Marksans Pharma Share Price Target 2025: शेयर बाजार में इस समय करेक्शन देखा जा रहा है. 29 फरवरी के आधार पर निफ्टी 22 हजार के नीचे है. बाजार का सेंटिमेंट और मीडियम टर्म आउटलुक पॉजिटिव है. जानकार क्वॉलिटी स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह देते हैं. खासकर वैल्युएशन के लिहाज से मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक्स पर नजर रखें. ब्रोकरेज फर्म ने दमदार फंडामेंटल्स के आधार पर फार्मा सेक्टर की कंपनी Marksans Pharma में खरीदारी (Stock to BUY) की सलाह दी है. इसका लॉन्ग टर्म आउटलुक मजबूत नजर आ रहा है. यह शेयर 150 रुपए के स्तर पर है.
Table of Contents
Marksans Pharma Share Price Target
HDFC Securities ने मजबूत फंडामेंटल के आधार पर Marksans Pharma को अगले 2-3 तिमाही के लिहाज से निवेशकों के लिए चुना है. ब्रोकरेज ने 140-160 रुपए के रेंज में खरीदारी की सलाह दी है. बेस केस का पहला टारगेट 175 रुपए और बुल केस का टारगेट 187 रुपए का दिया है. वर्तमान स्तर से यह करीब 25 फीसदी ज्यादा है. 3 जनवरी को इस फार्मा स्टॉक ने 179 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. वहां से इसमें 15-17% का करेक्शन आया है.
Marksans Pharma Share Price History
मार्कसन्स फार्मा का शेयर 150 रुपए के रेंज में है. 52 वीक का हाई 179 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 3 जनवरी को इस स्टॉक ने यह रिकॉर्ड बनाया था. पिछले 1 साल में इस स्टॉक ने 125 फीसदी, दो साल में 225 फीसदी, तीन साल में 175 फीसदी और पांच साल में 560 फीसदी का रिटर्न दिया है. 2023 में इस स्टॉक ने 2 जनवरी को 58 रुपए का लो बनाया था. 20 जून 2022 को इसने 39 रुपए का लो बनाया था. कोरोना साल में 24 मार्च को इसने 10 रुपए का लो बनाया था.
Marksans Pharma पर क्यों है ब्रोकरेज का भरोसा?
ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी अमेरिका और यूरोप में OTC सेगमेंट और सॉफ्ट जेल प्रोडक्ट्स की तरफ तेजी से बढ़ रही है. FY23 में कंपनी का 74% रेवेन्यू OTC products से आया जो एक साल पहले केवल 59% था. इस सेगमेंट में स्टेबल डिमांड और लो प्राइस इरोजन का बेनिफिट दिख रहा है. ऐसे में कंपनी के मार्जिन्स मजबूत बने रहने की उम्मीद है. कंपनी के 300 से अधिक जेनरिक प्रोडक्ट्स हैं. 34 प्रोडक्ट्स पाइपलाइन में हैं जो अगले दो सालों में लॉन्च किए जाएंगे. यूरोप के अन्य देशों में कंपनी विस्तार पर भी काम कर रही है. वर्तमान में 50 से अधिक देशों में इसका प्रजेंस है.
नवंबर 2022 से ही खरीद की सलाह दे रहा ब्रोकरेज
HDFC Securities ने 25 नवंबर 2022 में इस फार्मा स्टॉक में कवरेज की शुरुआत की थी. उस समय यह शेयर 55 रुपए के स्तर पर था. दो तिमाही के लिए खरीद की सलाह दी गई थी. पहला टारगेट 63 रुपए और दूसरा 67 रुपए का दिया गया था. पिछले 14 महीनों में यह शेयर वहां से करीब 3 गुना बढ़ चुका है. ऐसे में निवेशकों को इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में रखने पर विचार करना चाहिए. किसी तरह का करेक्शन निवेश का नया मौका होगा.
FII, DII का लगातार बढ़ रहा भरोसा
दिसंबर तिमाही के आधार पर DII के पास 4.76% हिस्सेदारी है जो सितंबर तिमाही में 4.02%, जून तिमाही में 3.65% और मार्च 2023 तिमाही में 1.46% थी. FII की हिस्सेदारी दिसंबर तिमाही में 15.55% थी जो सितंबर तिमाही में 15.07%, जून तिमाही में 14.90%, मार्च तिमाही में 15.11% और दिसंबर 2022 में 4.23% थी.
Spandana Sphoorty करेगा कमाल, 46% रिटर्न के लिए ब्रोकरेज ने दिया अग्रेसिव टारगेट
GPT Healthcare IPO में 26 फरवरी तक निवेश का मौका? पूरी डीटेल के साथ जानें ब्रोकरेज की राय
इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी Cyient DLM पर ब्रोकरेज बुलिश, जानिए लॉन्ग टर्म का टारगेट
मल्टीबैगर KPI Green Energy के लिए ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेट, 2 साल में दिया 900% का बंपर रिटर्न
मजबूत रिजल्ट और दमदार आउटलुक के कारण Lumax Auto Share में खरीद की सलाह, जानें टारगेट
दमदार रिजल्ट के बाद NMDC Share के लिए ब्रोकरेज ने 43% बढ़ाया अपना टारगेट
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)