Hindustan Aeronautics Share Price: इंडियन डिफेंस सेक्टर धीरे-धीरे स्ट्रैटिजिक सेक्टर से इकोनॉमिक सेक्टर की तरफ रुख कर रहा है. सरकार का फोकस डिफेंस में आयात घटाने पर है. डिफेंस कंपनियों को मेक इन इंडिया का जबरदस्त लाभ मिल रहा है. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स इस सेक्टर में देश की जानी-मानी कंपनी है जिसक लक्ष्य डिफेंस एंड एयरोस्पेस में ग्लोबल लीडर में शामिल होने का है. जानकारों का मानना है कि अगले 5-10 सालों में इस सेक्टर में बड़ी क्रांति आएगी. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि ऐसे में Hindustan Aeronautics का आउटलुक कितना मजबूत है.
Table of Contents
Hindustan Aeronautics क्या करती है?
HAL एक सरकारी डिफेंस कंपनी है जो एयरक्राफ्ट बनाती है. इसके अलावा यह सिविल एविएशन, हेलिकॉप्टर और स्पेस सेक्टर में भी काम करती है. सुखोई Su-30MKI, LCA Tejas, Hawk जैसे एयरक्राफ्ट का निर्माण यह कंपनी करती है. ध्रुव, Rudra, CHEETAH, CHETAK जैसे हेलिकॉप्टर भी यह कंपनी बनाती है. एयरस्पेस सेगमेंट में Propellant Tank, क्रायोजेनिक इंजन जैसे प्रोडक्ट्स का निर्माण किया जाता है.
Hindustan Aeronautics Q4 Results
16 मई को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. कंसोलिडेटेड आधार पर Q4 में कंपनी का रेवेन्यू 18.2% उछाल के साथ 14769 करोड़ रुपए रहा. EBIT 81.8% उछाल के साथ 5901 करोड़ रुपए रहा. EBIT मार्जिन 26% से बढ़कर 40% पर पहुंच गया. नेट प्रॉफिट 52.2% उछाल के साथ 4309 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 44% के करीब रहा जो एक साल पहले 32% के करीब था. नेट प्रॉफिट मार्जिन 23% से बढ़कर 29% पर पहुंच गया. EPS यानी हर शेयर पर कमाई 24% घटकर 64.4 रुपए रह गया जो एक साल पहले 84.7 रुपए था.
Source BSE
FY24 में कंपनी का ओवरऑल प्रदर्शन कैसा रहा?
FY24 में कंपनी ओवऑल ऑपरेटिंग रेवेन्यू FY23 के मुकाबले 12.8% उछाल के साथ 30381 करोड़ रुपए रहा. EBIT 49% उछाल के साथ 9741 करोड़ रुपए रहा. EBIT मार्जिन 24.3% से बढ़कर 32.1% रहा. नेट प्रॉफिट 34% बढ़कर 7621 करोड़ रुपए रहा. EPS यानी हर शेयर पर कमाई 9% की गिरावट के साथ 126 रुपए रहा.
Hindustan Aeronautics Share Price Target
Hindustan Aeronautics डिफेंस सेक्टर का एक ऐसा स्टॉक है जिसपर सभी ब्रोकरेज बुलिश हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज की बात करें तो Jefferies ने BUY रेटिंग के साथ 5725 रुपए का टारगेट दिया है. Nomura ने खरीद की सलाह और 5100 रुपए का टारगेट दिया है. डोमेस्टिक ब्रोकरेज की बात करें तो Elara Securities ने खरीद की सलाह और 5590 रुपए का टारगेट दिया है.
अगले कुछ सालों का ग्रोथ एयरक्राफ्ट डिलिवरी से होगा
जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी के ग्रोथ की विजिबिलिटी जबरदस्त है. मार्जिन्स हेल्दी बने रहने की उम्मीद है. अगले 4-6 सालों में कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ एयरक्राफ्ट डिलिवरी से आएगा. निर्यात को लेकर मांग जोर पकड़ रही है जिसका फायदा मिलेगा. ऐसे में FY24-27 के बीच हर शेयर पर कमाई (EPS) के अनुमान को 16-18% बढ़ा दिया गया है. नोमुरा ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मार्जिन्स आने वाले सालों में और बेहतर होंगे.
4 सालों में 5 लाख करोड़ से अधिक ऑर्डर मिलने की उम्मीद
UBS ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि FY24-28 के बीच कंपनी को 5.3 लाख करोड़ के ऑर्डर विन की उम्मीद है. ऐसे में FY28 तक कंपनी का ऑर्डर बुक 4 गुना बढ़ जाएगा. इस कंपनी ने अगर प्रोडक्शन को रैम्प-अप कर लिया और डिलिवरी की रफ्तार तेज हो गई तो कमाल हो जाने की उम्मीद है. अभी तक सबकुछ ट्रैक पर नज आ रहा है.
FY5 में कैसा रह सकता है कंपनी का ग्रोथ?
ग्रोथ को लेकर कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है कि FY25 में रेवेन्यू ग्रोथ 13% रह सकता है. इसमें मैन्युफैक्चरिंग वर्टिकल का ग्रोथ 15-18% रहेगा. इस फिस्कल में कंपनी 16 LCA Tejas Mk-1A की डिलिवरी का लक्ष्य लेकर चल रही है. ROH यानी रीपेयर एंड ओवरहॉल वर्टिकल का ग्रोथ 8-9% पर बने रहने की उम्मीद है. FY25 में कंपनी EBITDA मार्जिन 26-27% रहने की उम्मीद जता रही है.
ऑर्डर बुक ग्रोथ को लेकर मैनेजमेंट का क्या कहना है?
मैनेजमेंट का जो गाइडेंस है उसके मुताबिक, FY25 में 67000 करोड़ रुपए का ऑर्डर पाइपलाइन में है. इसमें 20000 करोड़ का रीपेयर-एंड-ओवरहॉल सर्विस वर्टिकल से होगा. FY25-27 के बीच यह 1.6 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच जाने की उम्मीद है. FY25 में कंपनी को 97 LCA Tejas Mk1A एयरक्राफ्ट के ऑर्डर की उम्मीद है जिसकी एस्टिमेटेड वैल्यु 63000 करोड़ रुपए के करीब होगी. डिफेंस मिनिस्ट्री अप्रैल में टेंडर जारी कर चुकी है. FY27 तक 1.6 लाख करोड़ के ऑर्डर पाइपलाइन में 156 LCH, ALH 43 और डोर्नियर एयरक्राफ्ट का ऑर्डर होगा.
विदेशी निवेशक लगातार बढ़ा रहे हैं हिस्सेदारी
Hindustan Aeronautics में FII की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है. मार्च 2024 के आधार पर FII की हिस्सेदारी 12.42% है जो इससे पिछली तिमाहियों में 12.93%, 12.63%, 11.90% और मार्च 2023 तिमाही में 9.07% थी. DII की हिस्सेदारी अब 9.58% हो गई जो दिसंबर तिमाही में 9.13% और मार्च 2023 में 13.93% थी.
Hindustan Aeronautics Share Price History
21 मई के आधार पर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का शेयर 4800 रुपए के पार ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है. रिजल्ट वाले हफ्ते में शेयर में 18%, एक महीने में 30%, तीन महीने में 60%, इस साल अब तक 70%, छह महीने में 125%, एक साल में 210%, दो साल में 450% औ तीन साल में 840% और पांच साल में करीब 1400% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 2 जनवरी 2024 को यह स्टॉक 2748 रुपए पर इस साल के निचले स्तर पर था. साल 2023 में 26 अक्टूबर को इसने 1768 रुपए का लो बनाया था. 3 जनवरी 2022 को इसने 1212 रुपए का लो बनाया था.
2 साल में 625% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर सरकारी कंपनी HUDCO लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है?
3 साल में 2500% रिटर्न देने वाले Titagarh Rail Systems लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है?
Shree Cement लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए कैसा है? निवेश की पूरी स्ट्रैटिजी
मेटल स्टॉक Shyam Metalics पर क्यों है ब्रोकरेज का भरोसा? 40% अपसाइड का मिला टारगेट
Credit Card Debt में बुरी तरह फंस गए हैं? इन 4 तरीकों से मिल सकती है राहत
Q4 रिजल्ट के बाद SBFC Finance में खरीद की सलाह, 30% अपसाइड का मिला बड़ टारगेट
Q4 में HDFC Bank का मुनाफा 37% बढ़ा, 60% अपसाइड का मिला टारगेट
Angel One का उज्ज्वल है भविष्य, मोतीलाल ओसवाल ने 50% अपसाइड का दिया टारगेट
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)