NCC Share Price Target: इन्फ्रा सेक्टर की दिग्गज कंपनी एनसीसी लिमिटेड में शॉर्ट टर्म में कमाई का मौका बन रहा है. यह शेयर 150 रुपए (NCC Share Price Today) के स्तर पर है. इस कंपनी के पास अलग-अलग सेक्टर के कंस्ट्रक्शन से संबंधित एक्सपर्टीज है. कंपनी बिल्डिंग बनाने से लेकर, ट्रांसपोर्टेशन, वाटर एंड एनवायरनमेंट, इलेक्ट्रिकल, इरिगेन, माइनिंग, रेलवे के लिए काम करती है.
Table of Contents
NCC Share Price Target short term
SBI सिक्योरिटीज ने इस शेयर में अगले 3 महीने के लिए खरीदारी की सलाह दी है. 148-150 रुपए के रेंज में खरीदारी करनी है और 165 रुपए का टारगेट दिया गया है. इस शेयर के लिए 52 वीक का हाई 177 रुपए है जो इसने 1 सितंबर 2023 को बनाया था. 52 वीक का लो 66 रुपए है जो इसने 26 सितंबर 2022 को बनाया था. अपने रिकॉर्ड हाई से यह शेयर 27 रुपए करेक्ट हो चुका है. फिर से यह नई तेजी को तैयार है. 145 रुपए के रेंज पर इस स्टॉक का मजबूत सपोर्ट है.
NCC Share Price History
19 सितंबर के आधार पर इस शेयर में एक हफ्ते में 9 फीसदी की गिरावट आई है. तीन महीने में 25 फीसदी, छह महीने में 47 फीसदी, इस साल अब तक 80 फीसदी, एक साल में 115 फीसदी और तीन साल में 360 फीसदी का उछाल आया है.
NCC का ऑर्डर बुक शानदार है
कंपनी का ऑर्डर बुक मजबूत है. FY23 के लिए कंपनी को 25895 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला और सालाना आधार पर इसमें 113 फीसदी की तेजी रही. जून 2023 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 54110 करोड़ रुपए का है. यह सेल्स का 3.3 गुना है. यह मीडियम टर्म में कंपनी के लिए हेल्दी रेवेन्यू विजिबिलिटी को दर्शाता है. FY24 की पहली तिमाही में कंपनी को 8154 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है.
FY24 के लिए कंपनी का ग्रोथ शानदार रहने की उम्मीद
इस फिस्कल में का रेवेन्यू ग्रोथ 17-18 फीसदी रहने का अनुमान है. यह बीते तीन सालों का औसत ग्रोथ CAGR है. इस फिस्कल में कंपनी की योजना 275 करोड़ रुपए के कैपिटल एक्सपेंडिचर का है. कंपनी का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट यूपी जल जीवन वाटर प्रोजेक्ट (UP Jal Jeevan Water Project)है जिसका ऑर्डर 16500 करोड़ रुपए का है.
विदेशी निवेशकों का बढ़ रहा भरोसा
इस कंपनी में विदेशी निवेशकों (FII) की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है. जून तिमाही के आधार पर यह 22.46 फीसदी रहा जो मार्च तिमाही में 19.96 फीसदी, दिसंबर में 15.76 फीसदी और जून 2022 में केवल 9.77 फीसदी था. जून तिमाही में DII की हिस्सेदारी 12.29 फीसदी थी जो मार्च तिमाही में 12.86 फीसदी और जून 2022 तिमाही में 11.3 फीसदी थी.
प्रमोटर्स का प्लेज घटकर जीरो पर आया
प्रमोटर्स का प्लेज अब जीरो. अच्छी बात ये है कि प्रमोटर्स का प्लेज अब जीरो हो गया है. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 22 फीसदी है. जून तिमाही में प्लेजिंग जीरो था. मार्च तिमाही में यह 3.34 फसीदी और जून 2022 तिमाही में 19.05 फीसदी था. नेट आधार पर कंपनी कर्ज मुक्त है.
Indian Bank Share में बन रहा कमाई का मौका, 3 महीने में 15% के दमदार रिटर्न के लिए जानें टारगेट
SIP के लिए Top-5 Small Cap Funds, ₹10 हजार से तैयार हुआ 45 लाख का फंड
How To Pick Best Small Cap Funds और इन फंड्स में कितना निवेश करना चाहिए?
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)