REC Share Price: सरकारी कंपनियां कमाल कर रही हैं. पावर सेक्टर को फाइनेंस करने वाली Maharatna Company रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन यानी REC Ltd ने साल 2023 में करीब 300 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया. 30 जनवरी के आधार पर यह शेयर 490 रुपए (REC Share Price NSE) के स्तर पर है. हाल ही में कंपनी ने Q3 Results जारी किया है. आइए जानते हैं कि इसका फंडामेंटल कैसा है और लॉन्ग टर्म निवेशक (PSU Stocks to BUY) इसे पोर्टफोलियो में इसे शामिल कर सकते हैं या नहीं.
Table of Contents
REC Ltd हर लिहाज से है पोर्टफोलियो स्टॉक
REC Ltd के स्ट्रेन्थ की बात करें तो मैनेजमेंट काफी अनुभवी हैं और पावर फाइनेंसिंग सेक्टर का तगड़ा अनुभव है. टॉप डोमेस्टिक रेटिंग है. इंटरनेशनल रेटिंग एजेंसी Moody’s और Fitch ने “Baa3” की जबरदस्त रेटिंग दी है जो सॉवरेन रेटिंग से बेहतर है. फंडामेंटल जबरदस्त है. बिजनेस मॉडल प्रॉफिटेबल है. हाई मार्जिन बना हुआ है. NPA काफी कम है. असेट डायवर्सिफाई है. पावर और खासकर रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के ग्रोथ का बड़ा बेनिफिशियरी है. महारत्न का दर्जा सितंबर 2023 में मिला जो टॉप परफॉर्मेंस को दिखाता है.
For detailed report click below
1 साल में 325% रिटर्न देने के बाद REC Share में आएगा और उछाल, 40% रिटर्न के लिए जानें बड़ा टारगेट
लोन पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई किया है
कंपनी ने अपने लोन पोर्टफोलियो को काफी डायवर्सिफाई किया है. पावर सेक्टर प्रोजेक्ट्स फाइनेंसिंग के अलावा अब यह हेल्थकेयर, स्टील इन्फ्रा, IT इन्फ्रा, रोड एंड हाइवे, मेट्रो प्रोजेक्ट्स, पोर्ट्स एंड वाटरवेज, एयरपोर्ट्स और ऑयल रिफाइनरी प्रोजेक्ट्स को भी कंपनी फाइनेंसिंग करती है.
Suryoday Yojana का मिलेगा बड़ा लाभ
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Pradhan Mantri Suryoday Yojana का ऐलान किया है. इसके तहत 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर पैनल पूरे देश में लगाया जाएगा. सरकार ने 2026 तक 40 GW के रूफटॉप सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा है. REC को मिनिस्ट्री ऑप रिन्यूएबल एनर्जी ने नोडल एजेंसी के रूप में नियुक्त किया है.
REC Ltd पर विदेशी निवेशकों का है बड़ा भरोसा
कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो 31 दिसंबर 2023 के आधार पर PFC के पास 52.63%, FPI/FII के पास 20.60%, इंश्योरेंस कंपनियों के पास 4.66%, म्यूचुअल फंड्स के पास 8.32% हिस्सेदारी है. बुक वैल्यु पर शेयर 246 रुपए और EPS यानी अर्निंग पर शेयर 50.65 रुपए है. 2008 में इसका आईपीओ आया था जिसके बाद से विदेशी निवेशकों के पास हमेशा 20% से ज्यादा हिस्सेदारी रही है.
करीब 5 लाख करोड़ रुपए का है लोन बुक
31 दिसंबर 2023 के आधार पर REC Ltd का टोटल आउटस्टैंडिंग लोन बुक 4.97 लाख करोड़ रुपए का है. इसमें स्टेट्स को 4.50 लाख करोड़ रुपए और प्राइवेट लोन बुक 47435 करोड़ रुपए है. लोन बुक में पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट्स लोन का शेयर 43%, पावर जेनरेशन प्रोजेक्ट्स लोन का शेयर 29%, ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स का 10% और रिन्यूएबल एनर्जी का 7% है. लोन बुक का सालाना ग्रोथ 18% है.
REC Ltd के NPA में लगातार गिरावट आ रही है
असेट क्वॉलिटी में लगातार सुधार आ रहा है. ग्रॉस एनपीए दिसंबर तिमाही में 2.78% था जो सितंबर तिमाही में 3.14%, जून तिमाही में 3.28%, मार्च तिमाही में 3.42% और दिसंबर 2022 तिमाही में 3.63% था. नेट एनपीए की बात करें तो दिसंबर 2023 तिमाही के आधार पर यह 0.82%, सितंबर तिमाही में 0.96%, जून तिमाही में 0.97%, मार्च तिमाही में 1.01%, दिसंबर 2022 तिमाही में 1.12% था. प्रोविजन कवरेज की बात करें तो Q3 में यह 70.41% था जो Q2 में 69.37% और जून तिमाही में 70.46% था.
FY24 के 9 महीने में कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहा?
FY24 के नौ महीने के कंपनी के प्रदर्शन पर गौर करें तो टोटल इनकम 19% उछाल के साथ 34571 करोड़ रुपए रही. नेट प्रॉफिट 24% उछाल के साथ 10003 करोड़ रुपए, लोन बुक 21% उछाल के साथ 4.97 लाख करोड़ रुपए, नेट एनपीए 0.82%, नेट वर्त 18% उछाल के साथ 64787 करोड़ रुपए और कैपिटल एडिक्वेसी 28.21% है. इसमें टायर-1 25.35% और टायर-2 2.86% है.
REC Ltd Q3 Results
Q3 Results की बात करें तो नेट इंटरेस्ट इनकम 4153 करोड़ रुपए, प्रॉफिट बिफोर टैक्स 4114 करोड़ रुपए और प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स 3269 करोड़ रुपए है. कॉस्ट ऑफ फंड्स 7.28%, नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.61% रहा जो एक साल पहले 3.55% था. रिटर्न ऑन नेट वर्थ 20.45% रहा जो एक साल पहले 21.26% था. डेट टू इक्विटी 6.65 टाइम्स रहा.
REC Ltd Share Price History
30 जनवरी के आधार पर REC का शेयर 490 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इंट्राडे में इस स्टॉक ने 512 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया. कंपनी का मार्केट कैप 1.3 लाख करोड़ रुपए है. क्लोजिंग आधार पर एक हफ्ते में इस स्टॉक में 13 फीसदी, एक महीने में 20 फीसदी, तीन महीने में 75 फीसदी, छह महीने में 145 फीसदी, एक साल में 325 फीसदी, तीन साल में 400 फीसदी और पांच साल में 425 फीसदी का रिटर्न दिया है.
अगले कुछ सालों तक जबरदस्त ग्रोथ की उम्मीद
RBI ने ग्रीन फाइनेंसिंग को लेकर जो अपनी रिपोर्ट जारी की है उसके मुताबिक, FY23-30 के बीच 85.6 लाख करोड़ रुपए के फाइनेंसिंग की जरूरत होगी जो सालाना आधार पर 10.7 लाख करोड़ रुपए का बनता है. यहां कंपनी के लिए बड़े मौके हैं. 31 दिसंबर 2023 के आधार पर REC का AUM यानी लोन बुक 4.97 लाख करोड़ रुपए है. मार्च 2025 तक यह 6 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच जाने की उम्मीद है. FY24-28 के बीच AUM का औसत ग्रोथ 16% रहने की उम्मीद है जो कंपनी का गाइडेंस भी है.
रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर अग्रेसिव प्लान
REC Ltd ने FY28-29 तक AUM 10 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचाने का गाइडेंस जारी किया है. इसमें रिन्यूएबल एनर्जी का शेयर 30% यानी 3 लाख करोड़ रुपए का होगा. अभी इसका शेयर केवल 7% यानी 33000 करोड़ रुपए है. FY13-23 के बीच कंपनी ने बैलेंसशीट को क्लीन किया. नेट NPA 0.8% पर आ गया जो FY2018 में 5.8% था. चौथी तिमाही में प्रोविजनिंग रिवर्सल की उम्मीद है जिससे क्रेडिट कॉस्ट निगेटिव हो जाएगा.
Q3 रिजल्ट के बाद Bajaj Finance Share में क्या करें? जानिए 10 ब्रोकरेज की राय और टारगेट प्राइस
Q3 रिजल्ट के बाद Indian Bank Share के लिए ब्रोकरेज ने 30% बढ़ाया टारगेट, निवेश से पहले जानें डीटेल
Q3 में शानदार प्रदर्शन के बाद Vedanta Share पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, 40% रिटर्न के लिए करें BUY
Q3 में मुनाफा 5 गुना बढ़ा, JSW Steel Share में आगे क्या करें निवेशक?
Q3 रिजल्ट के बाद Canara Bank Share में खरीद की सलाह, जानें ब्रोकरेज का बड़ा टारगेट
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)