₹400 के पार जाएगा Coal India Share, 2030 तक कोयले की रहेगी जबरदस्त डिमांड; जानें फंडामेंटल ऐनालिसिस

moneynfo.com

Stock Market
Coal India Share Price Target 2025

Coal India Share Price Target: कोल इंडिया दुनिया की सबसे बड़ी कोल प्रोड्यूसर है. भारत के कुल कोयला उत्पादन में इसका योगदान 83% है. यह जो कोयला निकालती है उसकी क्वॉलिटी कमजोर होती है. ऐसे में इसका ज्यादातर इस्तेमाल पावर प्रोडक्शन के लिए थर्मल प्लांट, सीमेंट सेक्टर और अन्य इंडस्ट्रियल कामों में होता है. यह शेयर 330 रुपए (Coal India Share Price) के स्तर पर है. इस साल अब तक इस स्टॉक में 50% का उछाल आया है. कॉन्फ्रेस कॉल के बाद ब्रोकरेज इस स्टॉक (Stocks to BUY) को लेकर सुपर बुलिश हैं.

FY2030 तक कोयले की मांग मजबूत रहने की उम्मीद

PSU Stocks वैसे भी पिछली कुछ तिमाही से चर्चा में हैं. ऐसे में अगर आप लॉन्ग टर्म के निवेशक हैं तो कोल इंडिया (Coal India Share) एक अच्छा विकल्प हो सकता है. कॉन्फ्रेस कॉल के बाद ब्रोकरेज फर्म NUVAMA इंस्टीट्यूशनल ने कहा कि रिन्यूएबल एनर्जी पर फोकस बढ़ रहा है, लेकिन FY2030 तक कोल इंडिया को मजबूत मांग का सपोर्ट मिलता रहेगा. FY24-30 के बीच कोल डिमांड 5-6% CAGR से बढ़ने का अनुमान है. कंपनी का फोकस FY24 में 780MT कोयला उठाव और FY25 के लिए 850MT कोयला उठाव का है.

18000 करोड़ के कैपिटल एक्सपेंडिचर का प्लान

मैनेजमेंट ने कहा कि अगले 6-7 महीने के लिए FSA हाइक यानी कोयला सप्लाई की दर में किसी तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं है. 5 सालों से FSA स्थिर है. अगर यह बढ़ेगा तो कंपनी की कमाई बेहतर होगी, लेकिन पावर कॉस्ट बढ़ जाएगा जिसका बोझ जनता पर पड़ेगा. चुनाव के बाद इसकी संभावना ज्यादा बनती है. मैनेजमेंट ने यह भी कहा कि अगले 5 सालों में 16500-18000 करोड़ रुपए का कैपिटल एक्सपेंडिचर किया जाएगा. इसके अलावा E-auction premium में भी लगातार सुधार आ रहा जो कंपनी के लिए अच्छी बात है.

Coal India Share: डिमांड आउटलुक दमदार

कोल डिमांड लगातार बढ़ रही है. कोल इंडिया के मैनेजमेंट ने वॉल्यूम को लेकर अग्रेसिव टारगेट रखा है. FY24 के लिए वॉल्यूम गाइडेंस 780MT, FY25 के लिए वॉल्यूम 850MT और FY26 के लिए 1000MT वॉल्यूम का गाइडेंस रखा गया है. नुवामा का मानना है कि यह गाइडेंस काफी अग्रेसिव है जिसे पूरा करना शायद संभव ना है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY23-26 के बीच वॉल्यूम का औसत ग्रोथ CAGR 6% रह सकता है और यह 829MT तक पहुंच सकता है. FY24 की दूसरी छमाही में वॉल्यूम बेहतर होने की उम्मीद है कि क्योंकि H1 में जुलाई में 25 दिनों की हड़ताल का असर वॉल्यूम पर दिखा था.

Coal India Outlook

E-auction वॉल्यूम और प्राइस में हो रहा सुधार

E-auction कोल इंडिया के लिए महत्वपूर्ण फैक्टर है. कंपनी 15-20% कोयला की बिक्री ऑनलाइन ऑक्सन के जरिए करती है जिसमें प्रीमियम भाव मिलता है. नुवामा का मानना है कि FY24 की दूसरी छमाही में ई-ऑक्शन वॉल्यूम और प्राइस में तेजी रहेगी. पहली छमाही में ओवरऑल वॉल्यूम में इसका योगदान 9% था. मैनेजमेंट का मानना है कि दूसरी छमाही में ई-ऑक्शन का योगदान 15% रह सकता है. ब्रोकरेज ने इस अनुमान को भी 9% पर लिमिटेड रखा है. चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अक्टूबर के बीच ई-ऑक्शन के लिए प्रीमियम 90% था. दूसरी छमाही में इसके सुधरने का अनुमान है. अक्टूबर महीने का यह प्रीमियम 118% रहा.

Coal India Share Price Target

नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने मैनेजमेंट के गाइडेंस के बाद उसका जो अनुमान है उसे फैक्टर-इन करते हुए इस Maharatna PSU Stock में खरीद की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 404 रुपए का दिया है. यह टारगेट FY25E/FY26 की औसत कमाई (EPS) का 4.5 गुना है. वर्तमान स्तर से यह टारगेट प्राइस करीब 23% ज्यादा है. नुवामा ने 21 नवंबर को 404 रुपए का टारगेट दिया जब शेयर 324 रुपए पर था. इससे पहले अक्टूबर में 389 रुपए का टारगेट दिया था जब शेयर 287 रुपए पर था. उससे पहले सितंबर में 361 रुपए का टारगेट दिया जब शेयर 248 रुपए पर था.

Coal India Share को लेकर अन्य ब्रोकरेज के टारगेट

अन्य ब्रोकरेज की बात करें तो Elara Capital ने ACCUMULATE की रेटिंग और 385 रुपए का टारगेट दिया है. ICICI Securities ने 395 रुपए का टारगेट और खरीद की सलाह दी है. Motilal Oswal ने 380 रुपए का टारगेट दिया है और खरीद की सलाह है. ग्लोबल रेटिंग एजेंसी Jefferies ने 385 रुपए का टारगेट दिया है और खरीद की सलाह है.

Mutual Funds ने भी हिस्सेदारी बढ़ाई

Q2 में कोल इंडिया (Coal India Share) में म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) और डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का बढ़ा भरोसा. FII की हिस्सेदारी 7.8% रही जो जून तिमाही में 9.3% थी. मार्च तिमाही में यह 7.84% थी. इसी तरह DII की हिस्सेदारी सितंबर तिमाही में 24.17% रही. जून तिमाही में यह 22.4% और मार्च तिमाही में 21.14% थी. म्यूचुअल फंड्स ने डीआईआई कैटिगरी में अपनी होल्डिंग को तिमाही आधार पर 9.73% से बढ़ाकर 11.06% कर दिया है.

Tata Technologies IPO में जरूर करें निवेश, पोर्टफोलियो वाला है स्टॉक; जानें लॉन्ग टर्म आउटलुक

Aurobindo Pharma में होगी तगड़ी कमाई, इस साल 120% उछला; जानें टारगेट और Fundamentals

PSU स्टॉक NBCC में मिलेगा छप्परफाड़ रिटर्न, ब्रोकरेज ने बढ़ाया 72% टारगेट; जानें लॉन्ग टर्म आउटलुक

लॉन्ग टर्म में धमाल मचाएगा Coal India, जानें 2025 के लिए टारगेट प्राइस और फंडामेंटल ऐनालिसिस

Diwali Picks: निवेश के लिए HDFC Securities ने चुनें Top-10 स्टॉक्स, जानें अगली दिवाली के टारगेट

Stocks To BUY On Diwali 2023: मोतीलाल ओसवाल के Top-10 दिवाली स्टॉक्स, टारगेट समेत पूरी डीटेल

Stocks To BUY On Diwali: अगली दिवाली के लिहाज से खरीदें ये 3 स्टॉक्स, 40-50% का मिलेगा बंपर रिटर्न

SBI Share Price Target: लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है यह PSU Bank, जानें 2025 में कहां तक जा सकता है भाव

सरकारी डिफेंस कंपनी Bharat Dynamics में होगी बंपर कमाई, 35% रिटर्न के लिए जानें Target

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)