ITC Share Price Target: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी आईटीसी ने 29 जनवरी को दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. रिजल्ट के बाद 30 जनवरी को शेयर ढ़ाई फीसदी की गिरावट के साथ 440 रुपए (ITC Share Price Today) के स्तर पर कारोबार कर रहा था. कंपनी ने 625% डिविडेंड का भी ऐलान किया है. आइए जानतें कि रिजल्ट के बाद इस शेयर (Stocks to BUY) में निवेशकों को क्या करना चाहिए.
Table of Contents
ITC Q3 Results
NSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ITC का ग्रॉस रेवेन्यू 2.1% उछाल के साथ 17483 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 10.8% उछाल के साथ 5572 करोड़ रुपए, प्रॉफिट बिफोर टैक्स 0.7% उछाल के साथ 6725 करोड़ रुपए और EBITDA 3.2% की गिरावट के साथ 6024 करोड़ रुपए रहा. FMCG सेगमेंट का प्रदर्शन रीसाइलेंट रहा. सिगरेट बिजनेस कंसोलिडेट कर रहा है. होटल बिजनेस के लिए दिसंबर तिमाही अब तक सबसे शानदार रही है. रेवेन्यू सालाना आधार पर 18% और प्रॉफिट बिफोर टैक्स 57% का ग्रोथ दर्ज किया गया. एग्रीकल्चर बिजनेस पर निगेटिव असर दिखा.
ITC Dividend Details
ITC ने रिजल्ट के साथ में 625 फीसदी के डिविडेंड का भी ऐलान किया है. 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर कंपनी ने 625 फीसदी यानी प्रति शेयर 6.25 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. इस डिविडेंड के लिए 8 फरवरी को रिकॉर्ड डेट (ITC Dividend Record Date) का निश्चित किया गया है. डिविडेंड का भुगतान 26-28 फरवरी के बीच किया जाएगा. डिविडेंड यील्ड 3.5% के करीब है. इसका मतलब अगर कोई निवेशक 10 हजार रुपए का निवेश इस स्टॉक में करता है तो ह साल डिविडेंड के रूप में 350 रुपए मिलेंगे.
डोमेस्टिक ब्रोकरेज ने 535 रुपए तक का टारगेट दिया है
Q3 रिजल्ट के बाद डोमेस्टिक ब्रोकरेज ने आईटीसी शेयर (ITC Share Price Target) को लेकर अलग-अलग टारगेट दिए हैं. Motilal Oswal ने खरीद की सलाह को बरकरार रखा है और टारगेट 515 रुपए का दिया है. Emkay Global ने खरीद की सलाह को बरकरार रखा और 520 रुपए का टारगेट दिया है. Sharekhan ने खरीद की सलाह और 515 रुपए का अनचेंज्ड टारगेट दिया है. Nuvama ने खरीद की सलाह और टारगेट 560 रुपए से घटाकर 535 रुपए कर दिया है.
ITC Share में खरीदें या नहीं?
Axis Securities ने 500 रुपए का टारगेट दिया है और खरीद की सलाह दी है. Yes Securities ने ADD की रेटिंग और 450 रुपए का टारगेट दिया है. HDFC Securities ने ADD की रेटिंग और टारगेट प्राइस 460 रुपए का दिया है. Systematix ने खरीद की सलाह और 519 रुपए का दिया है. Dolat Capital ने डाउनग्रेड कर REDUCE की रेटिंग दी है और 464 रुपए का टारगेट दिया है.
ITC (CMP-RS 440, 31 January 2024) | Rating | Target Price |
Axis Securities | BUY | RS 500 |
Motilal Oswal | BUY | RS 515 |
Emkay Global | BUY | RS 520 |
Sharekhan | BUY | RS 515 |
Nuvama | BUY | RS 535 |
Yes Securities | ADD | RS 450 |
HDFC Securities | ADD | RS 460 |
JP Morgan | Overweight | RS 490 |
Jefferies | BUY | RS 520 |
Citi | BUY | RS 500 |
Goldman Sachs | BUY | RS 490 |
निवेश से पहले जानें ITC Share को लेकर पूरी डीटेल
ग्लोबल ब्रोकरेज की बात करें तो Jefferies ने खरीद की सलाह और टारगेट 540 रुपए से घटाकर 520 रुपए कर दिया है. Citi ने खरीद की सलाह और 500 रुपए का टारगेट दिया है. Goldman Sachs ने खरीद की सलाह और टारगेट 500 रुपए से घटाकर 490 रुपए कर दिया है. JP Morgan ने ओवरवेट की रेटिंग और 490 रुपए का टारगेट, CLSA ने आउटपरफार्म की रेटिंग और 486 रुपए का टारगेट दिया है. Prabhudas Lilladher ने एक्युमिलेट की रेटिंग और टारगेट प्राइस घटाकर 489 रुपए 450 रुपए कर दिया है.
Nuvama ने क्यों खरीद की सलाह दी है?
नुवामा ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि रेवेन्यू और प्रॉफिट अनुमान से बेहतर रहा, लेकिन EBITDA उम्मीद से कमजोर रहा. सिगरेट बिजनेस के वॉल्यूम में गिरावट आई है. FMCG के दूसरे सेगमेंट का ग्रोथ हाई बेस के कारण लिमिटेड दर्ज किया गया. होटल बिजनेस में तोड़फोड़ प्रदर्शन किया और रेवेन्यू 18% बढ़ा. अब तक का ऑल टाइम हाई रेवेन्यू दर्ज किया गया. एग्री बिजनेस ग्लोबल सप्लाई क्राइसिस का असर दिखा. FMCG वर्टिकल ने लचीलापन दिखाया है.
मैनेजमेंट का आउटलुक को लेकर क्या कहना है?
मैनेजमेंट ने कहा कि इंफ्लेशन मॉडरेट हो रहा है, ग्रोथ आउटलुक स्टेबल नजर आ रहा है. टैक्स कलेक्शन जोरदार है. बैंकिंग और कॉर्पोरेट की बैलेंसशीट मजबूत है. गवर्नमेंट इन्फ्रा पर खर्च कर रही है, और फॉरेक्स रिजर्व हेल्दी है. ये FMCG सेगमेंट की मांग को बनाए रखने में सपोर्टिव हैं. दूसरी तरफ जियो-पॉलिटिकल क्राइसिस, एग्री-कमोडिटी इंफ्लेशन, रूरल डिमांड में रिकवरी, मौसमी मार ये निगेटिव फैक्टर्स हैं.
ITC Share पर म्यूचअल फंड्स का बढ़ा भरोसा
आईटीसी में शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो दिसंबर तिमाही के आधार पर DII की हिस्सेदारी 42.02%, सितंबर तिमाही में 41.98% और जून तिमाही में 41.96% थी. इस कैटिगरी में Mutual Funds ने हिस्सेदारी 9.40% से बढ़ाकर 9.66% कर दिया है. 395 की जगह 388 स्कीम्स का पैसा इस स्टॉक में लगा है. FII की हिस्सेदारी Q3 में 43.26%, Q2 में 43.34% और जून तिमाही में 43.62% थी.
Q3 रिजल्ट के बाद Bajaj Finance Share में क्या करें? जानिए 10 ब्रोकरेज की राय और टारगेट प्राइस
Q3 रिजल्ट के बाद Indian Bank Share के लिए ब्रोकरेज ने 30% बढ़ाया टारगेट, निवेश से पहले जानें डीटेल
Q3 में शानदार प्रदर्शन के बाद Vedanta Share पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, 40% रिटर्न के लिए करें BUY
Q3 में मुनाफा 5 गुना बढ़ा, JSW Steel Share में आगे क्या करें निवेशक?
Q3 रिजल्ट के बाद Canara Bank Share में खरीद की सलाह, जानें ब्रोकरेज का बड़ा टारगेट
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)