Indian Bank Share में होगी तगड़ी कमाई, 3 महीने में 15% रिटर्न के लिए जानें टारगेट

moneynfo.com

Updated on:

Stock Market
Indian Bank Share Price Target short term

Indian Bank Share Price Target: सार्वजनिक क्षेत्र के देश के लीडिंग बैंक Indian Bank के बिजनेस में अच्छा-खासा सुधार आया है. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक का प्रदर्शन शानदार रहा. असेट क्वॉलिटी बेहतर हुई है. लोन और डिपॉजिट ग्रोथ हेल्दी रहा. शॉर्ट टर्म के लिहाज से ब्रोकरेज इस स्टॉक में कमाई का मौका बता रहे हैं. 13 सितंबर को यह शेयर 380 रुपए (Indian Bank Share Price Today) के स्तर पर है. आइए ब्रोकरेज के टारगेट और निवेश की पूरी स्ट्रैटिजी जानते हैं.

Indian Bank Share Price Target

SBI Securities ने इंडियन बैंक के लिए 435 रुपए का टारगेट दिया है. 390-400 रुपए के रेंज में एक्यूमुलेट करना है. टारगेट प्राइस करीब 13% है. तीन महीने के लिहाज से निवेश की सलाह दी गई है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 418 रुपए और लो 184 रुपए है. बैंक का मार्केट कैप 48 हजार करोड़ रुपए है.

Indian Bank Share Price History

इंडियन बैंक शेयर के प्रदर्शन की बात करें तो एक महीने से यह फ्लैट रहा है. तीन महीने में 37 फीसदी, छह महीने में 39 फीसदी, इस साल अब तक 35 फीसदी, एक साल में 90 फीसदी और तीन साल में 530 फीसदी का उछाल आया है. इस स्टॉक के लिए ऑल टाइम हाई 428 रुपए का है जो 17 नवंबर 2017 को बना था. कोरोना काल में 20 मार्च 2020 को इसने 42 रुपए का ऑल टाइम लो बनाया था.

Mutual Funds का भी है भरोसा

Indian Bank की स्थापना 1907 में हुई थी और जून तिमाही के आधार पर सरकार की हिस्सेदारी 79.86 फीसदी है. तिमाही आधार पर FII का स्टेक 4.17 फीसदी से घटकर 4 फीसदी पर आ गया. DII की हिस्सेदारी मामूली बढ़कर 11.57 फीसदी है. HDFC म्यूचुअल फंड के पास 3.25 फीसदी, LIC के पास 3.07 फीसदी और HSBC स्मॉलकैप फंड के पास 1.36 फीसदी हिस्सेदारी है.

बुक वैल्यु से सस्ता मिल रहा Indian Bank Share

फंडामेंटल्स और वैल्युएशन की बात करें तो Indian Bank Share बुक वैल्यु के मुकाबले 0.97 टाइम्स पर ट्रेड कर रहा है. रिटर्न ऑन इक्विटी 18% है. रिटर्न ऑन असेट्स 0.95 फीसदी है. बैंक का टोटल बिजनेस जून तिमाही में सालाना आधार पर 9 फीसदी उछाल के साथ 11 लाख करोड़ रुपए का रहा. कुल 5798 ब्रांच हैं और 4804 ATM का नेटवर्क है.

Indian Bank Q1 Results detailed report

असेट क्वॉलिटी में अच्छा सुधार

जून तिमाही में Indian Bank का ग्रॉस NPA 5.47 फीसदी और नेट NPA 0.70 फीसदी रहा. एक साल पहले ग्रॉस एनपीए 8.13 फीसदी और नेट एनपीए 2.12 फीसदी रहा. नेट प्रॉफिट 41 फीसदी उछाल के साथ 1709 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 16 फीसदी उछाल के साथ 4135 करोड़ रुपए रहा.

ये भी पढ़ें

Ashok Leyland Share में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की सलाह, 25% तक रिटर्न के लिए जानें टारगेट

₹100 से सस्ता यह PSU Bank स्टॉक दिलाएगा 25% तक रिटर्न, 6 महीने के लिए ब्रोकरेज ने दिया टारगेट

3 महीने में धमाल मचाएगा Hindustan Aeronautics, जानें नया टारगेट; 6 महीने में 47% रिटर्न

सरकारी डिफेंस कंपनी Bharat Electronics करेगा धमाल, 6 महीने में होगी मुनाफे की बारिश; जानें टारगेट

PSU Stock NMDC 3 महीने में दे सकता है छप्परफाड़ रिटर्न , टारगेट समेत पूरी डीटेल

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)