NCC Share Price Target: स्मॉलकैप कंस्ट्रक्शन कंपनी एनसीसी ने दिसंबर तिमाही में दमदार प्रदर्शन किया जिसके बाद ब्रोकरेज इस स्टॉक (Stocks to BUY) को लेकर बुलिश हैं. यह कंपनी पिछले चार दशकों में रोड, बिल्डिंग, ब्रिज, इरिगेशन, माइनिंग समेत कई तरह के बड़े प्रोजेक्ट्स कर चुकी है. इसकी खासियत है कि यह अपने काम को डेडलाइन के भीतर पूरा करती है. PSU और प्राइवेट, दोनों सेक्टर के लिए काम करती है. वर्तमान में शेयर 225 रुपए (NCC Share Price Today) के स्तर पर है. पिछले एक साल में 150% का दमदार रिटर्न दिया है.
Table of Contents
क्या करती है NCC?
कंपनी ने बताया कि इसका कामकाज बिल्डिंग, ट्रांसपोर्टेशन, वाटर एनवायरनमेंट, इलेक्ट्रिकल, इरिगेशन, माइनिंग और रेलवे में फैला हुआ है. 31 दिसंबर 2023 के आधार पर 57440 करोड़ का ऑर्डर बुक है. 11000 से अधिक एंप्लॉयी काम करते हैं. 1992 में यह शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी. रेवेन्यू के लिहाज से यह देश की दूसरी सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी है. पूरे देश में इसका प्रजेंस है. डायवर्सिफाइड बिजनेस मॉडल है. इंडियन ऑयल, अडाणी, RVNL, NHAI, पावरग्रिड, AAI जैसे दिग्गज क्वाइंट लिस्ट हैं.
Click the link for detailed report
Canara Robeco Manufacturing Fund का NFO 1 मार्च तक खुला रहेगा, निवेश से पहले जानें पूरी डीटेल
NCC Q3 Results
Q3 Results की बात करें तो कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 33% उछाल के साथ 5288 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 34% उछाल के साथ 505 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 9.6% रहा. नेट प्रॉफिट 40% उछाल के साथ 221 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट मार्जिन 4.2% रहा. FY24 के 9 महीनों के संयुक्त प्रदर्शन की बात करें तो 35% उछाल के साथ 14441 करोड़ का रेवेन्यू, 22% उछाल के साथ 1218 करोड़ का EBITDA, 90 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 8.5% का एबिटा मार्जिन, 13% ग्रोथ के साथ 472 करोड़ का नेट प्रॉफिट और 3.3% का प्रॉफिट मार्जिन रहा.
NCC पर कर्ज कितना और ऑर्डर बुक कितना बड़ा है?
कंपनी पर कुल 1293 करोड़ रुपए का कर्ज 31 दिसंबर 2023 के आधार पर है. कंपनी का ऑर्डर बुक 57440 करोड़ रुपए का है, जिसमें बिल्डिंग्स को लेकर 23544 करोड़ का ऑर्डर है. FY24 के नौ महीनों में 21239 करोड़ का ऑर्डर इन्फ्लो आया. कंपनी के पास सबसे ज्यादा महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से है. इन राज्यों में 16377 करोड़ और 15155 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का ऑर्डर है.
Click the link for detailed report
Kotak Technology Fund का NFO 26 फरवरी तक खुला रहेगा, निवेश से पहले जानें पूरी डीटेल
NCC Share Price Target
दिसंबर तिमाही के रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज बुलिश हैं. HDFC Securities ने 267 रुपए का टारगेट दिया है. Nuvama ने टारगेट को 194 रुपए से बढ़ाकर 267 रुपए कर दिया है. ICICI Direct ने 275 रुपए, Geojit BNP Paribas ने 261 रुपए, IDBI Capital ने 288 रुपए का टारगेट दिया है. वर्तमान स्तर से यह टारगेट 30% तक ज्यादा है.
100 रुपए के भाव से लगातार खरीद की सलाह
HDFC सिक्योरिटीज ने मजबूत फंडामेंटल के आधार पर खरीद की सलाह दी है और 267 रुपए का टारगेट दिया है. NCC का शेयर जब 100 रुपए पर था तब से खरीद की सलाह है. नवंबर 2023 में यह शेयर जब 150 रुपए पर था तब 183 रुपए का टारगेट दिया था. मार्च 2023 में 137 रुपए का टारगेट दिया था. उस समय यह शेयर 110 रुपए के स्तर पर है. ऐसे में लॉन्ग टर्म के निवेशक NCC शेयर में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर सकते हैं. अगर किसी कारण गिरावट आती है तो उसे पोर्टफोलियो में ADD करते रहें.
NCC Share पर लॉन्ग टर्म के लिए क्यों करें भरोसा?
ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का ऑर्डर बुक दमदार बना हुआ है. अगले 2-3 सालों की रेवेन्यू विजिबिलिटी बनी हुई है. अफोर्डेबल हाउसिंग, जल जीवन मिशन, रोड एंड एक्सप्रेसवे कंस्ट्रक्सन, मेट्रो एंड रेलवे कंस्ट्रक्शन से आने वाले दिनों में बड़े ऑर्डर मिलेंगे. FY24 में मैनेजमेंट को 26000 करोड़ का टोटल ऑर्डर मिलने की उम्मीद कर रहा है. कंपनी नॉन-कोर सब्सिडियरीज को मॉनेटाइज कर रही है. कर्ज को लगातार कम किया जा रहा है. लिक्विडिटी हेल्दी हो रही है. इन उपायों के कारण एग्जीक्यूशन और बेहतर हो रही है.
Click the link for detailed report
Bajaj Finserv Large And Mid Cap Fund के NFO में 20 फरवरी तक मौका, निवेश से पहले जानें पूरी डीटेल
पीयर्स के मुकाबले अट्रैक्टिव वैल्युएशन पर NCC Share
Q3 रिजल्ट के बाद मैनेजमेंट ने कॉन्फ्रेंस कॉल में FY24 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान 20% से बढ़ाकर 30-35% कर दिया है. लॉन्ग टर्म में रेवेन्यू ग्रोथ 15% रहेगा. रॉ मटीरिय की कीमत घट रही है जिससे मार्जिन बेहतर होगी. FY23 रेवेन्यू का 4.3 गुना ऑर्डर बुक है. पीयर्स कंपेरिजन करें तो NCC 24 के प्राइस टू अर्निंग मल्टीपल (P/E) पर है. PNC Infratech 16 के P/E मल्टीपल और IRB Infra 74 के मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है.
Click the link for detailed report
SIP के लिए 4 दमदार Pharma Sectoral Funds, 1 साल में दिया 45% तक रिटर्न
NBCC Share Price History
एनसीसी का शेयर 20 फरवरी के आधार पर 225 रुपए के स्तर पर है. एक हफ्ते में 4 फीसदी, दो हफ्ते में 3 फीसदी, एक महीने में 11 फीसदी, इस साल अब तक 37 फीसदी, तीन महीने में 30 फीसदी, छह महीने में 50 फीसदी, एक साल में 150 फीसदी, दो साल में 250 फीसदी, तीन साल में 155 फीसदी, पांच साल में 170 फीसदी और दस साल में 1450 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी Cyient DLM पर ब्रोकरेज बुलिश, जानिए लॉन्ग टर्म का टारगेट
मल्टीबैगर KPI Green Energy के लिए ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेट, 2 साल में दिया 900% का बंपर रिटर्न
मजबूत रिजल्ट और दमदार आउटलुक के कारण Lumax Auto Share में खरीद की सलाह, जानें टारगेट
दमदार रिजल्ट के बाद NMDC Share के लिए ब्रोकरेज ने 43% बढ़ाया अपना टारगेट
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)