मल्टीबैगर KPI Green Energy के लिए ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेट, 2 साल में दिया 900% का बंपर रिटर्न

moneynfo.com

Stock Market
KPI Green Energy Share Price Target

KPI Green Energy Share Price: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनियों में जोरदार एक्शन है. इस सेक्टर का आउटलुक काफी दमदार नजर आ रहा है. गुजरात आधार पर पावर जेनरेटिंग कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी ने पिछले एक साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इस समय यह शेयर 1475 रुपए (KPI Green Energy Share Price Today) के स्तर पर है. एक साल में इसने 400% का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. ब्रोकरेज ने इसमें खरीद (Stocks to BUY) की सलाह दी है.

क्या करती है KPI Green Energy?

केपीआई ग्रीन एनर्जी गुजरात आधारित पावर जेनरेटिंग कंपनी है जो रिन्यूएबल सेक्टर में काम करती है. कंपनी के पास बड़ा लैंड बैंक है, जिसकी मदद से कंपनी IPP यानी इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर और CPP यानी कैप्टिव पावर प्रोड्यूसर के लिए सर्विस प्रोवाइडर की तरह काम करती है. कंपनी के पास कुल 1868 एकड़ का लैंड बैंक है. 8000 करोड़ रुपए का मार्केट कैप है. गुजरात में इसके 32 साइट्स हैं. 2025 तक 1000 मेगावाट का पावर जेनरेशन टारगेट रखा है. 1428 मेगावाट का पावर इवैकुएशन कैपेसिटी है. 2008 से कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी में काम कर रही है. ICRA से ‘A-‘ की रेटिंग मिली है.

KPI Green Energy Share Price Target

SBI Securities ने केपीआई ग्रीन एनर्जी में खरीद की सलाह दी है और 1868 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है. वर्तमान में इस स्टॉक का भाव 1475 रुपए है. इस स्तर से टारगेट 27% ज्यादा है. 52 वीक का हाई 1618 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई है. 7 फरवरी 2024 को कंपनी ने यह रिकॉर्ड बनाया था. 52 वीक का लो 260 रुपया है जो इसने 29 मार्च 2023 को बनाया था.

KPI Green Energy Share Price History

17 फरवरी को शेयर का भाव 1475 रुपए है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में करीब 5 फीसदी, दो हफ्ते में करीब 6 फीसदी, एक महीने में 56 फीसदी, इस साल अब तक 53 फीसदी, तीन महीने में 93 फीसदी, छह महीने में 155 फीसदी, एक साल में करीब 400 फीसदी, दो साल में करीब 890 फीसदी, तीन साल में 7300% और पांच साल में 6150% छप्परफाड़ रिटर्न दिया है.

KPI Green Energy

DII, FII का तेजी से बढ़ रहा भरोसा

शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो दिसंबर तिमाही के आधार पर प्रमोटर के पास 53.08% हिस्सेदारी है जिसमें 45.52% प्लेज है. FII की हिस्सेदारी 5.96% है जो सितंबर तिमाही में 4.24% और जून तिमाही में 3.48% थी. दिसंबर तिमाही में DII की हिस्सेदारी 2.09% है जो सितंबर तिमाही में जीरो थी. 7 म्यूचुअल फंड स्कीम्स का पैसा इसमें लगा है. डीआईआई कैटिगरी में इनके पास 1.6% हिस्सेदारी है.

मजबूत रिजल्ट और दमदार आउटलुक के कारण Lumax Auto Share में खरीद की सलाह, जानें टारगेट

दमदार रिजल्ट के बाद NMDC Share के लिए ब्रोकरेज ने 43% बढ़ाया अपना टारगेट

दमदार रिजल्ट के बाद Coal India पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, 25% रिटर्न के लिए जानें अग्रेसिव टारगेट

बिहार की रीटेल कंपनी Aditya Vision के शेयर में मिलेगा 50% रिटर्न, आशीष कचोलिया का भी है तगड़ा स्टेक

SBI Energy Opportunities Fund के NFO में 20 फरवरी तक निवेश का मौका? पहले जानें पूरी डीटेल

मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक Zen Technologies में होगी धुआंधार कमाई, 1 साल में 325% रिटर्न; जानें अगला टारगेट

1 साल में 150% रिटर्न देने वाले Astra Microwave Share में बनेगा तगड़ा पैसा, 6 महीने के लिए मिला बड़ा टारगेट

Q3 रिजल्ट के बाद Tata Motors Share में क्या करें निवेशक? टारगेट समेत पूरी डीटेल

Q3 रिजल्ट के बाद SBI Share में क्या करें निवेशक? टारगेट प्राइस समेत पूरी डीटेल

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)