Coal India के बिना भारत की एनर्जी जरूरत को पूरा करना असंभव, बड़े टारगेट के साथ BUY की सलाह

moneynfo.com

Updated on:

Stock Market
Coal India target price 2025

Coal India Long Term Target: कोल इंडिया दुनिया की दिग्गज कोयला माइनिंग कंपनियों में एक है. भारत में यह 82 माइन्स का संचालन करती है. देश के कुल कोल प्रोडक्शन में इसका योगदान 80% से ज्यादा है. कंपनी कोकिंग कोल, सेमी-कोकिंग कोल और नॉन-कोकिंग कोल प्रोड्यूस करती है, जिसका इस्तेमाल स्टील मेकिंग, मेटलर्जिकल इंडस्ट्रीज और पावर जेनरेशन में होता है. 28 मार्च के आधार पर यह शेयर 430 रुपए (Coal India Share Price) के स्तर पर है. ब्रोकरेज इसे लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए पोर्टफोलियो स्टॉक बता रहे हैं.

कोल इंडिया का भविष्य अभी उज्ज्वल है

Emkay Global ने कोल इंडिया के शेयर में कवरेज की शुरुआत की है और बाय रेटिंग (Stocks to BUY) के साथ बड़ा टारगेट दिया है. ब्रोकरेज ने कहा कि आने वाले समय में रिन्यूएबल एनर्जी का डोमिनेंस होगा, लेकिन भारत के ग्रोथ की जो रफ्तार है, उसमें एनर्जी की डिमांड को थर्मल पावर प्लांट के बिना पूरा करना संभव नहीं है. कम से कम अगले 1 दशक के लिए थर्मल पावर प्लांट की जरूरत बड़े स्तर पर बनी रहेगी. भारत में जब तक रिन्यूएबल एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप्ड नहीं हो जाता, तब तक थर्मल पावर को फेज-आउट के बारे में सोचना भी मुश्किल है.

हाई ग्रोथ, हाई कैश जेनरेशन फेज में Coal India

कोल इंडिया को Maharatna Company का दर्जा मिला हुआ है. कंपनी हाई ग्रोथ, हाई कैश जेनरेशन ट्रैजेक्टरी में है. कोल के लिए वॉल्यूम ग्रोथ हेल्दी नजर आ रहा है. आने वाले कई सालों के लिहाज से इसकी री-रेटिंग जल्द होगी. इस दशक के अंत तक इसका ग्रोथ जबरदस्त रहने की उम्मीद है. इस कंपनी का ट्रांजिशन वैल्यु क्रिएशन की तरफ हो रही है. FY23-27 के बीच कोल प्रोडक्शन का औसत ग्रोथ 9.2% CAGR रहने की उम्मीद है.

Coal India Share Price Target

Emkay Global ने कोल इंडिया के शेयर में कवरेज की शुरुआत की है. अभी यह शेयर 430 रुपए के स्तर पर है. 1 साल में निवेशकों का पैसा डबल किया है. इसके बावजूद अभी भी इसकी वैल्युएशन काफी अट्रैक्टिव है. ब्रोकरेज ने ब्लेंडेड आधार पर पहला टारगेट 550 रुपए का दिया है. बुल केस के लिए टारगेट 660 रुपए का दिया गया है, जबकि बियर केस का टारगेट 330 रुपए का दिया गया है. ऐसे में डाउनसाइड रिस्क 100 रुपए और अपसाइड 230 रुपए का है. यह रिस्क रिवॉर्ड रेशियो काफी अच्छा है. बुल टारगेट 53% ज्यादा है.

Coal India target price 2025

अन्य ब्रोकरेज ने क्या टारगेट दिया है

अन्य ब्रोकरेज की बात करें तो ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Jefferies बुलिश है और खरीद की सलाह के साथ 540 रुपए का टारगेट दिया है. CITI ने न्यूट्रल रेटिं के साथ 430 रुपए का टारगेट दिया है. Macquarie ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और 465 रुपए का टारगेट दिया है. Axis Direct ने 500 रुपए का टारगेट दिया है.

Coal India पर क्यों करना चाहिए भरोसा?

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि हमारा इन्वेस्टमेंट थिसिस 4 फैक्टर्स पर आधारित है. पहला कोल डिमांड कब पीक होगा. प्रोडक्शन और अर्निंग ग्रोथ कैसा है. कैशफ्लो जेनरेशन कैसा है. कैश कंट्रोल क्या है. इस समय सभी फ्रंट पर कोल इंडिया के लिए टेलविंड नजर आ रहा है. कंपनी के साथ 2.4 लाख लोग काम करते हैं. एंप्लॉयी कॉस्ट 52% है. हर साल कंपनी 10000 लोगों को कम कर रही है जो इसे घटाएगा. FY23 तक यह संख्या घटकर 1.7 लाख पर आ जाएगी. ऐसे में FY23-27 के बीच कंपनी का EBITDA CAGR 13.2% रहने की उम्मीद है जो FY15-23 के बीच 10.1% था.

Coal India की वैल्युएशन अभी भी सस्ती

कोल इंडिया का शेयर 430 रुपए के स्तर पर 8.6x के फॉरवर्ड प्राइस अर्निंग मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है. 10 सालों का ऐवरेज P/E 10x टाइम्स है. ऐसे में वैल्युएशन को लेकर चिंता नहीं है. यह पूरी तरह से री-रेटिंग के लिए तैयार है. कंपनी ने अपने इन्वेस्टमेंट पर हेल्दी रिटर्न जेनरेट कर रही है. FY23-27 के बीच कोल इंडिया की EPS यानी हर शेयर पर कमाई 13.7% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है.

Coal India Share Price History

कोल इंडिया का शेयर 28 मार्च को 430 रुपए के स्तर पर है. 16 फरवरी को इसने 488 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. ऊपरी स्तर से हेल्दी करेक्शन हुआ है. इस साल अब तक इस स्टॉक ने 13 फीसदी, छह महीने में 48 फीसदी, एक साल में 105 फीसदी, दो साल में 125 फीसदी और तीन साल में 230 फीसदी का रिटर्न दिया है. साल 2024 में इस स्टॉक ने 368 रुपए का लो 18 जनवरी को बनाया था. पिछले साल 27 मार्च को इसने 207 का लो और 28 दिसंबर को 382 रुपए क हाई बनाया था.

Coal India Dividend History

महारत्न कंपनी हाई डिविडेंड यील्ड वाली कंपनी है. इसकी डिविडेंड यील्ड 5.6 फीसदी है. इस डिविडेंड यील्ड का मतलब अगर कोई निवेशक इस स्टॉक में 100 रुपए का निवेश करता है तो हर साल डिविडेंड के रूप में 5.6 रुपए मिलेंगे. कोल इंडिया के निवेशकों को FD के बराबर कमाई तो केवल डिविडेंड से हो जाती है. एमके ग्लोबल का मानना है कि कोल इंडिया की डिविडेंड यील्ड 6.7% और फ्री कैशफ्लो यील्ड (FCF yield) 8.8% के करीब रह सकती है जो काफी अक्ट्रैक्टिव है.

Zomato के शेयर पर ब्रोकरेज सुपर-डुपर बुलिश, ₹300 तक जाएगा भाव; निवेश की पूरी डीटेल

Stocks To BUY: अगले 5 सालों के लिए करना है निवेश तो ग्लोबल ब्रोकरेज ने इन 11 स्टॉक्स को चुना

J Kumar Infra में कवरेज की शुरुआत, 35% रिटर्न के लिए जानें टारगेट और Fundamental Analysis

Transformers And Rectifiers में कवरेज की शुरुआत, ब्रोकरेज ने 90% से ज्यादा का दिया टारगेट

Adani Ports का लॉन्ग टर्म आउटलुक कैसा है? 1 साल में दिया 100% रिटर्न

डिफेंस कंपनी Azad Engineering में सचिन तेंदुलकर ने भी किया है निवेश, जाने लॉन्ग टर्म का टारगेट

देश की सबसे बड़ी पावर जेनरेशन कंपनी NTPC पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, प्राइस नहीं टाइम के हिसाब से करें निवेश

Huhtamaki India अब उड़ान भरने को तैयार, 55% रिटर्न के लिए ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेट

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)