Mahindra Lifespace Share भरेगा आपका बैंक अकाउंट, ब्रोकरेज ने दिया यह बड़ा टारगेट

moneynfo.com

Stock Market
Mahindra Lifespace Share Price Target

Mahindra Lifespace Share: महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स महिंद्रा ग्रुप की रियल एस्टेट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी है. इस कंपनी ने 34.5 मिलियन स्क्वॉयर फीट एरिया का डेवलपमेंट किया है. इसमें वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्ट्स और आने वाले रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स भी शामिल हैं. यह प्रोजेक्ट देश के 7 अलग-अलग शहरों में है. इसके अलावा 4 अलग-अलग लोकेशन पर 5000 एकड़ में इंटिग्रेटेड सिटीज और इंडस्ट्रियल क्लस्टर का काम भी चल रहा है. FY2023 में कंपनी की टोटल सेल्स 1812 करोड़ रुपए की थी जो FY2021 में केवल 695 करोड़ रुपए की थी. कंपनी का मकसद अगले पांच सालों में बिजनेस को 5 गुना करने की है. यह शेयर 21 अगस्त के आधार पर 510 रुपए (Mahindra Lifespace Share price today) पर था.

Mahindra Lifespace Share Price History

Mahindra Lifespace Share 22 अगस्त को 4.5 फीसदी उछाल के साथ 533 रुपए के स्तर पर था. कारोबार के दौरान इसने 555 रुपए का 52 वीक का हाई बनाया. 52 वीक का लो 316 रुपए है. एक हफ्ते में इस शेयर में 4 फीसदी, एक महीने में 11 फीसदी, तीन महीने में 32 फीसदी, इस साल अब तक 47 फीसदी, एक साल में 11 फीसदी और तीन साल में 480 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.

Mahindra Lifespace Business Outlook

कंपनी के नए CEO अमित सिन्हा ने अगले पांच सालों के लिए कंपनी के लिए मेगा प्लान बनाया है और रेवेन्यू को 5 गुना करने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने FY2028 तक रेसिडेंशियल एंड इंटीग्रेटेड सिटीज की सेल्स को 8000-10000 करोड़ रुपए पर पहुंचाने का लक्ष्य रखा है जो अभी FY2023 में 2268 करोड़ रुपए का था. इसमें रेसिडेंशियल सेगमेंट पर फोकस ज्यादा होगा. इस टारगेट को अचीव करने के लिए कंपनी अगले 4-5 सालों में 40000-50000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट पाइपलाइन रेवेन्यू लेकर चल रही है. 15000 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट पहले से पाइपलाइन में आ चुका है. इसमें महाराष्ट्र के थाने में 8000 करोड़ रुपए की लागत से 68 एकड़ की जमीन शामिल है. इसके अलावा कांदिवली में महिंद्रा लैंड और पुणे में Mahindra Citadel प्रोजेक्ट है.

Mahindra Lifespace Developers Launches in FY24

पिछले दो सालों में सेल्स में अच्छी तेजी आई है. FY2021 में प्री सेल्स 695 करोड़ रुपए की थी जो FY23 में बढ़कर 1812 करोड़ रुपए पर पहुंच गई. इस फिस्कल में कंपनी 8-9 नए प्रोजेक्ट लाने की तैयारी में है. इन सभी प्रोजेक्ट्स की ग्रॉस डेपलपमेंट वैल्यु 3500-4000 करोड़ रुपए के बीच रहने की उम्मीद है. लॉन्च पाइपलाइन के आधार पर कंपनी को उम्मीद है कि FY2025 में प्री सेल्स 1.5 गुना बढ़कर 2800 करोड़ रुपए पर पहुंच जाएगी.

Mahindra Lifespace Share Price Target

महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स के साथ महिंद्रा का नाम जुड़ा है जो एक विश्वास का प्रतीक है. मैनेजमेंट अच्छा है और इसका फोकस बिजनेस के विस्तार और समय पर एग्जीक्यूशन को लेकर है. बैलेंसशीट भी मजबूत है. इन तमाम फैक्टर्स को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने Mahindra Lifespace Share में खरीद की सलाह दी है और अगले 12 महीने के लिहाज से 650 रुपए का टारगेट दिया है.

Mahindra Lifespace Financial Summary

महिंद्रा लाइफ स्पेस डेवलपर्स के फाइनेंशियल पर गौर करें तो FY2024 में कुल सेल्स 1037 करोड़ रुपए रहने की उम्मीद है. EBITDA 91.3 करोड़ रुपए की उम्मीद हे जो FY23 में 110 करोड़ का घाटा था. एडजस्टेट नेट प्रॉफिट 158.3 करोड़ रुपए की उम्मीद है जो FY23 में महज 33.6 करोड़ रुपए था. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 10.2 रुपए की उम्मीद है जो FY23 में 6.6 रुपए था. P/E यानी प्राइस टू अर्निंग रेशियो 49.9 रहने की उम्मीद है जो FY23 में 77.8 था. प्राइस टू बुक रेशियो 4.1, ROCE यानी रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड 4.8% रहने की उम्मीद है जो FY23 में माइनस (-)3.4% था. और रिटर्न ऑन इक्विटी यानी RoE 8.3% रहने की उम्मीद है जो FY2023 में महज 1.9 था.

Mahindra Lifespace Shareholding Pattern

Mahindra Lifespace Share के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो जून तिमाही के आधार पर प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 51.2% पर स्थिर है. FII की हिस्सेदारी 11.45 फीसदी हो गई जो मार्च तिमाही में 11.3 फीसदी और दिसंबर तिमाही में 11.07 फीसदी थी. DII की हिस्सेदारी 19.86 फीसदी पर पहुंच गई, जिसमें म्यूचअल फंड का स्टेक 19.23 फीसदी है. मार्च तिमाही में DII 19.44% का स्टेक रखता था जिसमें Mutual Funds की हिस्सेदारी 19.07% थी. जून तिमाही के आधार पर म्यूचुअल फंड स्कीम की संख्या बढ़कर 14 से 15 हो गई.

Key Institutional Investors

Mahindra Lifespace Share में टॉप म्यूचुअल फंड होल्डिंग की बात करें तो कोटक महिंद्रा AMC, ICICI प्रूडेंशियल AMC, HSBC होल्डिंग, निप्पॉन लाइफ इंडिया एएमसी और केनरा रोबैको AMC प्रमुख हैं. विदेशी निवेशकों (FII) की बात करें तो फर्स्ट स्टेट इन्वेस्टमेंट्स, Vanguard Group, Blackrock, Goldman Sachs और Dimensional
जैसे नाम शामिल हैं.

Mahindra Lifespace Developers Risk and Concerns

अगर रेसिडेंशियल रियल एस्टेट में मंदी आती है तो महिंद्रा लाइफ स्पेस डेवलपर्स के साथ में अन्य सभी रियल एस्टेट कंपनियों के लिए यह बुरी खबर होगी. रियल एस्टेट बाजार में ऑर्गनाइज्ड प्लेयर्स का मार्केट शेयर लगातार बढ़ रहा है. लोग बड़ी कंपनियों और ब्रांडेड प्रोजक्ट्स को खरीदना चाहते हैं.

Mahindra Lifespace Investors Presentation

जून तिमाही के रिजल्ट की घोषणा के बाद महिंद्रा लाइफ स्पेस डेवलपर्स ने अपने शेयर होल्डर्स के लिए जो प्रजेंटेशन जारी किया उसके मुताबिक, कंपनी के साथ 650 एंप्लॉयी काम करते हैं. 25 साल की लिगेसी है. 30 जून के आधार पर कंपनी का मार्केट कैप 7208 करोड़ रुपए है. कुल 49 रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स डिलिवर्ड और ऑनगोइंग हैं. 20.05 मिलियन स्क्वॉयर फीट के डेलपमेंट का काम पूरा किया जा चुका है. 15500 से अधिक संतुष्ट ग्राहक हैं. चेन्नई और जयपुर में कंपनी इंटिग्रेटेड सिटीज बना रही है. चेन्नई और अहमदाबाद में कंपनी इंडस्ट्रियल क्लस्टर बना रही है. 225 से अधिक क्लाइंट हैं जो 15 अलग-अलग देशों से हैं.

ये भी पढ़ें…फंडामेंटल और टेक्निकल ऐनालिसिस, साथ में टारगेट प्राइस की पूरी डीटेल

कंस्ट्रक्शन कंपनियां करेंगी कमाल, 35% रिटर्न के लिए ब्रोकरेज ने इन 3 इन्फ्रा स्टॉक्स को चुना

क्या Vedanta Limited Share में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश किया जा सकता है?

बियर बॉटल बनाने वाली कंपनी AGI Greenpac में BUY की सलाह, जानें ब्रोकरेज का Target

Engineers India Share को ब्रोकरेज ने खरीद के लिए चुना, जानिए कंपनी का फंडामेंटल कैसा है और Target Price क्या है

Jammu And Kashmir Bank के फंडामेंटल में आया सुधार, ब्रोकरेज ने दी 6-9 महीने के लिए खरीद की सलाह; निवेश की पूरी स्ट्रैटिजी

Q1 में शानदार प्रदर्शन के बाद Spandana Sphoorty में 6 महीने के लिए खरीद की सलाह, निवेश से पहले जानें NBFC का फंडामेंटल्स

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)