दमदार रिजल्ट के बाद Coal India पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, 25% रिटर्न के लिए जानें अग्रेसिव टारगेट

moneynfo.com

Stock Market
Coal India Share Price Target

Coal India Share Price Target: महारत्न कंपनी कोल इंडिया ने दिसंबर तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया जिसके बाद शेयर में जोरदार तेजी आई. 13 फरवरी के आधार पर यह शेयर 450 रुपए (Coal India Share Price Today) के स्तर पर बंद हुआ. ज्यादातर ब्रोकरेज ने इस स्टॉक में खरीद (PSU Stocks to BUY) की रेटिंग दी है और अपने टारगेट को भी बढ़ाया है. ब्रोकरेज का अधिकतम टारगेट 561 रुपए तक का है. पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 120 फीसदी के करीब दमदार रिटर्न दिया है.

Coal India Q3 Results

12 फरवरी को कोल इंडिया ने Q3 Results जारी किया. कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 18% के सालाना ग्रोथ के साथ 9094 करोड़ रुपए का रहा जो अब तक तीसरी तिमाही में ऑल टाइम हाई है. रेवेन्यू 3% ग्रोथ के साथ 36154 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 17% ग्रोथ के साथ 12375 करोड़ रुपए रहा जो ऑल टाइम हाई PBT है. EBIDTA तिमाही आधार पर 39.8% और सालाना आधार पर 9.5% उछाल के साथ 11373 करोड़ रुपए रहा. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 14.7 रुपए रहा.

Q3 आउटपुट और सेल्स में हेल्दी ग्रोथ

Q3 में कंपनी का कोल आउटपुट 199 MT रहा जो सालाना आधार पर 11% ज्यादा है. कोल सप्लाई 9% उछाल के साथ 191.30 MT रहा. FY24 के नौ महीनों में कंपनी का EBITDA 32451 करोड़ रुपए का रहा. इन नौ महीनों में नेट प्रॉफिट .23,849 करोड़ रुपए और प्रॉफिट बिफोर टैक्स यानी PBT 31,937 करोड़ रुपए का रहा जो नौ महीनों में सबसे ज्यादा है.

Coal India Q3 Results

Coal India Share Price Target

Sharekhan ने कोल इंडिया के लिए टारगेट प्राइस बढ़ाकर 550 रुपए कर दिया है. Axis Securities ने टारगेट प्राइस 470 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया है. Elara Capital ने एक्यूमुलेट की रेटिंग दी है और 453 रुपए का टारगेट दिया है. Nuvama ने टारगेट प्राइस को 500 रुपए से बढ़ाकर 561 रुपए कर दिया है और खरीद की रेटिंग दी है. Jefferies ने खरीद की सलाह और टारगेट 550 रुपए का दिया है. Motilal ने खरीद की सलाह और 490 रुपए का टारगेट दिया है. यह टारगेट

Coal India में क्यों करना चाहिए निवेश?

Nuvama ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि तीसरी तिमाही में कोल इंडिया का रिजल्ट उम्मीद से बेहतर रहा. EBITDA का बेहतर होने ऑपरेशनल कॉस्ट में गिरावट के कारण है. पावर डिमांड के कारण कंपनी को 6% CAGR से वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने FY24/25 के लिए अनुमानित EBITDA को 3.5% से बढ़ा दिया है. कंपनी ने दूसरे डिविडेंड का भी ऐलान किया है जो लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए प्लस प्वाइंट है.

Coal India Dividend Details

कोल इंडिया ने FY24 के लिए दूसरे डिविडेंड का ऐलान किया है. दिसंबर तिमाही के रिजल्ट के साथ में बोर्ड ने 5.25 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. 20 फरवरी को रिकॉर्ड डेट (Coal India Dividend Record Date) और 12 मार्च को पेमेंट किया जाएगा. इससे पहले कंपनी ने प्रति शेयर 15.25 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था. डिविडेंड यील्ड 5 फीसदी से ज्यादा है. इसका मतलब अगर कोई निवेशक 10 हजार रुपए इस स्टॉक में निवेश करता है तो हर साल 500 रुपए डिविडेंड के रूप में मिलेंगे. डिविडेंड यील्ड शेयर प्राइस बढ़ने और घटने से प्रभावित होता है.

Coal India Share Price History

कोल इंडिया का शेयर 450 रुपए के स्तर पर है. 8 फरवरी 2024 को कंपनी ने 468 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया. 18 जनवरी को यह शेयर केवल 368 रुपए का था जो इस साल का न्यूनतम स्तर है. 2023 की बात करें तो 27 मार्च को इस स्टॉक ने 207 रुपए का न्यूनतम स्तर और 382 रुपए का उच्चतम स्तर 28 दिसंबर को बनाया था. 13 फरवरी क्लोजिंग आधार पर इस स्टॉक में एक महीने में 18 फीसदी और तीन महीने में 30 फीसदी का उछाल आया है. ऐसे में किसी तरह का करेक्शन लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए बड़ा मौका है.

FII, DII के पास है करीब 32% हिस्सेदारी

शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो कोल इंडिया में प्रमोटर जो भारत सरकार है उसकी हिस्सेदारी 63.13% है. FII की हिस्सेदारी दिसंबर तिमाही में 8.59% और सितंबर तिमाही में 7.8% और जून तिमाही में 9.3% थी. DII की हिस्सेदारी 23.16% और सितंबर तिमाही में 24.17% और जून तिमाही में 22.4% थी. इस कैटिगरी में म्यूचुअल फंड्स ने अपना स्टेक 11.06% से घटाकर 10.36% कर दिया है. 32 की जगह 36 स्कीम्स का पैसा इसमें लगा है. LIC के पास 10.60%, HDFC ट्रस्ट कंपनी के पास 2.01%, PARAG PARIKH FLEXI CAP FUND के पास 1.21% हिस्सेदारी है.

बिहार की रीटेल कंपनी Aditya Vision के शेयर में मिलेगा 50% रिटर्न, आशीष कचोलिया का भी है तगड़ा स्टेक

SBI Energy Opportunities Fund के NFO में 20 फरवरी तक निवेश का मौका? पहले जानें पूरी डीटेल

मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक Zen Technologies में होगी धुआंधार कमाई, 1 साल में 325% रिटर्न; जानें अगला टारगेट

1 साल में 150% रिटर्न देने वाले Astra Microwave Share में बनेगा तगड़ा पैसा, 6 महीने के लिए मिला बड़ा टारगेट

Q3 रिजल्ट के बाद Tata Motors Share में क्या करें निवेशक? टारगेट समेत पूरी डीटेल

Q3 रिजल्ट के बाद SBI Share में क्या करें निवेशक? टारगेट प्राइस समेत पूरी डीटेल

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)