Canara Robeco Manufacturing Fund का NFO 1 मार्च तक खुला रहेगा, निवेश से पहले जानें पूरी डीटेल

moneynfo.com

Mutual Funds
Canara Robeco Manufacturing Fund

Canara Robeco Manufacturing Fund: केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड ने मैन्युफैक्चरिंग थीम पर आधारित एक सेक्टोरल फंड्स की शुरुआत की है. केनरा रोबेको मैन्युफैक्चरिंग फंड का NFO सब्सक्रिप्शन के लिए 16 फरवरी को खुला और 1 मार्च तक खुला रहेगा. यह फंड दोबारा 18 मार्च को सभी निवेशकों के लिए खुलेगा. यह एक ओपन एंडेड स्कीम है. New Fund Offer पीरियड के दौरान कम से कम 500 रुपए से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. लॉन्ग टर्म में कैपिटल एप्रिसिएशन के मकसद से इस फंड में निवेश करना चाहिए.

BSE India Manufacturing इंडेक्स को फॉलो करेगा फंड

केनरा रोबेको मैन्युफैक्चरिंग फंड BSE India Manufacturing TRI इंडेक्स को फॉलो करेगा. इस इंडेक्स में कुल 30 स्टॉक्स हैं. ये कंपनियां ऑयल एंड गैस, FMCG, कैपिटल गुड्स, एग्रीकल्चर, मेटल, माइन्स, हेल्थकेयर, हाउसिंग जैसे सेक्टर्स से आती हैं. इस इंडेक्स में UPL, Coal India, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, BPCL, टाटा मोटर्स, ITC, बजाज ऑटो और रिलायंस समेत कई दिग्गज कंपनियां हैं. ये तमाम कंपनियां भारत के ग्रोथ में डायरेक्ट पार्टिसिपेट करती हैं.

Click the link for detailed report

मल्टीबैगर KPI Green Energy के लिए ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेट, 2 साल में दिया 900% का बंपर रिटर्न

भारत बनेगा मैन्युफैक्चरिंग का दूसरा हब

पूरा वर्ल्ड ‘चाइना+’ स्ट्रैटिजी के तहत भारत को फेवरेट डेस्टिनेशन के रूप में देख रहा है. माना जा रहा है कि हमारा देश दूसरा मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा. डोमेस्टिक डिमांड मजबूत हो रही है. पर कैपिटा इनकम और मिडिल क्लास बढ़ने से डिमांड मजबूत हो रही है. लेबर रिफॉर्म्स, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, PLI स्कीम्स से डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग ग्रो कर रही है. सप्लाई चेन में री-पोजिशनिंग का भी फायदा मिल रहा है. ऐसे में मैन्युफैक्चरिंग थीम काफी हिट मानी जा रही है.

Click the link for detailed report

मजबूत रिजल्ट और दमदार आउटलुक के कारण Lumax Auto Share में खरीद की सलाह, जानें टारगेट

Canara Robeco Manufacturing Fund कहां करेगा निवेश?

Canara Robeco Manufacturing Fund यूनिवर्स में 227 स्टॉक्स में होंगे जो इस थीम पर आधारित होंगे. इस फंड का 80% पैसा मैन्युफैक्चरिंग एंड अलाइड स्टॉक्स में निवेश किया जाएगा. इनमें सभी मार्केट कैप की कंपनियां होंगी. ग्रोथ आधारित कंपनियों में निवेश किया जाएगा.

Click the link for detailed report

इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी Cyient DLM पर ब्रोकरेज बुलिश, जानिए लॉन्ग टर्म का टारगेट

Canara Robeco Manufacturing Fund में क्यों करें निवेश?

1>> अगर आपको इंडिया के ग्रोथ में पार्टिसिपेट करना है तो मैन्युफैक्चरिंग इंपोर्टेंट थीम होगा. भारत वर्ल्ड का दूसरा मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा. ऐसे में इस सेक्टोरल फंड (Canara Robeco Manufacturing Fund) में निवेश करें.

2>> इस पंड का पैसा उन कंपनियों में निवेश किया जाएगा जो इंडिया के ग्रोथ, डोमेस्टिक डिमांड, पॉलिसी रिफॉर्म्स, सप्लाई चेन और रोबूस्ट प्राइवेट सेक्टर की बेनिफिशियरीज होंगी.

Canara Robeco Manufacturing Fund

3>> मैन्युफैक्चरिंग के लिए ट्रेंड और अपॉर्च्युनिटी बहुत बड़ा है. यह फंड इस अपॉर्च्युनिटी का लाभ उठाने वाली सभी सेक्टर की कंपनियों में निवेश करेगी ताकि ऑप्टिमम एडवांटेज मिल सके.

4>>सरकार आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया को मेगा सक्सेस बनाना चाहती है और इसके लिए सभी जरूरी उपाय किया जाता है. PLI स्कीम इसी के लिए शुरू की गई. ऐसे में मैन्युफैक्चरिंग आधारित सेक्टर का भविष्य उज्ज्वल नजर आ रहा है.

किन निवेशकों को करना चाहिए निवेश?

1>>जो निवेशक बाजार की वोलाटिलिटी से नहीं डरते हैं और बेटर रिस्क रिटर्न चाहते हैं, उनके लिए Canara Robeco Manufacturing Fund सही स्कीम है.

2>>अगर आपके निवेश का नजरिया कम से कम 5 सालों का है और रिस्क-एपेटाइट है तो इस फंड में निवेश कर सकते हैं.

3>> सीजन्ड निवेशक जो मैन्युफैक्चरिंग थीम पर भरोसा करते हैं और इसका लाभ उठाने चाहते हैं, उनके लिए परफेक्ट स्कीम है.

Canara Robeco Manufacturing Fund Details

फंड मैनेजर कौन हैं?

Canara Robeco Manufacturing Fund को प्रणब गोखले और श्रीधता भनवलदारि मैनेज करेंगे. प्रवब 45 साल के हैं और 21 सालों का अनुभव है. नवंबर 2023 से केनरा रोबेको से सीनियर फंड मैनेजर के तौर पर जुड़े हैं. CA और मुंबई यूनिवर्सिटी से मास्टर इन कॉमर्स किया है. वर्तमान में 3 फंड्स को मैनेज करते हैं. श्रीधता 43 साल के हैं और उनके पास 16 सालों का अनुभव है. जुलाई 2016 से इस म्यूचुअल फंड से जुड़े हैं. वर्तमान में 12 फंड्स को मैनेज करते हैं.

Kotak Technology Fund का NFO 26 फरवरी तक खुला रहेगा, निवेश से पहले जानें पूरी डीटेल

Bajaj Finserv Large And Mid Cap Fund के NFO में 20 फरवरी तक मौका, निवेश से पहले जानें पूरी डीटेल

SBI Energy Opportunities Fund के NFO में 20 फरवरी तक निवेश का मौका? पहले जानें पूरी डीटेल

Quant PSU Fund के NFO में 15 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन, निवेश करने से पहले जानें पूरी डीटेल

SIP के लिए 4 दमदार Pharma Sectoral Funds, 1 साल में दिया 45% तक रिटर्न

(Disclaimer: इस स्कीम में निवेश की सलाह MoneyNFO की नहीं है. New Fund Offer की डीटेल को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. अगर आप किसी म्यूचुअल फंड्स/NFO में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)