंड सोलर सभी को कवर करती है. इसके अलावा डिफेंस, एयरोस्पेस, ट्रांसपोर्टेशन, ऑयल एंड गैस, EV सेक्टर के लिए भी काम करती है. इसे Maharatna का दर्जा मिला हुआ है. यह EPC प्रोजेक्ट्स, डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, कंस्ट्रक्शन, कमिशनिंग जैसे प्रोजेक्ट्स को अलग-अलग सेक्टर के लिए पूरा करती है. 2 साल में 250% का रिटर्न दिया है. ब्रोकरेज ने इसमें खरीद (Stocks to BUY) की सलाह दी है.
Table of Contents
FY25 में अब तक 7000 करोड़ के ऑर्डर मिल चुके हैं
ICICI Securities ने भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के शेयर में खरीद की सलाह दी है और बड़ा टारगेट दिया है. अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने कहा कि FY24 कंपनी के लिए अच्छा रहा, लेकिन FY25 और FY26 और बेहतर रहने की उम्मीद है. भारत में पावर की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. खासकर थर्मल पावर को लेकर मेगा प्रोजेक्ट्स आ रहे हैं. इन प्रोजेक्ट्स का बड़ा लाभार्थी BHEL होगा. FY24 में कंपनी को 78000 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला. FY25 में अब तक 7000 करोड़ के दो प्रोजेक्ट्स मिल चुके हैं. कई बड़े ऑर्डर पाइपलाइन में हैं.
NTPC से BHEL को मेगा ऑर्डर मिलने की उम्मीद
पावर जेनरेशन की देश की सबसे बड़ी कंपनी NTPC का थर्मल पावर को लेकर बड़ा प्लान है. कंपनी ने 10.4GW के थर्मल EPC प्रोजेक्ट्स का ऑर्डर फ्लोट किया है. FY25 में थर्मल पावर को लेकर 12GW के प्रोजेक्ट्स फ्लोट किए जाने की उम्मीद है जिसका बड़ा लाभार्थी BHEL होगा. EPC प्रोजेक्ट्स को लेकर पाइपलाइन मजबूत दिख रहा है. इन प्रोजेक्ट्स में कम कंपनियों का पार्टिसिपेशन होता है. ऐसे में BHEL के लिए यह अच्छी खबर है. ब्रोकरेज का मानना है कि FY25 में कंपनी को 80000 करोड़ रुपए तक का ऑर्डर मिल सकता है. पावर सेक्टर के ज्यादातर प्रोजेक्ट्स EPC कैटिगरी के होते हैं.
BHEL Share Price Target
अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने कहा कि BHEL के लिए हर शेयर पर कमाई यानी EPS में बड़ा सुधार आने की उम्मीद है. FY24 में हर शेयर पर कमाई केवल 70 पैसे की थी. FY25 में यह बढ़कर 1.3 रुपए और FY26 में 9.2 रुपए पर पहुंच जाने की उम्मीद है. टारगेट प्राइस जो दिया गया है वह FY26 की अनुमानित EPS का 40x मल्टीपल यानी 370 रुपए का दिया गया है.
BHEL का आउटलुक और वैल्युएशन कैसी है?
थर्मल प्रोजेक्ट्स का यह कंपनी बड़ा लाभार्थी है.FY32 तक 50% थर्मल पावर प्लांट 40 साल पुराने हो जाएंगे. उस समय तक भारत की पीक एनर्जी डिमांड 375GW पर पहुंच जाने की उम्मीद है. ऐसे में अगले कई सालों तक थर्मल पावर को दरकिनार नहीं किया जा सकता है. हर साल 5GW के थर्मल प्लांट अगले 10 सालों तक डेवलप करना बेहद जरूरी होगा. इसके अलावा भेल टीटागढ़ रेल के साथ वंदे भारत ट्रेन बना रही है. यह डायवर्सिफिकेशन का नतीजा है. आने वाले दिनों में यहां मजबूत ट्रैक्शन की उम्मीद है. डिफेंस में भी कंपनी काम करती है. SRGM नेवल गन की यह सिंगल सप्लायर है.
BHEL Share Price History
13 जून के आधार पर भेल का शेयर 290 रुपए के स्तर पर है. 21 मई को इसने 322 रुपए का 52 Week High बनाया था. 52 Week Low इसने 26 जून 2023 को 83 रुपए का बनाया था. साल 2024 में अब तक 50 फीसदी, एक साल में 250 फीसदी और दो साल में 525 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस साल 4 जून को स्टॉक ने 192 रुपए का लो बनाया था. 2023 में इसने 66 रुपए का लो फरवरी में बनाया था. 2022 का लो 42 रुपए का इसने जून में बनाया था.
विदेशी निवेशक तेजी से बढ़ा रहे हिस्सेदारी
मार्च 2024 के आधार पर विदेशी निवेशक यानी FII की हिस्सेदारी 8.76% है जो पिछली तिमाहियों में 7.04%, 7.23%, 7.77% और मार्च 2023 में 8.58% थी. DII की बात करें तो मार्च 2024 के आधार पर इनकी हिस्सेदारी 15.95% है जो पिछली तिमाहियों में 17.58%, 15.99%,16.36% और मार्च 2023 के आधार पर 15.50% थी.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)
JK Lakshmi Cement के आउटलुक पर ब्रोकरेज का भरोसा, 40% रिटर्न के लिए मिला बड़ा टारगेट
Syrma SGS Technology का ग्रोथ आउटलुक दमदार, 30% रिटर्न के लिए BUY की सलाह
Eureka Forbes शेयर में DII, FII तेजी से बढ़ा रहे स्टेक; 32% अपसाइड का बड़ा टारगेट
IndiGo का आउटलुक है दमदार, 30% से ज्यादा रिटर्न के लिए ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह
1 साल में 160% रिटर्न देने वाली सरकारी कपनी Oil India पर मोतीलाल बुलिश, दिया यह बड़ा टारगेट