MRPL Share Price Target: पीएसयू स्टॉक्स इस समय चर्चा में हैं. सरकारी कंपनियों के प्रदर्शन में काफी सुधार आया है. ब्रोकरेज भी इन स्टॉक्स पर काफी बुलिश हैं. बाजार इस समय कंसोलिडेशन फेज में है. कभी तेजी और कभी मंदी रहती है. ऐसे में जिन स्टॉक्स का फंडामेंटल मजबूत है, उनमें लॉन्ग टर्म के लिए निवेश किया जा सकता है. इस आर्टिकल में एक ऐसे ही स्टॉक के बारे में जानेंगे जिसने केवल 3 महीने में करीब 50% का बंपर रिटर्न दिया है. यह महारत्न कंपनी ONGC की सब्सिडियरी है. इसका नाम MRPL यानी मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड है. HDFC सिक्योरिटीज ने 6-9 महीने के लिए खरीद की सलाह दी है और टारगेट बताया है.
Table of Contents
MRPL Share ने 6 महीने में दिया 90% रिटर्न
बीते हफ्ते यह शेयर 96.35 रुपए (MRPL Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इस स्टॉक ने 98.70 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया है. यह एक मिडकैप स्टॉक है जिसका मार्केट कैप 17 हजार करोड़ रुपए के करीब है. 1 सितंबर के आधार पर स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो एक महीने में 15 फीसदी, तीन महीने में करीब 50 फीसदी, छह महीने में करीब 90 फीसदी, एक साल में 35 फीसदी और तीन साल में 205 फीसदी का सॉलिड रिटर्न दिया है.
MRPL Share पर बढ़ा म्यूचुअल फंड का भरोसा
एमआरपीएल के शेयर होल्डिंग (MRPL Share Holdings) पैटर्न की बात करें तो जून तिमाही के आधार पर ONGC की हिस्सेदारी 71.63 फीसदी और HPCL की हिस्सेदारी 16.96 फीसदी है. प्रमोटर्स के पास कुल 88.58 फीसदी हिस्सेदारी है. मार्च तिमाही में MF की हिस्सेदारी 0.06 फीसदी थी जो जून तिमाही मे बढ़कर 0.48 फीसदी हो गई. अब 21 की जगह 24 स्कीम्स का इसमें निवेश है. FII यानी विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 1.08 फीसदी पर स्थिर है.
MRPL Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक में अगले 6-9 महीने के लिए खरीद का सलाह दी है. निवेशकों को 93-97 रुपए के रेंज में खरीदना है. यह अभी रेंज में है. गिरावट आने पर 82-85 रुपए के रेंज में और खरीदना है. तेजी की स्थिति में बेस केस का टारगेट 106 रुपए और बुल केस का टारगेट 117 रुपए (MRPL Share Price Target) दिया गया है. वर्तमान प्राइस के आधार पर टारगेट प्राइस करीब 22% ज्यादा है.
अगले 3 सालों में पेट्रोल पंप 71 से बढ़ाकर 1800 करने की योजना
मैंगलोर रिफाइनरी देश की लीडिंग कंपनी है जो पेट्रोलियम से रिलेटेड ज्यादातर प्रोडक्ट्स तैयार करती है. FY24 की पहली तिमाही में कंपनी का ग्रॉस रिफाइनरी मार्जिन 9.8 डॉलर प्रति बैरल रहा. मार्च तिमाही में यह 15.1 डॉलर प्रति बैरल था. FY23 के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर का प्लान 750 करोड़ रुपए का था लेकिन खर्च 640 करोड़ रुपए किया गया. FY24 में कंपनी की 1600 करोड़ के कैपिटल एक्सपेंडिचर की योजना है. मार्केटिंग मार्जिन के लिए पेट्रोल पंप की संख्या बढ़ाई जा रही है. साउथ इंडिया में कंपनी के अभी कुल 71 रिफाइनरी हैं. 2027 तक 1800 पेट्रोल पंप खोलने की योजना है. इससे मार्केटिंग मार्जिन में जबरदस्त सुधार आएगा.
मार्केटिंग मार्जिन बढ़ेगा और रिफाइनरी मार्जिन में भी होगा सुधार
आने वाले समय में रिफाइनरी मार्जिन में सुधार की उम्मीद है. पेट्रोल पंप नेटवर्क विस्तार के कारण मार्केटिंग मार्जिन हेल्दी होगा. अभी यह जीरो के बराबर है. कंपनी को दोहरा फायदा होगा EPS यानी अर्निंग पर शेयर में तेजी आएगी. अन्य रिफाइनरी स्टॉक्स के मुकाबले मैंगलोर रिफाइनरी सस्ती कीमत पर उपलब्ध है. अगली 2-3 तिमाही में यह स्टॉक अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है.
अगले 3 फिस्कल में EPS कहां से कहां पहुंच सकता है?
कंपनी के फाइनेंशियल की बात करें तो EPS यानी अर्निंग पर शेयर FY23 में 15.2 रुपए रहा. अगले दो फिस्कल में इसे बढ़कर 19.6 रुपए और 23.6 रुपए पर पहुंचने का अनुमान है. FY22 में अर्निंग पर शेयर 17 रुपए, FY21 में यह माइनस 4.4 रुपए था.
P/E मल्टीपल घटने से वैल्युएशन होगा आकर्षक
P/E यानी प्राइस टू अर्निंग मल्टीपल FY23 में 6.3 गुना रहा. FY24 और FY25 में यह घटकर 4.9 टाइम्स और 4 टाइम्स रहने की उम्मीद है. FY22 में यह 5.6 गुना था प्राइस टू अर्निंग मल्टीपल घटने का मतलब वैल्युशन अट्रैक्टिव होना होता है. EV/EBITDA यानी एंटरप्राइज वैल्यु वर्सेज EBITDA वित्त वर्ष 2022-23 में 5.2 टाइम्स रहा. FY24 और FY25 में यह घटकर 4.4 गुना और 3.5 गुना रहने की उम्मीद है. यह मल्टीपल घटने वैल्युएशन को आकर्षक बनाता है.
MRPL और HPCL के मर्जर की प्रक्रिया हुई तेज
पांच साल पहले ONGC ने HPCL का अधिग्रहण किया. कंपनी की योजना एचपीसीएल और MRPL को मर्ज करने की है. इस प्रक्रिया को 5 साल गुजर गए. अब इस प्रक्रिया में सुधार देखा जा रहा है. मर्जर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद HPCL यानी हिंदुस्तान पेट्रोलियम की कैपेसिटी में सुधार होगा. कंपनी का मार्केट शेयर भी बढ़ेगा.
MRPL के कर्ज में बड़ी गिरावट आई है
मैंगलोर रिफाइनरी के कर्ज में बड़ी गिरावट आई है. 31 मार्च 2023 के आधार पर कंपनी की नेट बॉरोइंग 16939 करोड़ रुपए थी जो एक साल पहले 21310 करोड़ रुपए थी. नेट डेट टू इक्विटी रेशियो मार्च 2023 के आधार पर 1.70 रहा जो एक साल पहले के आधार पर 2.93 था. इसमें अच्छा सुधार दिखा है.
मल्टीबैगर स्मॉलकैप Datamatics Global Services में करें BUY, 6 महीने में मिलेगा तगड़ा रिटर्न
6 महीने में तगड़ी कमाई कराएगा Jamna Auto Share, बंपर रिटर्न के लिए जानें ब्रोकरेज का टारगेट
बढ़ते टूरिज्म से Chalet Hotels Share में होगी तगड़ी कमाई, 25% रिटर्न के लिए जानें टारगेट
Mahindra CIE Automotive Share लॉन्ग टर्म में करेगा मालामाल , 25% तक रिटर्न के लिए जानें टारगेट
Mahindra Lifespace Share भरेगा आपका बैंक अकाउंट, ब्रोकरेज ने दिया यह बड़ा टारगेट
बियर बॉटल बनाने वाली कंपनी AGI Greenpac में BUY की सलाह, जानें ब्रोकरेज का Target